Blogging se paise kaise kamaye | How to earn money from blogging in hindi

क्या आप जानना चाहते हैं की Blogging se paise kaise kamaye या घर बैठे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

आज के इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye में आपको मैं Blogging से online घर बैठे काम करके पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

इस लेख में आपको Blogging करके पैसे कमाने के बेस्ट 18 तरीके के बारे में बताऊंगा जिसमें से आप किसी एक या उन सभी रतिके का उपयोग करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं।

जैसा की हम सब जानते हैं की अभी के समय में बेरोजगारी ज्यादा बढ़ने की बजह से हमारे देश में बहुत सारे युवाओं के पास प्रयाप्त शिक्षा और डिग्री होने के बाद भी उनके कुसलता के अनुशार काम नहीं मिल पाता है।

यैसे में युवाओं पैसे कमाने का Online और Offline जरिया धुनता रहता है जिससे वो पैसे कमा कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सके।

बहुत सारे लोग अभी के समय में ब्लॉग्गिंग करके online घर बैठे कई तरीकों से बहुत अधिक पैसे कमा रहे हैं इसलिए आप भी ब्लॉग्गिंग करके कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं और अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

अभी के समय में बहुत सारे लोग full time blogging करके online अपने करियर बना लिया है इसलिए आप अपने हिसाब से ब्लॉग्गिंग को part time या full time कर सकते हैं।

आप में बहुत सारे लोग होंगे जिन्हें ब्लॉग्गिंग के बारे में पता होगा लेकिन कोई यैसे युवा भी होगा जो नए होंगे जिनको हो सकता है ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं होगा।

इसलिए मैं blogging se paise kaise kamaye के बारे में बताने से पहले थोरा सा ब्लॉग्गिंग के बारे में बता देता हूँ जिससे नए लोगो को समझने में थोरा आसान होगा।

Table Of Contents Hide
3 Blogging se paise kaise kamaye | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 18 तरीके

Blogging क्या होता है?

किसी भी जानकारी को online platform के द्वारा इंटरनेट पर स्टोर करना, जिससे कोई भी यूजर उसे एक्सेस करके जानकारी ले सके, इस प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।

अर्थात हम में से सभी लोगो के पास कुछ ना कुछ स्पेशल जानकारी रहता है जिसको लोगो में शेयर करने से लोगो को भी वो जानकारी मिल सकता है। book का ही उदहारण ले तो book को किसी ना किसी राइटर के द्वारा ही लिखा जाता है और तब हम सब book में लिखे जानकारी पढ़ते हैं।

इसी प्रकार अगर आपके पास कोई जानकारी है जिसे आप लोगो से साझा करना चाहते हैं तो आप इंटरनेट पर एक ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग में अपने जानकारी को लिख कर पब्लिश करेंगे, जहाँ से कोई भी यूजर इंटरनेट के द्वारा उस जानकारी को खोज कर पढ़ सकता है, इस प्रक्रिया को ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।

अगर आप नए है और आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए link पर click करके ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की आवयश्कता होती है?

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की अगर हम किसी कार्य को करते हैं तो उस कार्य को सफल पुर्बक पूरा करने के लिए हमे कुछ चीजों की आवयश्कता परता है।

वैसे ही अगर आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की आवयश्कता होगा।

तो चलिए अब हम इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye में लेते हैं की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना चाहिए और हमे किन किन चीजों की आवयश्कता पर सकता है।

1. Mobile या Computer

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक smartphone या computer होना चाहिए जिससे आप कंटेंट create करेंगे और अपने ब्लॉग को मैनेज करेंगे।

2. Internet

क्योंकि ब्लॉग्गिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से online किया जाता है इसलिए ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट की भी आवयश्कता परेगी।

3. Writing आना चाहिए

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास content writing skills होना चाहिए यानि आपको कंटेंट लिखना आना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हैं।

4. Blog या Website

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद की एक अच्छी Blog होना चाहिए जिसे आप Demo के तौर पर और प्रोडक्ट promote करने के लिए उपयोग करेंगे।

अगर आपको ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमाने है तो आपका ब्लॉग WordPress.org पर प्रोपर डिजाईन करा हुआ होना चाहिए जिससे आपके client को ब्लॉग देखने में सही लगे।

दोस्तों मुझे लगता है अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग्गिंग क्या होता है और और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की आवयश्कता होती है।

इसलिए चलिए अब हम जान लेते हैं की Blogging se paise kaise kamaye या ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कौन कौन से 18 तरीके हैं।

Blogging se paise kaise kamaye
Blogging_se_paise_kaise_kamaye

Blogging se paise kaise kamaye | ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 18 तरीके

  1. Adsense से पैसे कमाए  
  2. Backlinks से पैसे कमाए
  3. Blog & Website Designing से पैसे कमाए
  4. Content Writing से पैसे कमाए
  5. Blog sale करके पैसे कमाये
  6. Service देकर पैसे कमाए
  7. Guest Post से पैसे कमाए
  8. Web Story Making से पैसे कमाए
  9.  Adsense sale करके पैसे कमाए
  10.  Affiliate marketing से पैसे कमाए
  11.  Direct Ads से पैसे कमाए
  12.  Refer and Earn से पैसे कमाए
  13.  Hosting Resale करके पैसे कमाए
  14.  Viral Script से पैसे कमाए
  15.  e-book Sale करके पैसे कमाए
  16.  Course sale करके पैसे कमाए
  17.  Plugins and Tools बनाकर पैसे कमाए
  18.  Sponsor Post लिख कर पैसे कमाये

Blogging se paise kaise kamaye ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको 18 तरीकों के बारे में बताऊंगा। आप इन 18 तरीकों में किसी भी तरीके को अपना कर ब्लॉग्गिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं या आप चाहे तो इन सभी तरीकों पर भी काम कर सकते हैं जिससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं और अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

लेकिन इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको full time ब्लॉग्गिंग करना परेगा या हो सकता है आपको अपना टीम भी बनाना परे। चलिए इन जान लेते हैं की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 18 तरीके कौन कौन से हैं।

दोस्तों चलिए अब हम इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye में Blogging से पैसे कमाने के इन 18 तरीकों के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं जिससे आपको अस्पष्ट हो जायेगा की कौन कौन से तरीके से कैसे पैसे कमाया जाता है और आपके लिए ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके सही है। 

1. Adsense और दुसरे ads network से पैसे कमाए

1NameAdsense और दुसरे ads network
2Investmentआपके पास एक अच्छी Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसमें बहुत ज्यादा efforts लगता है और difficulty High है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

अगर आपको ब्लॉग्गिंग में रूचि है और आप रेगुलर अपने ब्लॉग में कंटेंट पोस्ट करते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आरहा है तो आप adsense से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को adsense की policy के अनुसार बनाना परेगा यानि आप अपने ब्लॉग में यैसे कंटेंट पोस्ट करेंगे जो adsense के हिसाब से सही हो तभी अप adsense से पैसे कमा सकते हैं।

  • adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करना परेगा
  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉग में Privacy policy, Term and condition, About us, Contact us आदि पेज create करना परेगा
  • अब आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 20 से 30 आर्टिकल पोस्ट करना परेगा। याद रहे आपको अपने ब्लॉग में duplicate कंटेंट बिलकुल भी पोस्ट नहीं करना है और नहीं कोई यैसे कंटेंट पोस्ट करना है जो adsense की policy में गलत हो।
  • जब आपका ब्लॉग अच्छे से डिजाईन हो जाये, आप सारे pages बना ले और 20 से 30 पोस्ट कर दे तब आप adsense के लिए aply कर सकते हैं।
  • अगर आपके ब्लॉग पर सब कुछ सही रहा तो आपको adsense की approval मिल जायेगा और आपके ब्लॉग पर ads दिखने लगेगा और जब ads दिखेगा तब आप adsense से पैसे कमा सकते हैं।

adsense की तरह ही media.net और Ezoic भी एक advertising network है जो ads दिखाने का काम करता है। app इस दोनों का भी अप्रोवल लेकर अपने ब्लॉग में ads दिखा सकते हैं। लेकिन आप एक बार में एक ब्लॉग में केबल एक ही ads network का ads दिखा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

2. Backlink से पैसे कमाए

1NameBacklink
2Investmentआपके पास एक अच्छी Blog होना चाहिए।
3Difficultइसमें High Difficult है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानते हैं या आप एक blogger है तो आपको पता ही होगा की backlink क्या होता है और blogging में backlinks का क्या महत्व होता है।

आपके ब्लॉग का DA & PA अगर अच्छा है और आपके ब्लॉग का Spam score कम है तो बहुत सारे ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर backlink बनाने के लिए आपसे contact करेगा जिसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

लेकिन आपके ब्लॉग में कोई भी backlinks तभी बनायेगा जब आपके बलोग का DA & PA ज्यादा होगा, आपके ब्लॉग का Spam score कम होगा और आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा यूजर आएगा।

लेकिन आपको यहाँ एक बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस भी link को अपने ब्लॉग में add करेंगे या जिस पेज को backlink देंगे, उस पेज या link को आपको एक बार चेक अवश्य कर लेना चाहिए।

अगर आपको लगे की वो link या पेज Spam है, उसमे गलत इनफार्मेशन दिया गया है, गलत service दिया गया है या वो पेज आपके कंटेंट से रिलेटेड नहीं है तो आप उस link को पैसे की लालच में अपने ब्लॉग में add मत कीजिये नहीं तो आपका ब्लॉग भी spam हो सकता है।

3. Blog & Website Designing से पैसे कमाए

1NameBlog & Website Designing
2Investmentआपके पास एक WordPress Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसमें efforts लगेगा और difficulty Medium है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं और आगे जाकर अपनी कंपनी भी खोल सकते हैं।

अभी के समय में यैसे बहुत से Youtuber और blogger है जिसको ब्लॉग बनाना नहीं आता है फीर यैसे local shop और business करने वाले होते है जिसको वेबसाइट की जरुरत होता है लेकिन बनाना नही आता है। यैसे में ये लोग दुसरे को ही पैसे देकर उनसे अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनवाते हैं।

अगर आपको Blog या Website बनाना आता है तो आप उन लोगो से संपर्क करके उनके लिए ब्लॉग या वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकते हैं और उसके बदले में आप उनसे अपने काम के अनुसार चार्ज ले सकते हैं।

Blog & Website Designing से पैसे कमाने के लिए आपको पहले यैसे लोगो को Find करके उनसे संपर्क करना परेगा और उनको ब्लॉग या वेबसाइट के बेनिफिट्स के बारे में बताना परेगा।  

आपको उन्हें विस्वास दिलाना होगा की ब्लॉग या वेबसाइट के क्या क्या फायदे होते हैं। इसके बाद आप उन्हें ब्लॉग बनवाने के लिए कह सकते हैं जिससे हो सकता है वो आपसे ब्लॉग बनवाने के लिए रेडी हो जाये।

अगर आप free blogger पर ब्लॉग बना कर देते हैं तो उसके लिए आप 1000 रुपया चार्ज कर सकते हैं और अगर आप WordPress पर blog बनाकर देते हैं तो उसे लिए आप 5000 रुपया चार्ज कर सकते हैं।

4. Content Writing से पैसे कमाए

1NameContent Writing
2Investmentआपके पास एक demo Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसमें Difficulty Low है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

अभी के समय में बहुत सारे blogger और वेबसाइट owner है जिन्हें अपने ब्लॉग वेबसाइट पर खुद से कंटेंट लिख कर पोस्ट करने के लिए समय नहीं होता है। इसलिए यैसे लोग कंटेंट राइटर की खोज करते रहते हैं जो उन्हें अच्छी कंटेंट लिख कर दे सके।

अगर आपके पास content writing की skills है या आप किसी भी चीज की जानकारी को अच्छे से कंटेंट की form में लिख सकते हैं तो आप यैसे client खोज सकते हैं जिसने कंटेंट राइटर की आवयश्कता हो और उनके लिए कंटेंट लिख करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

हो सकता है आपको शुरुआत में कम client मिले या ये हो सकता है की आपको बहुत कम rate में कंटेंट लिखना परे। लेकिन जैसे जैसे आपको experience होता जायेगा और आपकी कंटेंट writing skills अच्छी होती जाएगी तो आप अपने हिसाब से client से पैसे charges कर सकते है।

5. Blog sale करके पैसे कमाये

1NameBlog selling
2Investmentआपके पास demo Blog होना चाहिए
3Difficultyइसमें difficulty Low है।
4Incomeइससे आप 100000 तक monthly इनकम कर सकते हैं।

अभी के समय में बहुत सारे यैसे लोग है जो ब्लॉग्गिंग करना चाहता है लेकिन उसको ब्लॉग बनाना नहीं आता है या उसके पास इतना time नहीं है की वो अपना ब्लॉग बना सके, यैसे लोग ज्यातर बनी बनाई और डिजाईन किये हुए ब्लॉग खरीद कर ब्लॉग्गिंग करते हैं।

अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है, ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करना आता है तो आप अच्छे से ब्लॉग बनाकर और adsense approve करबा करके उस ब्लॉग को अपने ब्लॉग पर promote करके sale कर सकते हैं।

अधिकतर लोग adsense approve किये हुए ब्लॉग ही खरीदना चाहते हैं और adsense approved ब्लॉग का ज्यादा कीमत भी देते हैं। इसलिए आप ब्लॉग को अच्छे से डिजाईन करके, उस ब्लॉग में कुछ पोस्ट पब्लिश करके और उस ब्लॉग को adsense से approve करबा करके अच्छे दामों में sale कर सकते हैं।

किसी भी ब्लॉग को खुद की ब्लॉग पर promote करके sale करने के अलाबा Filippa पर sale कर सकते है। Filippa पर सभी प्रकार के ब्लॉग सही price में बेचा और ख़रीदा जाता है।

6 Services देकर पैसे कमाए

1NameServices providing
2Investmentआपके Blog और SEO Tools होना चाहिए।
3Difficultyइसमें difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

आपके पास किसी भी चीज की स्किल है जैसे की Content writing, SEO services, Logo Creation, video and photo editing, Graphic designing, website optimization आदि तो आप इसके service provide कराकर पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग पर ऊपर बताये services के बारे में पोस्ट भी लिख कर पब्लिश कर सकते हैं या अपने ब्लॉग पर सही space चुन कर जहाँ यूजर को दिख सके, इन services के बारे में offers list कर सकते हैं।

इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर को आपके द्वारा list किये गए services पर ध्यान जायेगा और अगर किसी यूजर को services चाहिए होगा तो वो आपसे contact करेगा।

आप अपने द्वारा provide किये गए services का price अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। आप इस तरह online services provide कराकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

7. Guest Post से पैसे कमाए

1NameGuest Posting
2Investmentआपके पास एक Blog होना चाहिए जिसका DA & PA और ट्रैफिक अच्छी हो।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

अभी के समय में इटें ज्यादा कॉम्पीटिशन बढ़ गया है की लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए तरह तरह से link building करते हैं। Guest post भी link building का ही एक तरीका है जिससे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए link build किया जाता है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर कंसिस्टेंसी के साथ कंटेंट पोस्ट करते हैं तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक भी आने लगेंगे। 

जब आपक ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आएगा तब कई यूजर आपके ब्लॉग पर Guest पोस्टिंग करने के लिए आपसे contact करेगा और गेस्ट पोस्ट के बदले में वो आपको पैसे भी offer करेगा।

आप किसी का भी गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने के लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं जिसके बदले में आप उनका पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे और उसके ब्लॉग या वेबसाइट का link उनको मिल जायेगा।

8. Web Stories बनाकर पैसे कमाए

1NameWeb Stories making
2Investmentआपके पास एक Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty Low है।
4Incomeइससे आप 70000 तक monthly इनकम कर सकते हैं।

आप जानते हैं की अभी हर चीज में बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन हो रहा है इसी तरह online platform चाहे business हो या कोई और online काम सभी में कॉम्पीटिशन हो रहा है।

इसलिए बहुत सारे blogger या website owner है जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए नए नए तरीके खोजते रहते हैं जिससे वो अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सके।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक ड्राइव करने का Web stories एक new तरीका है। अगर आपको Web Stories बनाना आता है तो आप अपने खुद के या दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छी वेब स्टोरीज बनाकर उस पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

अगर आप किसी दुसरे के लिए वेब स्टोरीज बनाते हैं तो आप उनसे पर स्टोरीज के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं और आप जितना ज्यादा और अच्छे से stories बनायेंगे उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं।

9. Adsense sale करके पैसे कमाए

1NameAdsense selling
2Investmentआपके पास एक demo के लिए Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty medium है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

adsense sale के मतलब आपको अपना adsense बेचना नहीं है बल्कि दुसरे यैसे ब्लॉग पर adsense approval करबाना है जिसपर किसी करना बस adsense approval नहीं मिल रहा है।

अभी के समय में ब्लॉग्गिंग का trend चल रहा है क्योंकि बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग start कर रहे हैं। लेकिन 100 में 90 लोग किसी ना किसी कारण से ब्लॉग्गिंग को कुछ दिन करने के बाद छोर देते हैं।

ब्लॉग्गिंग को छोरने का बहुत सारे कारण हो सकता है जिसमे से एक कारण ब्लॉग में adsense का approval ना मिलना भी होता है। कई लोग अपने adsense के लिए apply करता है और approval ना मिलने पर ब्लॉग्गिंग छोर देते हैं।

ज़्यादातर लोग किसी दुसरे successfull blogger को देखता है की वो ब्लॉग में adsense की ads लगा कर लाखो कमा रहे है तो हम भी कमा सकते हैं और कुछ दिन तक उनको adsense approval नहीं मिला तो वो ब्लॉग्गिंग छोर देते हैं।

यैसे में आप उन लोगो की ब्लॉग में adsense approval करा कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप उन लोगो से संपर्क कर सकते हैं और उनको बता सकते हैं की मैं आपके ब्लॉग में adsense approval करा दूंगा इसके लिए मैं आपसे कुछ चार्ज लूँगा।

ज्यादातर लोग आपसे adsense approval करवाने के लिए तैयार हो जायेंगे। अब आपको उनके ब्लॉग में अच्छे से देखना होगा की उसने कौन कौन सी गलती किया है जिससे उसके ब्लॉग में adsense approval नहीं मिल रहा है।

adsense की policy के अनुसार उसके ब्लॉग में जो गलती उसने किया होगा आपको उसे सुधारना परेगा और फिर आप adsense के लिए apply करेंगे तो हो सकता है adsense approval मिल जायेगा।

10. Affiliate marketing से पैसे कमाए

1Name Affiliate marketing
2Investmentआपके पास एक अच्छा Blog होना चाहिए जिसमे अच्छी ट्रैफिक आता हो।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

घर बैठे online पैसे कमाने के लिए affiliate marketing बहुत अच्छी तरीका है। आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट लिंक लगा सकते है और जब भी यूजर उस link पर click करके वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका commission मिल जायेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग अपने आप में पैसे कमाने के बहुत पॉवर फुल तरीके है और अभी के समय में बहुत सारे लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रूपये कमा रहे हैं। 

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी दुसरे की प्रोडक्ट या सर्विस को promote करना होता है और जब आपके द्वारा promote किये गए link पर click करके कोई उस प्रोडक्ट या सर्विसेज को खरीद लेता तो आपको उस प्रोडक्ट की कंपनी के द्वारा कुछ comission दिया जाता है।  

इसके लिए आपको पहले किसी कंपनी की affiliate program join करना परेगा और जब वो कंपनी आपको approve कर देता है तो आप उस कंपनी की affiliates बन जाते हैं।

जब आप किसी कंपनी की affiliates बन जाते हैं तो आप उस कंपनी की किसी प्रोडक्ट या सर्विस की affiliate link generate करना परता है। अब उस product या service को promote कर करते समय वहां अपना affiliate link लगा सकते है।

11. Direct Ads से पैसे कमाए

1NameDirect Ads
2Investmentआपके पास एक Blog होना चाहिए जिसमे अच्छी ट्रैफिक आता हो।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

आप regularly ब्लॉग्गिंग करते हैं और आपके ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफिक आ रहा है तो आप अपने ब्लॉग पर direct ads लगा कर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

डायरेक्ट एड्स से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर कंसिस्टेंसी के साथ पोस्ट करना परेगा जिससे आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके।

जब आपके ब्लॉग में अच्छे ट्रैफिक आने लगेगा तो लोग खुद ही आपसे संपर्क करेगा अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को promote करवाने के लिए।

आप अपने ब्लॉग पर भी जानकरी दे सकते हैं की किसी को ads चलवाना हो तो संपर्क कीजिये। इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर जानकारी पढ़ेगा और उनको ads चलवाना होगा तो वो आपसे संपर्क करेगा।

बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइट दिखेगा आपको जहाँ Banner ads या link ads दिखेगा। direct ads के लिए आप per ads या monthly bases पर भी चार्ज कर सकते हैं।

यहाँ आपको एक बातों का ध्यान देना होगा की आप यैसे प्रोडक्ट या service की ads ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर चलाये जो जेनुअन हो और आपके यूजर के लिए सही हो।

अगर आप किसी तरह के गलत प्रोडक्ट या service को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर promote करेंगे तो आपका यूजर experience ख़राब होगा और आपके ब्लॉग रैंकिंग पर भी एपेक्ट पर सकता है। 

12. Refer and Earn से पैसे कमाए

1NameRefer and Earn
2Investmentआपके पास एक अच्छी Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty medium है।
4Incomeइससे आप unlimited इनकम कर सकते हैं।

आज के समय में Google play store में यैसे बहुत सारे App मिल जायेगा जिससे आप Refer करके अच्छे पैसे earn कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं परेगा।

आप जिस भी app से रेफ़र करके पैसे कमाना चाहते हैं, पहले आपको उस app को अपने mobile में download करना परेगा और उसमे account create करना परेगा।

आप जिस भी app या program से रेफ़र करके पैसे कमाना चाहते है उस app को पहले आपको अपने mobile में download करना परेगा और उसमे account

उस app की जानकारी आपको अपने ब्लॉग में पोस्ट करना हैं और अपने पोस्ट में उस app की referal link को लगा देना जिससे उस link पर click करके जी बी उस app को download करके चालू करेगा तो आपको पैसे मिलेगा। \

refer करके earn करने के लिए सबसे अच्छी app Upstox को माना जाता है। Upstox से बहुत सारे लोग लाखो रूपये महिना कमा रहा है।

13. Hosting Resale करके पैसे कमाए

1NameHosting Reselling
2Investmentआपके पास एक Blog और Reselling करने के लिए Hosting होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited पैसे कमा सकते हैं।

आप के मन में ये सवाल जरुर आया होगा की Hosting resale करके पैसे कमाने के लिए पहले हमे hosting कंपनी खोलनी परेगी। hosting resale का मतलब ये है की आप जो hosting खरीदेंगे उसी का आप थोरा थोरा part resale करेंगे।

जैसे आपने कोई वेब hosting ख़रीदे जिसमे 100 वेब साईट होस्ट करने की लिमिट दिया गया है और आप उस पर खुद का 100 वेबसाइट होस्ट नहीं कर सकते हैं।

अब आप अपने ख़रीदे हुए वेब होस्टिंग में किसी दुसरे person को वेबसाइट होस्ट करने के लिए approse कर सकते हैं और आप उसके बदले में उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप एक वेब hosting खरीद कर उसमे कई लोगो के वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप पैस charges कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

14. Viral Script से पैसे कमाए

1NameViral Script making
2Investmentआपके पास एक Blog होना चाहिए और आपको Coding आना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप 3000 रुपये से 100000 रुपये तक monthly कमा सकते हैं।

आज के डिजिटल समय में अगर किसी Birthday होता है या Marriage anniversary होता है तो लोग विश करने के लिए ज़्यादातर Whatsapp, Facebook और Instagram का उपयोग करता है।

ज्यादातर लोग एक दुसरे से मिल कर विश करने से ज्यादा इन्ही social media का उपयोग करके Text sms, Voice sms, डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड और Wishes script के द्वारा विश कर देते हैं।

यैसे में अगर आपको professional wishing script बनाना आता है तो आप अपने ब्लॉग में script का demo लगा कर और script के बारे में Price, लेने की तरीका, किसी को भेजने की तरीका के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

अगर आपके किसी यूजर को आपका script पसंद आएगा तो वो आपसे संपर्क करेगा और आप इस तरह script sale करके महीने का 10000 लाख तक कमा सकते हैं। आप जितना attractive और अच्छा script देंगे यूजर आपको उतना अच्छा पैसे देगा।

wishing script बनाने के लिए आपको coding आना चाहिए तभी आप एक अच्छा wishing script बना सकते हैं और script को edit करने के लिए भी coding का आवयश्कता परेगा।

क्योंकि अगर कोई यूजर आपसे script लेता है तो आपको उस script को edit करके बी देना परेगा, जैसे की जिसको wish करेगा उसका नाम और विश करने की purpose आदि।

15. e-book sale करके पैसे कमाए

1Namee-book selling
2Investmentआपके पास एक Blog होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty Low है।
4Incomeइससे आप 100000 रुपये तक इनकम कर सकते हैं।

आपको अगर किसी भी subject में महारत हाशिल है यानि किसी subject की अच्छी जानकारी है तो आप उस subject की e-book बनाकर अपने ब्लॉग में promote करके sale कर सकते हैं।

आपका ब्लॉग जिस टॉपिक पर है उसी टॉपिक का आप e-book बना कर अपने ब्लॉग में promote करेंगे तो हो सकता है की आपका e-book ज्यादा sale होगा और आप ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

आपका ब्लॉग जिस भी niches में रहेगा उसी से रिलेटेड यूजर आपके ब्लॉग पर आएगा और अगर आप अपने niches से रिलेटेड e-book बनाकर अपने ब्लॉग में sale करेंगे तो ज्यादा से ज्यादा आपका e-book sale होगा और आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे।

16. Course sale करके पैसे कमाए

1NameCourse selling
2Investmentआपके पास Blog होना चाहिए और sale करने के लिए coerces होना चाहिए।
3Difficultyइसका difficulty high होना चाहिए।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर देना चाहिए।

अभी के समय में सब कुछ online हो गया हो और हो रहा है इसलिए बहुत सारे यैसे इंस्टिट्यूट है जो online classes तो लेते ही हैं साथ में किसी भी subject का Course बनाकर और उस Course को sale करके पैसे कमा रहे हैं।

यैसे में आपके पास कोई ब्लॉग है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप अपने टॉपिक से रिलेटेड कोई कोर्सेज बना सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग पर promote कर सकते है।

अगर आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर में से किसी को भी आपका कोर्सेज valuable लगेगा या सही लगेगा तो वो आपका कोर्सेज खरीद सकता है।

आप कोर्सेज का charges अपने हिसाब से रख सकते हैं जिससे आपके यूजर को कोर्सेज की value के अनुसार खरीदने में सुलब हो सके और वो खरीद ले।

आप अपने टॉपिक की कोर्सेज को अपने यूजर को किसी भी format में जैसे की video, Audio या e-book की format में उपलब्द करा सकते हैं।

17. Plugins and Tools बनाकर पैसे कमाए

1NamePlugins and Tools
2Investmentआपके पास Blog होना चाहिए और आपको developer या coding की जरुरत परेगा।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं और आगे चल कर आप अपना Agency भी खोल सकते हैं।

आपको अगर किसी भी प्रकार के Plugins और Tool बनाना आता है तो आप Plugins और Tool बनाकर या किसी developer से develop करबा कर उस Plugins और Tool को अपने ब्लॉग में promote कर सकते हैं।

आपके ब्लॉग में आने वाले यूजर को Plugins और Tool दिखेगा और अगर किसी को Plugins और Tool चाहिए होगा तो वो आपसे संपर्क करेगा।

अभी के समय में Plugins और Tool की बहुत ज्यादा मांग चल रहा है क्योंकि online में बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन बढ़ गया है इसलिए सभी लोग कई सारे Plugins और Tool का उपयोग करके अपने अपने पोस्ट को google में रैंक करवाना चाहते हैं।

18. Sponsor Post लिख कर पैसे कमाये

1NameSponsor Post
2Investmentआपके पास एक अच्छी और high ट्रैफिक Blog होना चाहिए तभी आपको sponsor post मिलेगा।
3Difficultyइसका difficulty high है।
4Incomeइससे आप Unlimited इनकम कर सकते हैं।

अभी के समय में बहुत सारे blogger अपने ब्लॉग पर Sponsor post लिख करके खाफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। बहुर सारे यैसे कंपनी है जो अच्छे और ज्यादा ट्रैफिक वाले ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट या services का Sponsor post लिखवाते हैं और उसके बदले में उस ब्लॉग की owner को पैसे देते हैं।

आप अपने ब्लॉग पर तभी sponsor post लिख सकते हैं जब आपको किसी प्रोडक्ट या services का sponsorship मिलेगा। sponsor पोस्ट के लिए आपको अपने ब्लॉग पर काफी मेहनत करके अच्छे ट्रैफिक लाना परेगा।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छे ट्रैफिक आने लगेगा और आपका ब्लॉग पोपुलर हो जायेगा तब बहुत सारे कंपनियां आपसे संपर्क कर सकता है और आपके ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट या services की sponsor पोस्ट लिखने के लिए बोलेगा।

आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा कंपनी आपको sponsor पोस्ट का उतना ज्यादा पैसा देगा। आप कंपनी से अपने हिसाब से sponsor पोस्ट का पैसे चार्ज कर सकते हैं और बदले में अपने ब्लॉग में उस कंपनी का sponsor पोस्ट लिख करके पब्लिश कर सकते हैं।

FAQ – Blogging se paise kaise kamaye?

Q – ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans – ब्लॉग्गिंग से आप अनगिनत पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का कोई अंत नहीं है क्योंकी आप ब्लॉग्गिंग के द्वारा कई सारे तरीके से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और अभी के समय में बहुत सारे blogger कमा भी रहे हैं।

Q – ब्लॉग से कमाई कैसे करें?

Ans – ब्लॉग से कमाई करने का बहुत सारा तरीका है जिसमे google adsense, एफिलिएट मार्केटिंग, sponsor post, Direct ads आदि से एक ब्लॉग से सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

Q – ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

Ans – ब्लॉग से कोई पैसे नहीं मिलता है बल्कि आप ब्लॉग्गिंग करके कई सारे sorces से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष- Blogging se paise kaise kamaye?

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आपके मन में जो सवाल होगा वो इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye को पढने के बाद आपको उसका जवाब मिल गया होगा।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में आपको पूरी जानकारी इस लेख Blogging se paise kaise kamaye में मिल गया होगा जिससे आप ब्लॉग्गिंग करके अच्छे पैसे कमा सकता हैं।

दोस्तों अगर इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye में दिए गए सभी जानकारी आपको सही लगा और आपको लगता है की ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में पता चले और वो भी ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सके।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में सही सही और सरल भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फीर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताएं, मैं उस गतली को तुरंत शुधारने की कोशिश करूँगा।

इस लेख Blogging se paise kaise kamaye को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो तो आप मेरे इस ब्लॉग के contact us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

Blogging se paise kaise kamaye को पढने के बाद ये जानकारी भी पढ़े-

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

1 thought on “Blogging se paise kaise kamaye | How to earn money from blogging in hindi”

Leave a Comment