आज मैं आपको इस आर्टिकल में “Bluehost reviews in hindi” के बारे में पूरी जानकारी दूंगा. इस आर्टिकल को पढने के बाद Bluehost kya hai? इसके बारे में आपके मन में जो भी संदेह होगा वो स्पष्ट हो जायेगा।
इस आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi” में मैं आपको Bluehost की hosting Performance, hosting Plans, hosting Price, hosting refund Policy, hosting Security futures, customer support, Future and function इत्यादि के बारे में जानकारी दूंगा।
Top 10 Web hosting company in hindi – Best web hosting
Hostinger Review in hindi? hostinger की पूरी जानकारी

Bluehost क्या है? Bluehost review in hindi?
Bluehost एक web-hosting कम्पनी है जो Hosting के साथ Domain, SSL certificate इत्यादि भी sale करता है.
वैसे तो बहुत सारे hosting कंपनी है लेकिन bluehost इन web-hosting के लिए best माना जाता है .
Bluehost की किसी भी hosting plan के साथ one click में WordPress install हो जाता है.
Bluehost world की सबसे popular hosting कंपनी है. Bluehost को WordPress.org officially Recommended करता है.
Bluehost अपने customer को 24/7 support के साथ बिभिन प्रकार की प्लान provide करता है.
Bluehost की hosting प्लान बहुत अच्छी और सस्ती है. अभी तक bluehost के द्वारा 20 लाख से ज्यादा Domain होस्ट किया गया है.
Bluehost Hosting plans/Types
1.Shared hosting – shared hosting में एक ही server पर कई website होस्ट किया जाता है. अगर आप shared hosting प्लान लेते हैं तो कम खर्च में आपका website होस्ट हो जाता जायेगा.
2.Cloud hosting– Cloud hosting, share hosting से थोरा advance level की होस्टिंग होता है.
इसलिए Cloud hosting में shared hosting की तुलना में थोरा ज्यादा loading speed होता है. इसलिए Cloud hosting, shared hosting से थोरा मंहगा होता है.
3.VPS Hosting – VPS (Virtual Private Server) hosting Plan shared hosting की upgraded plan की तरह काम करता है.
VPS hosting की plan में आपको shared Environment में ही Vitual Dedicated Resources की शुबिधा दी जाती है .
VPS hosting plan आपका निजी server की तरह काम करता है . इसलिए इसकी power, loding speed और Flexibility काफी improve होता है .
4.Dedicated Hosting – Dedicated Hosting सबसे Advance level की web-hosting होती है. अगर आप ये plan लेते हैं तो ये आपका निजी server होता है .
इसपर केबल आपका ही website host होता है. इस server की सभी future केबल आपका ही मिलता है.
इस प्लान के साथ आपकी वेबसाइट को बहुत अच्छी Performance मिलता है . इसलिए ये प्लान वाकी प्लान की मुकाबला थोरामंहगा होता है .
5.WordPress Hosting – WordPress hosting मुख्य रूप से WordPress site के लिए ही customize होता है. WordPress hosting Fully WordPress face Optimize होता है.
अगर आप इस प्लान के साथ WordPress install करते हैं तो आपकी website को काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलेगा. इस plan के साथ one click में WordPress install हो जाता है.
6.WordPress Pro Hosting – WordPress Pro Hosting, WordPress की न्यू होस्टिंग प्लान है जो WordPress से थोरा upgraded है. ये प्लान WordPress से थोरा मंहगा होता है.
7.Woo Commerce hosting – Woo Commerce hosting प्लान खास कर eCommerce website को ध्यान में रखकर optimize किया गया है.
आप अगर Online store ओपन करना चाहते हैं तो ये plan आपके लिए best होगा. इस plan में online store बनाने की सभी सुरुआती future मिल जाता है.
WordPress पर एक eCommerce plugin भी आता है जो किसी भी प्रकार का online store create करने में बहुत हेल्प करता है.
Bluehost Hosting Pricing Plans
Bluehost hosting की pracing plans बहुत सस्ता और offordable है. bluehost एक नए blogger के लिए बहुत कम बजट में web hosting provide करता है.
अगर आपका budget बहुत कम है तो आप bluehost की शेयर होस्टिंग plans लेकर अपना website को रन कर सकते हैं.
Bluehost की shared hosting में चार तरह का plans उपलब्द है जो काफी लो budgut की web-hosting plan है.
एक new blogger के लिए basic plans बहुत अच्छी होती है. अगर आप एक new blogger है तो basic plans आपके लिए best है.
Types Of Shared Hosting
Bluehost अपने client को चार तरह की shared होस्टिंग provide करता है. आप निचे दिए गए screenshot में shared hosting की चारो प्लान और उसके price देख सकते हैं.

- Basic – आप अगर basic प्लान लेते हैं तो आपको काफी सस्ता परेगा. अगर आप ये plans chose करते हैं तो आपको only one Website ही host करने देगा साथ में 50 GB SSD Storage, Unmetered Bandwidth, Free SSL Certificate मिलेगा. bluehost की basic प्लान में Standard Performance के साथ 1 Included Domain, 5 Parked Domains और 25 Sub-Domains होस्ट करने जैसी futures भी मिलता है.
- Plus – अगर आप shared hosting की plus प्लान लेते हैं तो आप unlimitede websites host कर सकते हैं. जिसके लिए आपको unlimited SSD Storage और unlimited bandwidth मिलेगा. इस प्लान में Free SSL Certificate और Free Standard Performance के साथ Unlimited Domains और unlimited Parked Domains जैसी futures मिलता है.
- Choice Plus – इस प्लान में आपको plus प्लान की सभी futures तो मिलेगा ही साथ में आप unlimited Sub-Domains भी होस्ट कर सकते हैं. Choice plus प्लान में Spam Experts, Domain Privacy और Site Backup – Code Guard Basic जैसी एक्स्ट्रा futures भी मिलता है.
- Pro – Pro प्लान में आपको Plus और Choice Plus प्लान के सभी futures तो मिलेगा ही साथ में Standard Performance की बदले High Performance, एक Spam Experts एक्स्ट्रा और Dedicated IP जैसी futures भी मिलता है.
Types Of VPS Hosting
Bluehost अपने client को तिन तरह का VPS होस्टिंग provide करता है. आप निचे दिए गए Screenshot में bluehost की VPS hosting की तीनो प्लान की details और उसके price देख सकते हैं.

- Standard – अगर आप VPS होस्टिंग की Standard प्लान लेते हैं तो आपको 2 Core, 30 GB SSD Storage, 2 GB RAM, 1 TB Bandwidth और 1 IP Address मिलता है.
- Enhanced – VPS होस्टिंग की Enhanced प्लान लेने पर आपको Standard प्लान की सभी futures के साथ 30 GB SSD Storage, 2 GB RAM, 1 TB Bandwidth और 1 IP Address एक्स्ट्रा मिलता है.
- Unlimited – VPS होस्टिंग की Unlimited प्लान लेने पर आपको 4 Core , 120 GB SSD Storage , 8 GB RAM , 3 Bandwidth और 2 IP Address मिलता है.
Types Of Dedicated Hosting
Bluehost अपने client को तिन तरह की Dedicated hosting provide करता है. आप bluehost की Dedicated hosting की तीनो प्लान की detail और उसके price निचे दिए गए Screenshot में देख सकते हैं.

- Standard – आप अगर Dedicated hosting की Standard प्लान लेते हैं तो आपको 4 Core @ 2.3 GHz , 500 GB (Mirrored) Storage , 4 GB RAM , 5 TB Bandwidth और 3 IP Address मिलता है.
- Enhanced – Dedicated hosting की Enhanced प्लान लेते हैं तो आपको 4 Core @ 2.3 GHz , 1 TB (Mirrored) Storage , 8 GB RAM , 10 TB Bandwidth और 4 IP Address मिलता है.
- Unlimited – Dedicated hosting की आप Unlimited प्लान लेते हैं तो आपको 4 Core @ 3.3 GHz , 1 TB (Mirrored) Storage , 16 GB RAM , 15 TB Bandwidth और 5 IP Address मिलता है.
Bluehost Refund Policy
Bluehost refund policy, bluehost की एक अच्छी policy है. जिसमे bluehost अपने customer को great refund policy provide करता है.
आप अगर bluehost से होस्टिंग की कोई भी package लेते हैं जो आपकी आव्यस्कता के अनुसार work नहीं कर रहा है या इस plan से आप संतुष्ट नहीं तो आप one month के अंदर plan cancel कर के पूरा refund ले सकते हैं.
अगर आप hosting के साथ free domain भी लिए हुए होते हैं तो bluehost आपको 1200 रूपया less करके वाकी का amount आपको refund कर देगा.
Bluehost security features
Bluehost की security futures भी बहुत अच्छी है क्यों की bluehost अपने customer को किसी भी plan के साथ SSL (Secure Sockets Layer) certificate free में provide karta hai.
आपको पता होगा की किसी भी website या blog को hacker से बचाने के लिए SSL (Secure Sockets Layer) certificate होना बहुत जरुरी है.
SSL (Secure Sockets Layer) certificate से आपका blog या website connect रहता है तो viewer या public को आपके blog या website पर trust बना रहता है.
Bluehost होस्टिंग के सभी प्लान के साथ Automatic malware scanning की futures देते हैं जो cPanel ko scan करके बाहरी malware virus को निकाल कर blog या website को safe रखता है.
Bluehost Easy to use
जब कोई new blogger apna blog बनाना चाहता है या blog बना लेता है तो उसे blog की futures को समझने में काफी समय लग जाया है.
अक्सर new blogger blogsport.com पर अपना blog बनाता है और फीर WordPress पर move करना चाहता है. यैसे में new blogger को काफी problem face करना परता है.
अगर आप bluehost की कोई भी plan लेते हैं तो bluehost आपको एक CPanel देता है. CPanel पूरी तरह आपके control में होता है.
CPanel से आप अपने blog को खुद control कर सकते हैं. CPanel में आपको काफी futures देता है जिसे आप आसानी से use कर सकते हैं.
Bluehost आपको cPanel में WordPress के अलाबा Joomla or Drupal jaise platform भी इनस्टॉल करने का option देता है.
आप इन में से किसी भी platform को आसानी से install कर सकते हैं और अपना blog या website बना सकते हैं.
अगर आपको WordPress, Joomla ya Drupal install करना नहीं आता है तो आप youtube से help ले सकते हैं. youtube पर इन सभी का काफी सारा videos available है.
Bluehost Customer support
Bluehost अपने client को 24/7 customer support प्रदान करता है. अगर hosting से related किसी प्रकार की समस्या होता है तो Bluehost आपको chatting support and call support भी 24/7 customer support प्रदान करता है.
आप Bluehost hosting support टीम को Call या email भी कर के हेल्प ले सकते है. Bluehost आपको हमेसा full customer support देता है।
Conclusion / निष्कर्ष-
मैं इस आर्टिकल में आपको “Bluehost reviews in hindi“ दिया है. आपको इस article को पढने के बाद Bluehost होस्टिंग से related पूरी जानकारी मिल गया होगा.
इस आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi“ को पढने के बाद आप अब समझ गए होंगे की आपको Bluehost से hosting लेने पर क्या-क्या फ़ायदा मिलता है।
आप अगर Bluehost से hosting खरीदना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए link पर click करके bluehost के साईट पर जा सकते हैं. अगर आप निचे दिए link से hosting खरीदेंगे तो आपको extra discount मिलेगा और मुझे भी थोरा बेनिफिट मिलेगा. क्योंकि ये affiliate link hai.
I hope की आपको ये आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi” अच्छा लगा होगा. Bluehost से hosting खरीदने से पहले आपके मन में जो भी संदेह होगा वो इस article को पढ़ने के बाद clear हो गया होगा।
अगर इस आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi” को पढने के बाद आपके मन में अब भी कोई question हो तो आप मेरे contact us page में जाकर मुझे contact कर सकते है या comment कर सकते है।
जब आप मुझे contact करेंगे या comment करेंगे तो माय आपके question का answer अवस्य दूंगा. मेरे द्वारा लिखे इस आर्टिकल “Bluehost reviews in hindi“ को पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यबाद।
ये जानकारी भी पढ़े –
Gmail क्या है? जीमेल की पूरी जानकारी
Email क्या है? ईमेल की पूरी जानकारी
Email और Gmail में क्या अंतर है?
Web 3.0 क्या है? वेब 3.0 की पूरी जानकारी
इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का अविष्कार किसने किया?
गूगल क्या है और गूगल का अविष्कार किसने किया?
सर्वर क्या होता है और कितने प्रकार का होता है?