Chat GPT क्या है इसके काम और विशेषता | What is Chat GPT in hind

Chat GPT क्या है (What is Chat GPT in hindi, चैट जीपीटी कैसे काम करता है, Chat GPT का फुल फॉर्म, Chat GPT की इतिहास, विशेषता, उपयोग और फायदे (Chat GPT in hindi, Use of Chat GPT)

अभी के समय में Social media और इंटरनेट यूजर के बिच Chat GPT बहुत चर्चा में चल रहा है, शुत्रो के अनुसार इसका कारण Chat GPT के द्वारा दिए जाना वाले features है। यूजर के द्वारा जो भी सवाल पूछा जाता है उसका जवाब Chat GPT के द्वारा लिख कर दिया जाता है।  

इंटरनेट यूजर के मन में Chat GPT को लेकर खाफी ज्यादा सवाल है की Chat GPT क्या है, Chat GPT कैसे काम करता है, Chat GPT किस देख की कंपनी है, Chat GPT की विशेषता क्या है, Chat GPT के फायदे क्या है आदि।

ये जानकारी भी पढ़ें –

Chat GPT पर अभी काम ही चल रहा है जिससे भविष्य में यूजर को और भी अच्छी शुबिधा दिया जा सके। अभी तक जितने भी यूजर Chat GPT को As a social media के तौर पर उपयोग किया वे सब Positive Response ही दिया है। तो चलिए अब बिना देर किये जान लेते हैं की Chat GPT क्या है या Chat GPT किसे कहा जाता है?

Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT in hindi)

Chat GPT एक प्रकार का Tool है जो की OpenAI के द्वारा बनाया गया है और ये एक Artificial intelligence Base काफी advance Chat Bot है। ये यूजर के द्वारा पूछे गए सवाल का लिखित में उतर देता है।

ये एक Pre-Trained Chat Bot है जिसे पहले से इस प्रकार ट्रेंड किया गया है की ये यूजर के द्वारा पूछे गये किसी भी प्रश्न का जवाब बिलकुल Unique तर्रिके से लिख कर देता है जिसमे कोई भी duplicate कंटेंट नहीं होता है।

Chat GPT के द्वारा दिए गए कंटेंट से अगर आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो ये आपको बार बार न्यू कंटेंट लिख कर देता रहेगा। इसके द्वारा टेक्स कंटेंट के रूप में आप किसी भी तरह के कंटेंट क्रिएट करवा सकते है जैसे विडियो स्क्रिप्ट, आर्टिकल, प्रोडक्ट रिव्यु, दस्तावेज आदि।

Chat GPT कैसे काम करता है?

जैसा की मैं ऊपर ही बताया की Chat GPT आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक advance लेवल का Chat bot है जिसे काफी एडवांस तरीके से पहले से Trained किया गया है। इसे इस प्रकार से ट्रेंड किया गया है की यूजर द्वारा जो प्रश्न इससे पुच्छा जाता है उसका जवाब ये बिलकुल नए तरीके से लिखकर देता है।

Chat GPT की विशेषता क्या है?

Chat GPT की उपयोग अभी तक जितने भी लोग किया है वो सब अच्छे रिव्यु ही दिए हैं क्योंकि इसके features यूजर को बहुत अच्छा लगा और इसलिए बहुत जल्दी इसका यूजर की संख्या मिलयंस में पहुँच गया। तो चलिए अब हम Chat GPT की विशेषता के बारे में जान लेते हैं।

  • Chat GPT की सबसे बरी विशेषता ये है की ये बिलकुल फ्री है जिससे यूजर मुफ्त में इसका उपयोग कर सकता है। इसके एडवांस features को देखते हुए लगता है की बाद में ये पेड भी हो सकता है लेकिन फ़िलहाल में फ्री है।
  • Chat GPT में ये विशेषता भी दिया गया है जब भी ये आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उतर देता है तो उतर के बाद आपको ये लिखित में पूछता है की आप इस उतर से संतुष्ट है की नहीं, अगर आप नहीं (No) पर क्लिक करेंगे तो ये आपको फिर से दूसरा उतर लिख कर देगा और आप जितने बार नहीं पर क्लिक करेंगे उतने बार ये नए तरीके से उतर लिख कर डेट रहेगा।  
  • ये यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब आर्टिकल के रूप में विस्तार से लिख कर देता है जिससे किसी भी सवाल का जवाब यूजर को पूरी स्पष्ट रूप से मिलता है।
  • ये यूजर के द्वारा पूछे गए प्रश्न का उतर बिलकुल नए तरीके से देता है और इसमें कोई डुप्लीकेट कंटेंट भी नहीं होता है।
  • Chat GPT से स्टूडेंट अपना किसी भी प्रकार का Home work करबा सकता है जैसे की, निबंध (Application ) लिखना, मैथ का सवाल बनाना, किसी फंशन (Event) के लिए भाषण (Speech) लिखवाना आदि।
  • एक कंटेंट Creator इसके किसी भी प्रकार के टेक्स्ट कंटेंट क्रिएट करवा सकता है जैसे की आर्टिकल लिखवाना, Video Script तैयार करवाना, अपने YouTube video के लिए की Description लिखवाना, Coding करवाना आदि।

Chat GPT का full form

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है जो की OpenAI के द्वारा बनाया है और OpenAI एक Artificial Intelligence कंपनी है। Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com है और इसे 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उमीद है की आपके मन में Chat GPT को लेकर जो भी सवाल था उसका जवाब आज के इस आर्टिकल Chat GPT क्या है को पढने के बाद आपको मिल गया होगा। अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी Chat GPT की सही जानकारी मिल सके।

इस आर्टिकल में मैं Chat GPT की पूरी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में समझाया हूँ जिसमे आपने जाना की Chat GPT क्या है, कैसे काम करता है, किस देश की कंपनी है, विशेषता क्या है और इसके फायदे क्या है आदि।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Chat GPT क्या है में Chat GPT के बारे में पूरी जानकारी बिलकुल सही सही और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताये, मैं उसे तुरंत update करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Chat GPT क्या है को पढने के बाद आपके मन में Chat GPT को लेकर कोई सवाल आया हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग ले contact us पेज में जाकर मुझसे contact कर सकते है, मैं आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा। 

ये जानकारी भी पढ़ें

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

1 thought on “Chat GPT क्या है इसके काम और विशेषता | What is Chat GPT in hind”

  1. यह पोस्ट “Chat GPT क्या है? – चैट जीपीटी हिंदी में” आपको Chat GPT के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान करती है। यह बताती है कि Chat GPT क्या होता है, इसका उपयोग कैसे किया जाता है और यह कैसे काम करता है। चैट जीपीटी प्रमुखतः आपकी सेवा करने और आपके प्रश्नों का समाधान करने के लिए डिजाइन किया गया है, साथ ही विभिन्न ज्ञान क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने में भी सक्षम है।

    Reply

Leave a Comment