Artificial Intelligence (AI) क्या है कार्य उपयोग और महत्व

क्या आप जानना चाहते हैं की Artificial Intelligence kya hai या फीर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लास्ट तक अवश्य पढ़े।  

Artificial Intelligence kya hai के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं, तो बेफिक्र रहिए क्योंकि यहां हम बात करने वाले हैं Artificial Intelligence के सभी जानकारी बारे में।

जैसे की Artificial Intelligence kya hai, Artificial Intelligence का भविष्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग और ये भी जानेगे की Artificial Intelligence से क्या लाभ और हानि होती है?

Artificial Intelligence की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। Technology के क्षेत्र में आज के समय में कई ऐसी मशीनें बन चुकी है जो इंसानों की तरह सोचने और समझने की क्षमता रखता है।

हम अपने दिन भर के काम में जिन मशीनों का उपयोग करते हैं उस में अधिकतर Machines हमारी मदद से ही काम करती है। यानी कि हमें उसमें Efforts लगाने पड़ते हैं तभी वह response करती है।

लेकिन‌ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से Automatic तरीके से काम करने वाली Machines भी बनाई जा चुकी है जिसके वजह से ही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धि) डिमांड में है।

Artificial Intelligence kya hai
Artificial_intelligence_kya_hai_hindi
Table Of Contents Hide

Artificial Intelligence क्या है? | What is Artificial Intelligence in hindi?

Artificial Intelligence एक ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल इंसानी बुद्धि का अनुकरण करने के लिए, और इंसानों की तरह सोचने और उनके कार्यों की नकल करने के लिए प्रोग्रामिंग किए जाते हैं।

यह प्रोग्राम किसी भी मशीनों में लागू किए जा सकते हैं जो सीखने और समस्याओं को सुलझाने जैसे लक्षणों में काम आ सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की तरह बेहतर आउटपुट देते हैं।

जब एक कंप्यूटर या मशीन को इस तरह से बनाया जाता है की वो इन्शान की अक्लमंदी की भांति कार्य कर सके तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है।

अर्थात जब एक मशीन में इस विशेष प्रकार के program सेट किया जाता हैं जिससे की वो एक मनुष्य की तरह कार्य सके और सोच सके तो उसे AI कहा जाता है।

जिस प्रकार मनुष्य की अंदर एक शक्ति होता है जिससे वो किसी चीज को देख कर के, किसी चीज को कुछ सुन कर के और किसी चीज को कुछ छू कर के ये सोच सकता है की उस चीज के साथ कैसा व्यव्हार करना चाहिए।

उसी प्रकार से कंप्यूटर यंत्र के अंदर भी एक तरह का intelligence develop कराया जाता है या शक्ति डाला जाता है जिसके द्वारा कंप्यूटर सिस्टम उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार मनुष्य का दिमाग कार्य करता है।

AI की फुलफॉर्म | AI full form in Hindi

AI full form in Hindi की बात करे तो AI की फुलफॉर्म Artificial Intelligence है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब क्या होता है? Artificial Intelligence meaning in hindi?

Artificial Intelligence (AI) का हिंदी में मतलब कृत्रिम बुद्धि होता है। यहाँ कृत्रिम का मतलब बनाबटी या किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया हुआ होता है और बुद्धि का मतलब क्षमता या शक्ति होता है।

AI कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो यैसे मशीन को बना रहा है जो बिलकुल मनुष्य की भांति सोच सके और कार्य कर सके।

Artificial Intelligence (AI) कैसे काम करता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि यह किसी भी industry का संचालन बड़ी ही आसानी से कर सकता है और कई मामलों में तो यह इंसानों से भी बेहतर काम कर सकते हैं।

यह विशेष तौर पर तब बेहतर सहायक होते हैं, जब किसी भी industry में दस्तावेजों का विश्लेषण या उनके file को copy करना या फिर उनके कार्यों मे विस्तार करने की जरूरत पड़ती हो।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले उपकरण कई मामलों में काम जल्दी और कम गलतियों के साथ पूरे करते हैं। AI की क्षमता ने कई industries के लिए व्यवसायिक अवसर तैयार किए हैं।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस में मशीन learning के नाम से भी जाना जाता और मशीन learning भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का एक हिंसा है।

ये सिस्टम को अपने अनुभब से अपने आप ही Learn करने और improve करने की क्षमता देता है। इसका प्राथमिक महत्व ये है की इसमें कंप्यूटर को इन्शान बिना ही सिखने की अनुमति देता है।

मशीन leraning का कार्य कंप्यूटर programs के development पर Focos करना होता है जिससे data को एक्सेस कर सके और उसमे अपने आप सिख सके।

जिस प्रकार मनुष्य अपने अनुभब से अपनी क्षमता को बेहतर कर सकता है, उसी प्रकार AI भी अपने अंदर सेट किये गए programs के द्वारा सिखने का काम कर सकता है।

AI और मशीन learning के लिए अभी के समय में सबसे ज्यादा Python programming language का ही उपयोग किया जा रहा है।

AI की शुरुआत किसने की थी?

1995 ईo में जॉन मैकार्थी नाम का एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट ने समसे पहले AI शब्द का इस्तेमाल किया था। इस technology के बारे में जॉन मेकर्था ने ही सबसे पहले सन 1956 में एक कांफ्रेंस में बताया था इसलिए उन्हें ही father of AI कहा जाता है।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का भविष्य | Future of Artificial Intelligence

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू बन गया है। यह यह विशेष रूप से IT Sectors पर भी लागू होते हैं क्योंकि यह उनके कामों में काफी सहायक होते हैं और उनके कार्यों को भी आसान बनाती है।

इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल वर्तमान समय में सभी करते हैं खासकर खुफिया एजेंसियों से लेकर चेहरे और भाषा की पहचान करने वाले सभी सेक्टर। हर जगह इसका इस्तेमाल कार्य का विश्लेषण, विस्तार और काम को आसान बनाने में किया जा रहा हैं।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रकार | Types of Artificial Intelligence

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सभी प्रकार‌ एक समान नहीं होते हैं बल्कि कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दूसरों की तुलना में ज्यादा Advance होते हैं। विज्ञान के वर्गीकरण के अनुसार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस System के चार प्रमुख प्रकार माने गए हैं।

  • Reactive artificial intelligence.
  • Limited memory artificial intelligence.
  • Artificial intelligence of mind principle.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग | Use of Artificial Intelligence

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उपयोग से Digital दुनिया में कई परिवर्तन हुए हैं, और IT sectors ने कई तरह की चुनौतियों को इसकी मदद से आसान बनाया है।

Artificial Intelligence System ने समस्या को सुलझाने और उन्हें अनुकूलित करने में नई तरीके की प्रगति को जन्म दिया है। मुख्य कारको के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस निम्नलिखित है।

Increase security system

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की वजह से व्यक्तिगत, वित्तीय तथा किसी भी तरह के secrets Data को सुरक्षित रखने में मदद मिली है। public sectors तथा private sectors में बड़ी तादाद में ग्राहकों के स्ट्रैटेजिक डाटा को सुरक्षित रखने की जरूरत होती है।

वर्तमान समय में coding और advance algorithms के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन सभी प्रणालियों के अंदर एक सुरक्षित परत बनाकर उन्हें बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है।

Increase coding production

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से कोडिंग के उत्पादन में भी काफी बढ़त हासिल हुई है। खासकर जब इसकी मदद से किसी भी प्रोग्राम यह software में बग का पता लगाना हो यह उसमें coding किए जाने की जरूरत पड़ती हो।

जब coding की बात आती है तो सुझाव प्रदान करने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कुछ रूपों को विकसित किया जाता है, जो उत्पादकता को बढ़ाने में और software developers के लिए एक better और bug-free कोड प्रदान करने में सहायता करता है।

Increase Automation

Artificial Intelligence System की वजह से एक बड़ा लाभ यह भी मिला है कि अब किसी भी लेगवर्क को बिना किसी के इंसानी हस्तक्षेप के भी हासिल किए जा सकते हैं। इसकी मदद से IT विभागों को कामों के संचालन और उनकी लागत में मदद मिली हैं।

यह इंसानों के मुकाबले काम करने में कम वक्त लेती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के Algorithms किसी भी output की गलतियों को आसानी से पकड़ लेती है और उनका सुधार भी करती हैं।

Better Quality Assurance

AI (Artificial Intelligence) कार्यप्रणाली Software engineers को खास तौर पर किसी भी प्रोग्राम के इस्तेमाल के दौरान विभिन्न प्रकार के Bug और System Issue ठीक करने के लिए और उसके developments के दौरान स्वचालित रूप से समायोजित करने के लिए सही टूल्स का इस्तेमाल करती हैं।

इस प्रक्रिया में Better Quality Assurance जो किसी भी कंपनी का एक बड़ा हिस्सा होती है उसे सुनिश्चित करने के लिए सही उपकरणों का उपयोग किए जाते हैं जिसमें Artificial Intelligence और उसके तकनीक का इस्तेमाल होता है।

Artificial Intelligence Application in hindi

पिछले कई सालों में, कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग कंप्यूटर के व्यावसायिक रूप को सफल बनाने में हुई है। यह पूरी तरह से हमारे दैनिक जीवन का विशेष अंग बन गई है।

इसका का सबसे ज्यादा इस्तेमाल google search engine में किया जाता है, यह पूरी तरह से ऑनलाइन दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को प्रदर्शित करता है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Netflix, YouTube, Amazon, Flipkart द्वारा इसी Artificial Intelligence programming के जरिए ही कस्टमर को recommendation दिखाए जाते हैं और ट्रैफिक भी हासिल किया जाता है।

सिरी और अलेक्सा जैसे डिवाइस इसी कृत्रिम बुद्धि से संबंधित है जिसके प्रोग्रामिंग हमें हमारी मनचाही जानकारियां देती हैं। इसके अलावा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल drones तथा cars में navigation’s के लिए किए जाते हैं।

Microsoft तथा google इसका इस्तेमाल translations में भी करती है। कंपनियों द्वारा बनाए गए smartphones मे यह प्रोग्राम Face reorganization, sensors और finger prints आदि को पहचाने जाने के लिए भी किए जाते हैं।

Facebook, Instagram और TikTok जैसे एप्लीकेशन में इस Artificial Intelligence Programming का इस्तेमाल फिल्टर करने के लिए किए जाते हैं।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के लाभ | Benefits of Artificial Intelligence

Artificial Intelligence के फायदे काफी सारे हैं जो कि नीचे दिए गए है।

  • आज की Powerful Artificial Intelligence की सहायता से एक्स-रे रीडिंग ( X-Ray Reading) जैसे कई काम काफी ज्यादा आसान हो गए हैं।
  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर में Error और Defect items पाने की chances काफी ज्यादा काम है।
  • कठिन से कठिन Programs और software को समझने में आसानी होती है।
  • मनुष्य की तुलना में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से कार्य शीघ्रता और without error पूरा होता है।
  • Engineering और medical sectors को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से काफी मुनाफा और विकसित किया जा सकता है।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के हानियां | Disadvantages of Artificial Intelligence

Artificial Intelligence या फिर यूं कहें AI के जितने ज्यादा लाभ और फायदे हैं उतनी इसकी हानियां भी है।

  • आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के चलते बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है।
  • कभी-कभी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से Production Level में काफी बड़ी हानि हो सकती है।
  • Future में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की वजह से Robots की अधिकता होगी जो कि मानव जीवन पर हावी हो सकता है।

Artificial Intelligence का प्रभाव

आंकड़ों के अनुसार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का बाजार 2026 तक $200 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

बताया यह भी जा रहा है कि साल 2023 तक Artificial Intelligence System पर आने वाली वैश्विक खर्च $60 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी। जबकि 76% इंटरप्राइजेज ऐप Artificial Intelligence Technique का इस्तेमाल करेगी।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस लगभग हर उद्योग के लिए काफी जरूरी साबित हुई है जिसमें IT Sectors पहले स्थान पर आते हैं।

Artificial intelligence Self-awareness in hindi

खुद के awareness के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के अंतर्गत आने वाले कुछ Important points निम्नलिखित है –

Reactive Artificial intelligence

यह Artificial intelligence का सबसे बुनियादी प्रकार मना जाता है। रिएक्टिव (AI) में, अनुमानित आउटपुट हासिल करने के लिए उनमें  programming के जरिए इनपुट्स डाले जाते हैं ताकि वह हर परिस्थिति में बेहतर प्रतिक्रिया और परिणाम दे सके।

यह प्रोग्राम ज्यादातर learning और images बनाने में सक्षम होते हैं। यह स्वाभाविक तौर पर किसी भी चीज को सुधार करने के लिए तैयार किए जाते है और दरअसल इसी  आधार पर ही वैज्ञानिकों ने और भी दूसरे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को विकसित किया है।

LM (AI)

LM Artificial intelligence दरअसल अतीत की क्रियाओं को access करके उन्हीं data के आधार पर Preemotional intelligence का निर्माण करता है। इस प्रकार के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ज्यादातर अनुमान लगाने और मुश्किल कार्यों को classify करने के लिए किए जाते हैं। इस का इस्तेमाल वर्तमान समय में गाड़ियों की गति तथा दिशा का निरीक्षण करने के लिए इस्तेमाल होते हैं,और यह Vehicles Industries मे इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे व्यापक प्रकार है।

 AIMP

कृत्रिम बुद्धि का यह प्रकार खासकर Robots के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, जिसमें प्रोग्रामिंग के जरिए robots को सार्थक बातचीत करने के लिए तैयार किए जाते हैं और यह इंसानों की तरह ही वास्तविक दिखाई देते हैं।

इस प्रकार के Artificial intelligence के मदद से मशीनें सही निर्णय लेने की क्षमता हासिल कर लेती है और भावनाओं को समझने और उन्हें याद रखने में भी सक्षम होती है, और उसी भावनाओं के आधार पर ही वह किसी भी Behavior को समझ कर उनके साथ बातचीत कर सकती है।

विदेशों में इसी प्रोग्राम के जरिए कई robots बनाए गए। Brazil द्वारा बनाए Robot चेहरों के भावनाओं को पढ़ सकता है वही Hong Kong के बनाए गए Robot सोफिया (Sofia)” चेहरों की पहचान कर सकता है और चेहरों की भाव के आधार पर इंसानों से बात कर सकती है और उनकी बातों का जवाब भी दे सकती है।

AISA

AISA, Artificial intelligence का सबसे Advance प्रोग्राम होता है। इसके जरिए मशीने अपनी भावनाओं को समझने के साथ-साथ आसपास के लोगों की भावनाओं को भी समझती है और यह इंसान के बुद्धि और माइंड को समझने की भी क्षमता रखती है।

इस तरह के कृत्रिम बुद्धि में इच्छाएं जरूरत और भावनाएं भी मौजूद होती है। इस प्रकार के कृत्रिम बुद्धि वाली मशीने आंतरिक भावनाये तथा मानसिक अवस्थाओं का पता खुद ही लगा लेती है।

FAQ – Artificial Intelligence के बारे में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न-

Q – आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से आप क्या समझते हैं?

Ans – Artificial Intelligence एक यैसी मशीन होती है जिसमे इन्शानो की तरह सोचने, समझने और कार्य करने की programming किया गया होता।

Q – AI से आप क्या समझते हैं?

Ans – AI एक short name है Artificial Intelligence का या फीर ये कहे की कृत्रिम बुद्धि को short में AI कहा जाता है।

Q – Artificial Intelligence को हिंदी में क्या कहा जाता है?

Ans – Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहा जाता है।

Q – आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का जनक कौन है?

Ans – आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का जनक ग्रेगर जॉन मेंडल है।

Q – AI ka full form के है?

Ans – AI का full form Artificial Intelligence होता है।

Conclusion / निष्कर्ष-

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल Artificial Intelligence kya hai में आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की पूरी जानकारी मिल गया होगा। मुझे लगता इस लेख को यहाँ तक पढने के बाद आपके मन में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में जो भी सवाल होगा उसका ज़वाब मिल गया होगा और आपको किसी दुसरे जगह से जानकारी लेने की आवयश्कता नहीं परेगा।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल में सभी Artificial Intelligence की सभी जानकरी सही सही और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताईये, मैं उसे update करने की कोशिश अवश्य करूँगा।

इस जानकारी को पढने के बाद आपके मन में Artificial Intelligence से जुरे कोई प्रश्न आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मेरे इस Blog के Contact Us page में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते है। इस लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।

ये जानकारी भी पढ़े –

Metaverse क्या है? मेतावर्स की पूरी जानकारी

Blockchain technology क्या है?

Web 3.0 क्या है इसकी पूरी जानकारी

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment