Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare)

Blogging kaise kare, Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare), Blogging क्यों शुरू करना चाहिए, Blogging kyon shuru kare, how to start blogging in hindi, how to start a blog and make money

क्या आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की अपना Blog कैसे शुरू करे या Blogging कैसे शुरू करे तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े।

अगर आपको blogging में interest है और आप अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे को पढने के बाद आप अपना खुद से blog बनाकर blogging कर सकते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare) में मैं आपको Blog और Blogging की पूरी जानकारी दूंगा जिसे पढने के बाद आपके मन में आने वाले Blog और Blogging से related सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।

मैं लगभग 2018 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और मेरे ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक भी आरहा है। मैं हर दिन अपने Blog को बेहतर बनाने के लिए और blogging को बेहतर ढंग से करने के लिए Blog और Blogging के बारे में advance technique का खोज करता रहता हूँ।

मेरे पास Blog और Blogging की जो भी जानकारी होता है और जितना मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी मिल पाता है उसे मैं अपने इस ब्लॉग पर पोस्ट के द्वारा आप लोगो से शेयर करता हूँ ताकि मेरे पास जो भी जानकारी है वो सभी लोगो को काम आ सके जिससे और भी Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare) के बारे में जन सके और वो अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सके।

इसलिए अगर आप इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare) को शुरू से लेकर अंत तक सही से पढेंगे तो मुझ्रे उमीद है की आपको Blog या Blogging shuru करने की सही जानकारी और Guidance मिल पायेगा।

तो चलिए अब हम इस जान लेते हैं की Blog kaise shuru kare या Blogging कैसे शुरू करे लेकिन इससे पहले हम थोरा संक्षेप में ये जान लेते है की Blog क्या होता है और Blogging क्या होता है।

Table Of Contents Hide

Blog क्या होता है?

Blog एक यैसा platform होता है जहाँ बहुत सारे जानकारी स्टोर रहता है और user अपने क्वेरी के अनुसार वहां जानकर जानकारी पढता है। अर्थात Blog एक यैसा माध्यम होता है जो यूजर को जानकारी provide कराता है जिससे ब्लॉग पर कोई भी यूजर जाकर जानकारी पढ़ सकता है।  

आप जो भी Query Google Chrome या किसी दुसरे Browser पर सर्च करते हैं और आपके सामने results page खुल जाता है जिसमे आपके द्वारा सर्च किये गए query की बहुत सारे results दिखाए देते हैं, फीर आप उस रिजल्ट पेज में से किसी रिजल्ट पर click करके जो जानकारी पढ़ते हैं वो किसी Blog या website का होता है।

रिजल्ट के रूप में दिखाई देने वाले ज़्यादातर जानकारी किसी Blog का ही होता है और अगर वो जानकारी किसी वेबसाइट की भी होता है तो वो भी उस वेबसाइट में ब्लॉग category के अंदर लिखा जाता है या रखा रहता है।

दोस्तों मुझे लगता है की अब आपको इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे को सही से समझ में आगया होगा की Blog क्या होता है या ब्लॉग किसे कहा जाता है। अगर आपको सही से समझ में आ गया की ब्लॉग क्या होता है तो अब आपको ये समझना आसान होगा की Blogging क्या होता है?

Blogging क्या होता है?

ब्लॉग पर जो भी जानकारी दिया गया रहता है उसे पहले किसी के द्वारा लिखा जाता है और फीर उस जानकारी को सही से ऑप्टिमाइज़ करके ब्लॉग पर पब्लिश किया जाता है, इस प्रक्रिया को ही blogging कहा जाता है।

किसी भी जानकारी को लिखकर अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करके ब्लॉग पर पोस्ट किया जाता है और इसके बाद वो जानकारी यूजर के द्वारा सर्च करने पर यूजर को दिखाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है और जो इस प्रक्रिया को करते हैं उसे Blogger कहा जाता है।

मुझे लगता है की अब आपको पता चल गया होगा की Blog या Blogging शुरू करने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए अब इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे बिना देर किये अब हम step by step जान लेते हैं की Blog या ब्लॉग्गिंग क्यों शुरू करना चाहिए।

Blogging क्यों शुरू करना चाहिए?

दोस्तों अगर आप ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए की आप ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग क्यों शुरू करना चाहते हैं। अगर आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने की कारण पता होगा तो ही आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

अगर आपके माइंड में ब्लॉग्गिंग शुरू करने की बजह नहीं होगा तो आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने के कुछ ही दिनों के बाद बोर होकर या demotivate होकर ब्लॉग्गिंग को छोर देंगे। क्योंकि ब्लॉग्गिंग में success होने में time लगता है जिसके लिए आपको धैर्य रखना परेगा और एक Consistently के साथ आपको ब्लॉग्गिंग करते रहना परेगा। ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग शुरू करने का कई कारण होता है जैसे की-

  1. ब्लॉग्गिंग में अपना Carrier बनाना।
  2. online काम करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना जो की ज्यादातर blogger का यही टारगेट होता है।
  3. study के साथ part time ब्लॉग्गिंग करना जिससे आप अपने लिए कुछ पैसे कमा सके।
  4. शोक के लिए ब्लॉग्गिंग करना जिससे आप लोगो तक अपना बात या अपना थिंकिंग पहुंचा सके। 

आप अगर ब्लॉग्गिंग करके online पैसे कमाना चाहते हैं तो ये आपका बहुत अच्छा सोच है। अभी के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग करके घर बैठ अनगिनत पैसे कमा रहे हैं और आप भी ब्लॉग्गिंग करके अनगिनत पैसे कम सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आप खुद मालिक होते हैं खुद बॉस होते हैं जिससे आपको job की तरह किसी के अंदर रह कर काम नहीं करना परेगा और नहीं आपको ब्लॉग्गिंग में कोई time table सेट करना परेगा की आपको job की तरह 9 से 5 काम ही करना है।

आप ब्लॉग्गिंग को अपने हिसाब से जैसे चाहे कर सकते हैं लेकिन इस बात भी ध्यान रखना परेगा की आपको ब्लॉग्गिंग में success पाने के लिए एक Consistently के साथ लगातार काम करते रहना परेगा तभी आप successful blogger बन पाएंगे।

ये नहीं की आप अपने ब्लॉग में आज चार पोस्ट कर दिए, कल एक किया और फिर चार दिन कोई पोस्ट किया नहीं। इस तरह आपको नहीं करना है आपको Consistently को फोलो करके हर दिन पोस्ट करना है।

दोस्तों मुझे लगता है की अब आपको समझ में आया होगा की आपको अपना ब्लॉग क्यों शुरू करना चाहिए या ब्लॉग्गिंग क्यों शुरू करना चाहिए। तो चलिए अब हम जान लेते हैं की Blogging कैसे शुरू करे?

Blogging kaise shuru kare how to start a blog
Blogging कैसे शुरू करे (Blogging_kaise_shuru_kare)

Blogging कैसे शुरू करे? (How to start a blog Step by Step Complete Guide)

दोस्तों आप जानना चाहते हैं की Blogging कैसे शुरू करे और अगर आप अपना Blog बनाकर Blogging शुरू करना चाहते हैं और ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपका बहुत अच्छा विचार है।

Blog या Blogging शुरू करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जान लेना चाहिए जोकी ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए और लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग करने के लिए ये सब मूल्य मंत्र है। तो चलिए अब हम जान लेते हैं की ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए किन किन चीजों की आव्यस्कता परेगा।

  1. Blogging की भाषा का चयन करे (Blogging language selection)
  2. Blogging की टॉपिक (Niches) चयन करे (Blogging niches selection)
  3. Blogging प्लेटफार्म का चयन करे (Blogging platform selection)
  4. Domain नाम का चयन करे (Domain name selection)
  5. Web Hosting का चयन करे (web hosting selection)
  6. WordPress install करना (Install WordPress)
  7. Blog Design और Customize करे (Blog Design and Customization)
  8. अपने ब्लॉग का Page Create करें?
  9. Blog post लिखना शुरू करे (Write SEO Friendly blog post)
  10. Blog की Traffic बढाए (Increase Blog Traffic)
  11. Blog को monetize करे (Blog Monetization)

चलिए अब हम इस आर्टिकल Blogging कैसे शुरू करे में आगे Blogging शुरू करने की Step by step processing को विस्तार से समझ लेते हैं।

1. Blogging की भाषा का चयन करे (Blogging language selection)

दोस्तों आप चाहे तो किसी भी भाषा में ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं ब्लॉग्गिंग लिए कोई specific भाषा नहीं है। आप अपने क्षमता और टैलेंट के अनुसार किसी भी भाषा को चूज करके ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

देखा जाये तो पूरी दुनिया में ज़्यादातर दो ही भाषा को सबसे ज्यादा समझा जाता है या बोला जाता है जो की है पहला English और दूसरा हिंदी। इसलिए आप कोशिश कीजिये की आप English या हिंदी भाषा में ही ब्लॉग बनाइये और ब्लॉग्गिंग कीजिये।

आप अपने मर्जी से और अपने क्षमता के अनुसार ब्लॉग्गिंग की भाषा को चयन कीजिये और उस पर सही से काम करना शुरू कर दीजिये। जिस भी में आप अच्छे से लिख सकते हैं और लोगो को समझा सकते हैं आप उसी भाषा में ब्लॉग शुरू कीजिये।

2. Blogging की टॉपिक (Niches) चयन करे (Blogging niches selection)

अभी के समय में ब्लॉग्गिंग में भी बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन बढ़ गया है इसलिए ब्लॉग के लिए सही टॉपिक चुनना बहुत जरुरी हो गया है लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी है की आपको किस टॉपिक का ज्यादा ज्ञान है और आपको आपको किस टॉपिक में interest है।

ब्लॉग लिख कर आप लोगो को किसी चीज की जानकारी दे रहे हैं और यूजर आपके पोस्ट पढ़ कर जानकारी ले रहा है तो आपका फर्ज बनता है की आप अपने यूजर को सही जानकारी दे। आप अपने यूजर को सही जानकारी तभी दे पाएंगे जब आपको खुद उस चीज के बारे में पता होगा।

इसलिए आपको जिस भी चीज की सही जानकारी है और लोगो को उस जानकारी की जरुरत है तो आप उस जानकारी को सही से अपने पोस्ट में लिख कर ब्लॉग में शेयर कर सकते हैं। आप जिस भी टॉपिक के बारे में अच्छे से लिख सकते हैं और लोगो को उस टॉपिक का सही से समझा सकते हैं उसी टॉपिक में ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कीजिये।

3. Blogging प्लेटफार्म का चयन करे (Blogging platform selection)

Blog बनाने के लिए के मार्केट में बहुत सारे platform उपस्थित है जिसमे से कितने फ्री भी है और कितने paid भी है। सभी ब्लॉग्गिंग platform में सबसे ज्यादा दो platform पोपुलर है पहले के नाम Blogger और दूसरा का नाम WordPress है।

Google Blogger

Blogger Google का ही एक ब्लॉग्गिंग platform है जिसका साईट address blogsport.com है। blogger google का ही एक product है जो बिलकुल फ्री है और यहाँ कोई भी अपना ब्लॉग बनाकर फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकता है।

अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हैं तो आप पहले blogger पर ही अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू करना कीजिये और जब आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग सिख जायेंगे तब आप WordPress पर move कर सकते हैं।

Blogger पर जब आप Blog create करेंगे तो आपको एक subdomain दिया जायेगा जिसमे आपके साईट का नाम और आगे .blogsport.com लगा रहेगा। उदहारण के लिए आप अपने साईट का नाम abc रखेंगे तो आपको abc.blogsport.com से subdomain मिलेगा।

शुरूआती blogger के लिए फ्री में ब्लॉग बना करब्लॉग्गिंग सिखने के लिए Blogger बहुत अच्छा platform है। blogger पर लोग सिर्फ ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए ही ब्लॉग बनाते हैं और जब ब्लॉग्गिंग सिख जाते हैं तो WordPress पर चले जाते हैं, अगर आप यैसा सोच रहे हो तो ये सही नहीं है।

ज्यातर शुरूआती blogger को Blog बनाने के लिए Domain name और web hosting खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं या ज्यातर स्टूडेंट हिन् ब्लॉग्गिंग शरू करते हैं और उनके पास paid ब्लॉग बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं।

इसलिए वो पहले blogger पर फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते हैं और जब उनको ब्लॉग्गिंग से थोरा बहुत इनकम होने लगता है तब वो Domain और वेब hosting खरीद कर WordPress पर चले जाते हैं।

Google Blogger पर भी लोग ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमाते हैं लेकिन WordPress ब्लॉग को आप कुछ plugin की मदद से advance तरीके का डिजाईन कर सकते जो google blogger में नहीं कर सकते हैं। google blogger में आप बिलकुल सिंपल ब्लॉग बना सकते हैं जब की WordPress में आप जैसे चाहे वैसे ब्लॉग बना सकते हैं। 

WordPress

Google blogger की तरह ही आप WordPress में बी अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं जिसके लिए अप आपके साईट नाम और आगे .wordpress.com के नाम से subdomain दिया जायेगा लेकिन ये blogger की तरह उतना पोपुलर नहीं क्योकि blogger google का प्रोडक्ट है इसलिए लोग फ्री ब्लॉग बनाने के लिए blogger को ही ज़्यादातर पसंद करते हैं।

लेकिन यहाँ हम बात करेंगे WordPress की paid platform के बारे में जिसका साईट नाम wordpress.org है। WordPress को मैं paid platform इसलिए बोलता हूँ क्योंकि WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain name और Web hosting की आवयश्कता परता है।

आपके पास एक डोमेन नाम और वेब होस्टिंग होगा तभी आप WordPress ब्लॉग बना सकते हैं। WordPress में बहुत सारे फ्री थीम और plugin Available होते हैं जिसके use करके आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन कर सकते हैं।  

4. Domain नाम का चयन करे (Domain name selection)

Domain नाम आपके साईट का नाम या address होता है जिस प्रकार किसी जगह का नाम और address होता है उसी प्रकार किसी साईट का भी नाम और address होता है। डोमेन नाम ही किसी साईट का name और address होता है।

इंटरनेट पर किसी ब्लॉग को डोमेन नाम से ही पहचाना जाता है और डोमेन नाम से ही खोजा जाता है। इसलिए डोमेन नाम चूज करते सने बहुत सोच समझ कर कीजिये। यैसा नहीं की आप जल्दी वाजी में किसी गलत नाम से डोमेन नाम खरीद ले और फीर बाद में आपको पछताना परे।

इसलिए आप बहुत साबधानी से अपने साईट का नाम चूज कीजिये क्योंकि किसी साईट का नाम ही इंटरनेट पर उस साईट को पहचान कराता है और सही से रैंक कराता है। डोमेन नाम में बहुत सारे extension का उपयोग किया जाता है लेकिन .com extension सबसे ज्यादा पोपुलर है।

ऐसे तो बहुत से Domain provider साईट है जिससे आप बिलकुल cheapest price में डोमेन नाम खरीद सकते हैं लेकिन डोमेन खरीदने के लिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद साईट Godaddy है। गोदाद्द्य से अगर आप डोमेन खरीदते हैं तो आपको कभी भी डोमेन से रिलेटेड समस्या नहो होगा।

5. Web Hosting का चयन करे (Select web hosting)

Web hosting इंटरनेट पर एक space का काम करता है जो की आपके साईट की पूरी data को इंटरनेट पर स्टोर करके रखता है और जब भी कोई यूजर इंटरनेट पर सर्च करता है तो सर्च इंजन उसी space से data उठाकर उन्हें information मुहैया कराता जाता है।

वेब hosting एक प्रकार का online सर्वर होता है जो किसी ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट स्टोर करके रखता है। यूजर द्वारा क्वेरी सर्च करने पर सर्च इंजन इन्गी सर्वर से data लेजाकर रिजल्ट के रूप में यूजर के सामने दीखता है।

आपको hosting खरीदते समय बहुत साब्धानिया बरतनी परेगी जैसे की hosting की speed अच्छी होनी चाहिए, शुरुआत में आप ज़यादा महंगा hosting ना ले, hosting customer support अच्छी होनी चाहिए आदि।

अगर आप आप शुरुआत में hosting लेंगे तो आप 3000 से 10000 रूपये तक का ही hosting ख़रीदे। ज्यादा महंगा hosting खरीदने पर आपका पैसा बर्बाद होगा।

6. WordPress Install करना

अगर आपको एक अच्छा और professional blog बनाना है तो इसके लिए आपको WordPress का उपयोग करना परेगा। WordPress एक ब्लॉग platform है जो फ्री भी है और paid भी है, लेकिन यहाँ आप Paid platform की बारे में जानेगे।

अगर आप ऊपर बताये गए step के अनुशार Domain name और web hosting खरीद लेते हैं तो अब आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए WordPress install करना परेगा और फीर अच्छे से WordPress ब्लॉग को डिजाईन करना परेगा।

WordPress install करना और WordPress पर ब्लॉग बनाना बहुत आसान है। आप एक बार YouTube पर video देख कर आसानी से WordPress ब्लॉग बना सकते हैं। WordPress ब्लॉग को आप केवल कुछ plugin का उपयोग करके एक एक professional तरीके का डिजाईन कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे ज्यादा WordPress पर ही ब्लॉग बनाया जाता है क्योकि WordPress पर कोई भी आसानी से कुछ ही समय में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की भी जरुरत नहीं परेगा और आप कुछ ही समय में अपना खुद का ब्लॉग बना लेंगे।

7. Blog Design और Customize करे (Blog Design and Customization)

ब्लॉग की टॉपिक, platform जब आप select कर लेंगे और Domain name, वेब hosting खरीद लेंगे तब बारी आती है ब्लॉग बनाने का और ब्लॉग का डिजाईन करके का। अब आप अपना ब्लॉग create कर सकते हैं और उस ब्लॉग को डिजाईन कर सकते हैं।

ज़्यादातर ब्लॉग WordPress पर ही बनाया जाता है क्योंकि WordPress पर ब्लॉग बनाना बहुत आसान है और आप केबल कुछ plugin के मदद से अपने ब्लॉग को advance तरीके से जैसे चाहे खुद से डिजाईन कर सकते हैं।

मेरा ब्लॉग भी WordPress पर ही जिसका डिजाईन आपके सामने है आप देख सकते हैं की केबल कुछ plugin के मदद से अपने ब्लॉग को कितना advance तरीके से डिजाईन किया हूँ। इसलिए मैं आपको भी यही सलाह दूंगा की आप खुद से WordPress पर ब्लॉग बनाइये और अपने अनुसार डिजाईन कीजिये।

8. अपने ब्लॉग का Page Create करें?

जब आपका ब्लॉग तैयार हो जायेगा और आप अच्छे से ब्लॉग का डिजाईन कर लेंगे तब आप अपने ब्लॉग में Privacy policy, About Us, Contact Us, Sitemap, Disclaimer, Tearm & Condition आदि पेज create कर लीजिये।

Privacy policy किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का privacy policy का पेज बनाना अनिवार्य होता क्योंकि इससे सर्च इंजन और यूजर के नजर में उस ब्लॉग या वेबसाइट का वैल्यू बढता है, इसलिए आप अपने ब्लॉग के privacy policy पेज अवश्य बनाए।  

About Us – आप अपने ब्लॉग के अबाउट अस पेज में अपने बारे में, अपने ब्लॉग के बारे में और ब्लॉग के ऑथर के बारे में पूरी जानकारी दे सकते हैं जिससे कोई भी यूजर आपके ब्लॉग के About us पेज में जाकर आपके ब्लॉग के बारे में और ब्लॉग के ऑथर के बारे में डिटेल जान सकता है।

Contact Us – ब्लॉग के contact us पेज में आपको अपने ब्लॉग के owner या ऑथर से contact करने के लिए एक contact form बनाना परेगा जिससे कोई भी यूजर ब्लॉग पोस्ट पढने के बाद अगर आपसे किसी भी कार्य या जानकारी के लिए संपर्क करना चाहे तो contact form के माध्यम से संपर्क कर सके।

Sitemap – Sitemap पेज बनाकर आप अपने ब्लॉग के html sitemap create कर सकते हैं जिससे कोई भी यूजर आपके sitemap पेज में जाकर आपके ब्लॉग का पूरा sitemap देख सकता है।

Disclaimer – Disclaimer पेज में आप अपने ब्लॉग के disclaimer लिख सकते हैं जिससे कोई भी यूजर आपके ब्लॉग के disclaimer जान सके।

Tearm & Condition – अगर आपके ब्लॉग का कोई Tearm & condition है तो आप अपने ब्लॉग के tearm & condition पेज बना सकते हैं।

Note – किसी भी ब्लॉग के लिए इसमें से privacy policy, about us और contact us पेज बनाना अनिवार्य है लेकिन आप अपने ब्लॉग में ऊपर बताए गए सभी पेज बनाते हैं तो इससे सर्च इंजन और यूजर दोनों के नजर में आपका ब्लॉग अच्छा माना जायेगा।

9. Blog post लिखना शुरू करे (Write SEO Friendly blog post)

मुझे उमीद है की अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। अब आप पोस्ट लिख कर ब्लॉग पर पब्लिश करना शुरू कर दीजिये। ब्लॉग पोस्ट लिखते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना परेगा जैसे की

  • आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट कीजिये।
  • ब्लॉग पर Consistently को फोलो करकेपोस्ट पब्लिश करना है। यैसा नहीं की आज एक पोस्ट कल चार पोस्ट डाला और फीर दो दिन तक कोई पोस्ट नहीं डाला। आपको यैसा नहीं करना है बेसक आप एक दिन में एक ही पोस्ट डालिए लेकिन हर दिन डालिए।
  • आपको अपने ब्लॉग में SEO Friendly आर्टिकल लिख कर पोस्ट कीजिये।
  • आपको अपने ब्लॉग में किसी तरह का गलत पोस्ट नहीं करना है।
  • अपने ब्लॉग में आप spam पोस्ट नहीं डालिए।

10. Blog की Traffic बढाए (Increase Blog Traffic)

आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट करते रहेंगे और कुछ महिना हो जायेगा तब आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए काम करना परेगा। आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग के अंदर काम करने के साथ साथ ब्लॉग के बाहर भी काफी काम करना परेगा तब जाकर आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आएगा।

किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए उस ब्लॉग पर बिलकुल on page SEO ऑप्टिमाइज़ पोस्ट लिखना परेगा और आपको अपने ब्लॉग के लिए Link building करना परेगा जिसे off page SEO भी कहा जाता है।

Link building में आपको अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग से बहार जाकर कई प्रकार link बनाना परेगा और बहुर सारे जगहों पर अपने ब्लॉग को promote करना परेगा। आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से linking करना है और काफी जगहों पर promote करने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा।

11. Blog को monetize करे (Blog Monetization)

ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग शुरू करने का मैंन मोटिव पैसा कमाना होता है और सायद आप भी पैसे कमाने के लिए ही ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, इसलिए जब आपका ब्लॉग अच्छे से बन जाये और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लगे तब आप अपने ब्लॉग को monetize कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

Google adsense, media.net, Ezoic आदि में से किसी भी advertising network के द्वारा अपने ब्लॉग monetize करके पैसे कमा सकते हैं। आप इसके अलावा अपने ब्लॉग से affiliate marketing, Sponsorship, Direct ads, Ebook selling आदि से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

अगर आप एक Professional Blog बनाना चाहते हैं तो आपको एक Professional ब्लॉग बनाने में कम से कम 3000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक खर्च आएगा। अगर आप खुद से ब्लॉग बनायेंगे तो आपको 3000 रूपये में भी ब्लॉग बना जायेगा और अगर किसी और से ब्लॉग डिजाईन करवाओगे तो 10000 तक भी लग सकते है।

Professional ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Domain name और एक hosting की जरुरत परेगा। आप किसी भी Domain और hosting provider कंपनी से डोमेन नाम और वेब hosting खरीद सकते हैं।

डोमेन नाम लेने के लिए सबसे अच्छा और Godaddy है जहा से आप एक अच्छी डोमेन नाम ले सकते है। अगर godaddy से डोमेन लेते हैं तो आपको 24/7 customer support मिलेगा वो भी hindi और english दोनों भाषा में।

वैसे तो बहुत सारे Web hosting provider कंपनी है जो बहुत cheap rate में hosting देता है लेकिन अभुई के समय में cheapest web hosting लेने के लिए hostinger सबसे ज्यादा पोपुलर है। अगर आप hostinger से वेब hosting लेते हैं तो आपको बहुत सस्ता में और बहुत अच्छी hosting मिल जायेगा।

Hostinger से वक साल के web hosting प्लान लेने प्र आपको एक डोमेन नाम भी फ्री मिलेगा जिससे आपको अलग से डोमेन खरीदने की आवयश्कता नहो परेगा। शुरूआती blogger के लिए अभी के समय में hostinger बहुत अच्छी और सस्ती hosting provider कंपनी माना जाता है।

ब्लॉग्गिंग कितना आसान है?

आप ब्लॉग्गिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग से अनगिनत पैसे कमा रहे हैं, लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना उतना आसान भी नहीं होता है इसलिए आपको पहले माइंड सेट करना परेगा की आप ब्लॉग्गिंग के लिए कितना समय दे पाएंगे।

जिस प्रकार किसी भी फिल्ड या किसी business के लिए एक माइंड सेट बनाना परता है उसी प्रकार ब्लॉग्गिंग के लिए भी आपको माइंड सेट बनाना परेगा।

आप किसी भी फिल्ड में carrier बनाना चाहेंगे तो वो आसान नहीं होता है, आपको Consistently के साथ लगातार मेहनत करना परता है तब जाकर कुछ महीने या कुछ वर्षो बाद आपको success मिलता है। ठीक उसी तरह ब्लॉग्गिंग में भी आपको Consistently के साथ लगातार काम करना परेगा तब जाकर कुछ महीनो या कुछ वर्षों बाद आपको success मिलेगा।

FAQ – Blogging कैसे शुरू करे?

Q – ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं

Ans – ब्लॉग्गिंग से अनगिनत पैसा कमा सकते हैं।

Q – एक ब्लॉगर एक महीने में कितना कमा सकता है?

Ans – Blogger एक महीने में अनगिनत पैसे कमा सकते हैं।

Q – भारत में ब्लॉगर कितना पैसा कमाते हैं?

Ans – भारत में बहुत सारे यैसे blogger है जो ब्लॉग महीने का लाखो रूपये शिर्फ़ ब्लॉग से कमते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष-

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस लेख में आपको की पूरी जानकारी मिल गया होगा जिसे पढने के बाद अब आपके मन में Blogging कैसे शुरू करे या Blog कैसे शुरू करे से जुरे जो भी प्रश्न होगा उसका जवाब मिल गया होगा।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल में Blogging कैसे शुरू करे से रिलेटेड सभी जानकारी हिंदी में और आसान शब्दों में समझाने की पूरी कोशिश किया हूँ, फीर भी आपको लगे की इस लेख में कुछ गलती है या कोई जानकारी छुट गया है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताइए, मैं उसे इस लेख में update करने की कोशिश करूँगा।

अगर आपको इस लेख Blogging कैसे शुरू करे को पढ़ कर सभी जानकारी समझ आया हो और आपको लगे की ये जानकारी काम की है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये जिससे उन्हें भी ब्लॉग्गिंग शुरू करने की पूरी जानकारी मिल सके और वो भी अपना ब्लॉग शुरू कर सके।

Blogging कैसे शुरू करे को पढने के बाद ये जानकारी भी पढ़े-

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

1 thought on “Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare)”

Leave a Comment