Application Software क्या है और कितने प्रकार के होते हैं | What is Application Software in hindi

Application Software क्या है (What is Application Software in hindi), Application Software के कार्य, प्रकार, उपयोग, परिभाषा, विशेषता और उपयोग आदि।

दोस्तों आज के समय हम सब कंप्यूटर और मोबाइल तो डेली उपयोग करते हैं जिसमे बहुत सारे App होता है उसे भी डेली उपयोग कई कार्य करते हैं। आपको पता होगा की Application Software को ही शॉर्ट में App कहा जाता है। लेकिन क्या पता है की Application Software क्या है और कितने प्रकार के होते हैं।

अगर आपको नहीं पता है की Application Software क्या है या Application Software की पूरी जानकारी क्या है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक अवश्य पढ़े।

इस आर्टिकल में मैं आपको Application Software की पूरी जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Application Software क्या है (What is Application Software in hindi), Application Software कितने प्रकार के होते हैं, Application Software की कार्य क्या है, परिभाषा क्या है, विशेषता क्या है और उपयोग क्या है आदि।

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों से मिल कर बनता है, किसी के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहो होता है। हार्डवेयर को निर्माण करता है तो सॉफ्टवेयर उस कंप्यूटर में जान डालर कार्य करने लायक बनाता है।

ये जानकारी भी पढ़ें

आज हम Application Software के बारे में जानेंगे जो की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक प्रकार होता है और किसी भी कार्य को पूरा करने में इसका महत्व होता है। तो चलिय अब हम जान लेते हैं की Application Software क्या है और इसकी पूरी जानकारी क्या है?

Application Software क्या है? (What is Application Software in hindi)

Application Software बहुत सारे प्रोगामो का समूह होता है जिसे किसी विशेष कार्य को करने के लिए तैयार किया जाता है। इस Software को किसी व्यक्ति, संस्थान या कार्य के आवश्यकता अनुसार Develop किया जाता है।

Application software क्या है
Application_Software_kya_hai

अर्थात अलग अलग कार्य को करने के लिए अलग अलग Application Software को बनाया जाता है और उपयोग किया जाता है। जैसे की Educational Software, Word Processing, Designing Software, Social Media Software, Video Player Software और Gaming Software आदि।

Application Software के द्वारा यूजर और सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिच समन्वय स्थापित किया जाता है जिससे यूजर सिस्टम में किसी कार्य को पूरा कर पाता है। यह सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा बनाये गए पृष्टभूमि पर ही कार्य करता है।

किसी भी Application Software को किसी विशेष Operating System को ध्यान में रख कर ही Develop किया जाता है। जैसे की MS Office को Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है जिसे Linux ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

Application Software कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Application Software in hindi)

Application Software दो प्रकार के होते हैं जो की पहला विशेषीकृत एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Customized Application Software) औरदूसरा सामान्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (General Application Software) होता है।

विशेषीकृत एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Customized Application Software)

इस सॉफ्टवेयर को यूजर की किसी विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर Develop किया जाता है तथा किसी अन्य यूजर के उपयोग के लिए ये सॉफ्टवेयर नहीं होता है और इस सॉफ्टवेयर के द्वारा कोई दूसरा कार्य भी नहीं किया जा सकता है।

उदहारण के लिए :

  • रेलवे आरक्षण के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर
  • वायुयान कंट्रोल करने के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर
  • Satellite कंट्रोल करने के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर
  • मौसम विश्लेषण के लिए बनाया गया सॉफ्टवेयर

सामान्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (General Application Software)

ये सॉफ्टवेयर भी किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए ही बनाया जाता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर को आम यूजर भी उपयोग कर सकते हैं जरुरत के हिसाब से इसका फायदा ले सकते हैं। जैसे MS Excel, MS Word, Photoshop, Media Player, Social Media App, Gaming Software आदि।

दोस्तों आपके जानकरी के लिए बता दूँ की सामान्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (General Application Software) भी कई प्रकार के होते हैं जिसे अलग अलग कार्य के लिए लिए Develop किया गया है।

उदहारण के लिए:

  • वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर Word Processing Software)
  • स्प्रेड शीत सॉफ्टवेयर (Spread Sheet Software)
  • प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर (Presentation Software)
  • डेटाबेस सॉफ्टवेयर (Database Software)
  • एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (Accounting Software)
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर (Desktop Publishing Software)
  • ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर (Graphics Designing Software)
  • नेट ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर (Net Browsing Software)
  • कैड सॉफ्टवेयर (CAD Software)
  • डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर (Development Software)
  • गेमिंग सॉफ्टवेयर (Gaming Software)
  • एजुकेशनल सॉफ्टवेयर (Educational Software)
  • सोशल मीडिया सॉफ्टवेयर (Social Media Software)
  • मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर (Media Player Software)

Application Software के कार्य क्या होता है?

Application Software का कार्य यूजर के द्वारा किये जाने वाले विशेष कार्य को आसान बनाना होता है जिससे यूजर किसी भी कार्य को सही तरीके से कम समय में पूरा कर सके। किसी भी Application Software को इस तरह से बनाया जाता ताकि वो यूजर फ्रेंडली हो और यूजर उसे आसानी से उपयोग करके कार्य कर सके। 

Application Software की उपयोग क्या है?

ऊपर दिए गए जानकारी को पढ़ कर आपको पता लग ही गया होगा की Application Software की उपयोग क्या है। Application Software का उपयोग किसी विशेष कार्य को आसानी से और कम समय में पूरा करने के लिए किया जाता है जिससे किसी भी कार्य को बहुत आसानी से किया जा सके।

सभी Application Software में एक ही कार्य नहीं किया जा सकता है, अलग अलग Application Software का उपयोग अलग अलग कार्य को पूरा करने के लिए किया जाता है।

उदहारण के लिए

  • स्प्रेड शीत एप्लीकेशन का उपयोग डेटा एंट्री और दत को मैनेज करने के लिए किया जाता है।
  • Word Processing एप्लीकेशन का उपयोग डॉक्यूमेंट बनाने तथा उसे एडिट और प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
  • Gaming एप्लीकेशन का उपयोग game खेलने के लिए किया जाता है।
  • Social media एप्लीकेशन का उपयोग Massage और data शेयर करने के लिए किया जाता है।
  • Graphics Designing एप्लीकेशन का उपयोग Photo और Graph डिजाईन करने के लिए किये जाते हैं।
  • Development एप्लीकेशन का उपयोग सॉफ्टवेयर और कोडिंग के लिए किया जाता है।

Application Software की विशेषता क्या है?

वैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का बहुत सारे विशेषताएं हैं लेकिन मैं आपको कुछ खाश विशेषताओ के बारे में निम्नलिखित में पॉइंट्स में बता हूँ।

  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के द्वारा यूजर के कार्य को आसान बनाया जाता है और कम समय में कार्य को पूरा किया जाता है।
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूजर फ्रेंडली बनाया जाता है जिससे यूजर को इसे उपयोग करने में बहुत कम कठनाई आता है और न्यू यूजर आसानी से इसे समझ जाता है।

Application Software उपयोग करने के नुकसान?

Application Software की फायदे और नुकसान निर्भर करते हैं आपके उपयोग करने की तरीके पर  इसे किस प्रकार उयोग करते हैं,फिर चलिए मैं आपको Application Software की कुछ नुकसान के बारे में जानकारी दे देता हूँ।

  • बहुत सारे Application Software online work करता है जिसे उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट की आवयश्कता परता है।
  • Application Software को उपयोग करने के लिए उसे पहले Download करके Install करना परता है जिसके लिए भी इंटरनेट की आवयश्कता परता है।
  • Application Software डाउनलोड करने पर आपके डिवाइस का Space भी खाता है।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज क इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको Application Software की पूरी जानकारी मिल गया होगा जिसमे आपने जाना की Application Software क्या है (What is Application Software in hindi), Application Software के प्रकार, कार्य, परिभाषा, विशेषता और उपयोग क्या है आदि।

अगर इस आर्टिकल में Application Software क्या है के बारे में दिए गए जानकारी आपको अच्छा लगा और आपको लगता है की ये जानकारी उपयोगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य कीजिये ताकि उन्हें भी Application Software की सही जानकारी मिल सके।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल में Application Software क्या है की पूरी जानकारी बिलकुल सही सही और सरल भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ छुट गया है या कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताइए, मैं उसे तुरंत Update करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Application Software क्या है को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आप मुझसे कंप्यूटर के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस Blog के Contact Us page में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं, मैं आपके प्रश्न का जवाब देने में ख़ुशी अनुभव करूँगा।

ये जानकारी भी पढ़े

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment