Antivirus क्या है इसके प्रकार और उपयोग | What is Antivirus in hindi

Antivirus क्या है (What is Antivirus in hindi), एंटीवायरस कितने प्रकार के होते हैं, क्या काम करता है, इसका उपयोग क्यों करना चाहिए, एंटीवायरस को बार बार अपडेट क्यों करना चाहिए आदि।

दोस्तों क्या आप एक कंप्यूटर यूजर हैं और आप जानना चाहते हैं Antivirus क्या है और ये कैसे कंप्यूटर को वायरस से बचाता है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होने वाला है।

इस आर्टिकल में मैं आपको एंटीवायरस की पूरी जानकारी बहुत ही आसन भाषा में समझाऊंगा जिसमे आप जानेंगे की Antivirus क्या है (What is Antivirus in hindi), एंटीवायरस कितने प्रकार के होते हैं और ये कैसे काम करता है तथा टॉप 10 एंटीवायरस कौन से है आदि।

दोस्तों एंटीवायरस को समझने से पहले आपको ये समझना जरुरी है की कंप्यूटर वायरस क्या होता है और ये कंप्यूटर को कैसे नुकसान पहुंचता है। कंप्यूटर वायरस छोटे छोटे सॉफ्टवेर प्रोग्राम होता है जो की किसी भी कंप्यूटर में अनचाहे तरीके से प्रवेश कर जाता है और उस कंप्यूटर को कई तरीके से नुकसान पहुंचता है जैसे की कंप्यूटर सिस्टम को स्लो कर देना, Data चोरी करना, फाइल और प्रोग्राम को Corrupt कर देना आदि।

ये भी पढ़ें-

जब किसी कंप्यूटर में वायरस आजाता है तो उस कंप्यूटर को बहुत तरह से नुकशान पहुंचता है, इसलिए कंप्यूटर को शुरक्षित रखने के लिए कंप्यूटर में Antivirus का उपयोग किया जाता है। एंटीवायरस कंप्यूटर को बाहरी वायरस से बचाता ही है तथा कंप्यूटर में जो वायरस पहले से होता है उसे भी बार बार स्कैन करके खोज करता है और उसे डिलीट कर देता है।

ये समझ लीजिये की किसी भी कंप्यूटर को शुरक्षित रखने के लिए उस कंप्यूटर में एंटीवायरस का होना बहुत ही जरुरी होता है। तो चलिए दोस्तों अब मैं आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाता हूँ ही Antivirus क्या है और ये किस प्रकार कंप्यूटर को वायरस से शुरक्षा करता है।      

Antivirus क्या है? (What is Antivirus in hindi)

Antivirus एक यैसा Software Program होता है जो कंप्यूटर को हानिकारक वायरस से प्रोटेक्ट करता है। कंप्यूटर में वायरस को आने से रोकता है तथा कंप्यूटर के सभी फाइल्स और प्रोग्राम्स को बार बार स्कैन करके वायरस को खोजता है और उसे डिलीट करता है।

एंटीवायरस कंप्यूटर को एक सेफ़गार्ड (Safeguard) की तरह शुरक्षा करता है और वायरस तथा मैलवेयर से बचाता है। इसलिए सभी कंप्यूटर में एंटीवायरस का होना आवश्यक है ताकि कंप्यूटर को Computer Worms, Trojan Horse जैसे कई Virus और Malware से शुरक्षित रखता है।

सबसे पहला एंटीवायरस का नाम The Reaper था जिसे क्रीपर (Creeper) वायरस के लिए बनाया गया है।

एंटीवायरस कैसे काम करता है?

एंटीवायरस का अपना एक डेटाबेस होता है जिसमे सभी वायरस की पहचान के लिए एक सिंगनेचर रहता है और इसी डेटाबेस के माध्यम से एंटीवायरस किसी भी वायरस को पहचान करने की कोशिश करता है और कोई भी फाइल्स या प्रोग्राम डेटाबेस में उपस्थित वायरस की डेटा से मिलता है तो उसे ये वायरस के रूप में चिन्हित कर देता है।

जब भी आप स्कैन करते हैं तो एंटीवायरस सभी वायरस को अंकित कर के आपको दिखा देगा और उस वायरस को डिलीट करने में आपका हेल्प करेगा। एंटीवायरस खुद से भी वायरस को खोज करता रहता है और उसे डिलीट करता रहता है साथ ही संक्रमित फाइल्स को रिपेयर भी करता रहता है।  

एंटीवायरस क्या काम करता है?

आपके जानकारी के लिए बता दूं की एंटी वायरस मुख्य रूप से किसी भी कंप्यूटर में तिन तरह के काम करता है जिससे कंप्यूटर में वायरस आने से और कंप्यूटर को संक्रमित होने से बचाता है। तो चलिए जान लेते हैं की एंटीवायरस कैसे काम करता है।  

कंप्यूटर में वायरस को खोजना और उसे डिलीट करना

जिस कंप्यूटर में एंटीवायरस होता है तो वो उस कंप्यूटर की सभी फाइल्स और प्रोग्राम्स को बार बार Scan करके उसमे छुपे वायरस खोजता है और उस वायरस को डिलीट करने का काम करता है।

कंप्यूटर में वायरस को आने से रोकना

अगर आपके कंप्यूटर में एंटीवायरस होता है और आप जब भी इंटरनेट से खुछ Download करते हैं या कोई वायरस संक्रमित वेबसाइट ओपन करते हैं तो ये आपको उस समय अलर्ट करता है और आपके कंप्यूटर में वायरस को आने से बचाता है। 

जब भी आप किसी स्टोरेज डिवाइस के माध्यम से अपने कंप्यूटर में कुछ डालने की कोशिश करते हैं तो एंटीवायरस पहले उस स्टोरेज डिवाइस को scan करता है उसके बाद ही उसे कंप्यूटर में एक्सेस देता है। एंटीवायरस उस डिवाइस से आने वाले फाइल्स के साथ आने वाले वायरस को कंप्यूटर में आने नहीं देता है।

कंप्यूटर में वायरस से संक्रमित फाइल्स को रिपेयर करना

अगर कंप्यूटर में एंटीवायरस होता है तो ये आपके कंप्यूटर में उपस्थित सभी फाइल्स और प्रोग्राम्स को बार बार scan करता रहता है और जो भी फाइल्स या प्रोग्राम वायरस संक्रमित मिलता है उससे वायरस हटा कर उसे रिपेयर करता रहता है।

Top 10 Antivirus Name List in hindi

दोस्तों वैसे तो अभी के समय में जैसे जैसे नए नए नए वायरस का निर्माण होता जा रहा है वैसे वैसे मार्किट में नए नए एंटीवायरस भी आते जा रहा है लेकिन कुछ यैसे एंटीवायरस है जो बहुत ही पोपुलर है क्योंकि इन एंटीवायरस को नए वायरस के अनुसार Update किया जाता है।

तो चलिए मैं आपको यैसे ही Top 10 एंटीवायरस का नाम बताता हूँ जी बहुत ही अच्छी और काफी पोपुलर है जो की आपके कंप्यूटर को काफी हद तक वायरस से प्रोटेक्ट कर सकता है।  

  • अवास्ट (Avast Premier)
  • ए वि जी अल्टीमेट (AVG Ultimate)
  • अविरा (Avira)
  • बाईट डिफेंडर एंटीवायरस प्लस (Bit-defender Antivirus Plus)
  • कस्पेर्स स्काई टोटल सिक्यूरिटी (Kaspersky Total Security)
  • एम् कैफ़ी टोटल प्रोटेक्शन (McAfee Total Protection)
  • विंडोज डिफेंडर (Windows Defender)
  • क्विक हिल टोटल सिक्यूरिटी (Quick heal Total Security)
  • नॉर्टन सिक्यूरिटी स्टैण्डर्ड (Norton Security Standard)
  • पांडा एंटीवायरस (Panda Antivirus)

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Anitivirus के बारे में पूरी जानकारी मिला और इस आर्टिकल को शुरू से अंत पढने के बाद आपके मन में एंटीवायरस को रिलेटेड जो प्रश्न होगा उसका जवाब मिल गया होगा। अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों केसाथ अवश्य शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके।

इस आर्टिकल में आपने जाना की Antivirus क्या है (What is Antivirus in hindi) और एंटीवायरस के प्रकार क्या है, काम क्या है, कंप्यूटर में एंटीवायरस का होना क्यों महत्वपूर्ण है, एंटीवायरस को अपडेट क्यों करना चाहिए आदि।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल में Antivirus क्या है की पूरी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फीर भी आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ भी छुट गया है या कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताइए, मैं उसे उसे तुरंत अपडेट करने की कोशिश करूँगा।

इस जानकारी को पढने के बाद आपके मन में Antivirus क्या है से रिलेटेड कोई प्रश्न आया हो या फीर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है या फिर मेरे इस ब्लॉग के Contact us Page में जाकर मुझे संपर्क कर सकते हैं मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

ये जानकारी भी पढ़े –

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment