Cryptocurrency kya hai prakar upyog | What is Cryptocurrency in hindi

What is Cryptocurrency in hindi, Cryptocurrency kya hai, Types of Cryptocurrency in hindi, Use of Cryptocurrency in hindi, क्रिप्टो करेंसी, क्रिप्टो करेंसी क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करता है, Cryptocurrency के फायदा, नुकसान, Cryptocurrency market in india.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Cryptocurrency kya hai में मैं आपको क्रिप्टो करेंसी की पूरी जानकारी हिंदी में देले वाला हूँ जिसमे आप जानेंगे की Cryptocurrency क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करता है, Cryptocurrency कितने प्रकार का होता है, Cryptocurrency के फायदे, Cryptocurrency के नुकसान आदि।

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की अब हर काम को डिजिटल तरीके से किया जा रहा है और ज्यादा तर payment में डिजिटल ही किया जा रहा है। लेकिन online किसी भी चीज को खरीदने या किसी को payment करने के लिए आपके बैंक account में पैसे होना अनिवार्य है। जब आपके बैंक account में पैसे होगा तभी आप किसी को नेट बैंकिंग या फ़ोन बैंकिंग के द्वारा डिजिटल payment कर सकते हैं।

इसी डिजिटल payment को थोरा और आसान और secure बनाने के लिए क्रिप्टो करेंसी को बनाया गया है। क्रिप्टो करेंसी से भी आप डिजिटल लेन देन कर सकते हैं और क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कर online कुछ भी खरीद सकते हैं। चलिए हम पहले जानते हैं की Cryptocurrency kya hai?

Table Of Contents Hide

क्रिप्टो करेंसी क्या है? Cryptocurrency kya hai | What is Cryptocurrency in hindi

Cryptocurrency currency वितिये लेन देन का एक माध्यम है जो Blockchain Technology पर आधारित है और पूरी तरह से Decentralized है। Cryptocurrency एक Virtual currency है, जिसे 2009 में पहली बार बनाया गया था और पहली क्रिप्टो करेंसी Bitcoin ही है जो अभी बहुत popular है।

Cryptocurrency kya hai hindi
Cryptocurrency_kya_hai_hindi

Cryptocurrency का उपयोग online भुगतान करने के लिए या Goods और Service को खरीदने के लिए किया जाता है। क्रिप्टो करेंसी को Cryptography के द्वारा मैनेज किया जाता है और इससे होने वाले लेन देन की पूरी प्रक्रिया को Cryptography के द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है।

आसान भाषा में समझे तो Cryptocurrency कोई असली नोट्स और सिक्को जैसी नहीं होता है इसलिए इस करेंसी को आप रुपियों की तरह हाथ में नहीं ले सकते हैं या अपने जेब में रख कर घूम नहीं सकते हैं। Cryptocurrency आपके डिजिटल वॉलेट में सेफ रहता है क्योंकि ये सिर्फ online asset करता है और इस करेंसी से होने वाला payment कंप्यूटर के थुरु किया जाता है, इसलिए इसे online currency या Digital currency भी कहा जाता है।  

आज दुनिया की बहुत सारे companies है जो Cryptocurrency payment एक्सेप्ट करने लगा है और आगे इस companies के नंबर तेजी से बढ़ेंगे ही, इसलिए Cryptocurrency इस समय बहुत पोपुलर हो रहा है और इसका rate शेयर मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

Facebook, paypal, amazon और Walmart जैसी बरी बरी companies Cryptocurrency से जूरी हुई है। Alon Musk, Jack Dorsey, Mike Tyson और Kanye West जैसे दुनिया की अमीर लोग भी Cryptocurrency का उपयोग करते हैं।

USA, China, Japan, Spain और Romania जैसे देशों में Cryptocurrency की यूजर की संख्या सबसे ज्यादा है।    

क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार का होता है? | Types of Cryptocurrency in hindi

आज के समय में Cryptocurrency बहुत ज्यादा पोपुलर हो गया है जिसके बजह से अभी 1000 से भी ज्यादा प्रकार के Cryptocurrency आ गया।

Cryptocurrency ke prakar types of cryptocurrency
Cryptocurrency_ke prakar_types_of_cryptocurrency

क्योंकि इतने प्रकार के currency के बारे में बताना थोरा मुस्किल है और आप भी इतना नहीं पढेंगे इसलिए मैं आपको केबल यैसे 6 currencies के बारे में जानकारी दूंगा तो अभी सबसे ज्यादा पोपुलर है।

आज के समय में Cryptocurrency बहुत ज्यादा पोपुलर हो गया है जिसके बजह से अभी 1000 से भी ज्यादा प्रकार के Cryptocurrency आ गया।

क्योंकि इतने प्रकार के currency के बारे में बताना थोरा मुस्किल है और आप भी इतना नहीं पढेंगे इसलिए मैं आपको केबल यैसे 6 currencies के बारे में जानकारी दूंगा तो अभी सबसे ज्यादा पोपुलर है।

  1. Bitcoin
  2. Athereum
  3. Ripple
  4. Litecoin
  5. Tether
  6. Dogecon

1. Bitcoin – Bitcoin दुनियां की सबसे पहला और अभी तक का सबसे ज्यादा पोपुलर क्रिप्टो करेंसी है। Bitcoin को 2009 में Santoshi Nakamoto में बनाया था। Bitcoin शुरुआत से लेकर अभी तक का सबसे से पोपुलर क्रिप्टो करेंसी है।

2. Athereum – Bitcoin के बाद Athereum सबसे ज्यादा दूसरा पोपुलर क्रिप्टो करेंसी है जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था।

3. Ripple – Ripple एक real time Gross Settlement System है। इसे 2012 में अमेरिका के कंपनी Ripple Labs Inc. द्वारा बनाया गया था। Ripple एक क्रिप्टो करेंसी Exchange है।

4. Litecoin – Litecoin एक Peer-to-peer क्रिप्टो करेंसी है जो एक Open source blockchain network पर आधारित है। इस क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2011 में हुआ था।

5. Tether – Tether का शुरुआत जुलाई 2014 में Realcoin के नाम से हुआ और कुछ समय बाद इसका नाम बदल कर Tether कर दिया गया।

6. Dogecoin – Dogecoin के बनाने के पीछे एक कहानी छिपी हुई है। जब दुनिया में Bitcoin बहुत पॉपुलर होने लगा तो बिल्ली मरकूस नाम के एक व्यक्ति ने Bitcoin की मजाक उराने के लिए Dogecoin नाम से एक Coin वनाया और उस coin पर अपने dog का ही चित्र बना दिया।

लेकिन बाद में Dogecoin भी पॉपुलर होने लगा को और इसकी popularity को देख कर इसे भी Cryptocurrency बना दिया। Dogecoin कुछ ही समय में बहुत popular हो गया अभी के समय में Dogecoin को भी Bitcoin की तरह ही उपयोग किया जा रहा है।

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है?

दोस्तों वैसे तो आप ये जानते ही होंगे की हमारे Indian rupees और इसी तरह Dollar, Euro जैसे currency पर सरकार का पूरा कण्ट्रोल होता है लेकिन Cryptocurrency की एक ख़ास बात ये भी है की इस करेंसी पर किसी भी देश की सरकार या किसी बैंक और एजेंसी का कोई कण्ट्रोल नहीं होता है।

Cryptocurrency किसी प्रकार के टेडीशनल बैंकिंग सिस्टम को follow नहीं करता है बल्कि ये Blockchain technology को follow करता है। Cryptocurrency वितिये लेन देन का एक पियर टू पियर cash प्रणाली है जो पूरी तरह कंप्यूटर अल्गोरिथम पर बनी हुयी है और इसे कंप्यूटर के द्वारा ही उपयोग कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी का उपयोग – Use of Cryptocurrency in hindi

जिस प्रकार Rupees, Dollar और Euro जैसे वाकी की currencies का उपयोग करते है उसी प्रकार Cryptocurrency का उपयोग करके आप Shopping, Recharge, Bills Payment और भी बहुत सारे काम कर सकते है।

लेकिन Rupees, Dollar और Euro जैसे currencies की तरह आप इस currencies को Physical use नहीं कर सकते हैं बल्कि Cryptocurrency को केबल online ही उपयोग किया जा सकता है यानि Cryptocurrency से केबल online ही काम करता है।

अगर आपको Physical currency की जरुरल परे तो आप Cryptocurrency को किसी भी Physical currency में Exchange कर सकते हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी मार्केट – Cryptocurrency market in india

क्रिप्टो करेंसी को आप किसी मार्केट या शॉप पर नहीं खरीद और बेच सकते हैं। क्योंकि की क्रिप्टो करेंसी एक online करेंसी है इसलिए आप इसे online ही खरीद या बेच सकते हैं।

भारत में CoinDCX, Coinswitch, WazirX, Kuber आदि mobile app के उपयोग करके आप क्रिप्टो करेंसी में invest कर सकते है यानि इसमें से किसी भी apps में ragestrtion करके आप क्रिप्टो करेंसी खरीद या बेच सकते हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी – Cryptocurrency in india

India में वांकी देशो की तुलना में Cryptocurrency का बहुत धीरे धीरे पोपुलर हो रहा है जिसका कई कारण है। इंडिया में cryptocurrency का इतना धीरे पोपुलर होने के कारण के बारे में मैं आपको निम्नलिखित में पॉइंट्स में बता रहा हूँ जिससे आपको समझने में ज्यादा आसानी होगा।

  • इंडिया में Cryptocurrency का slow speed एक कारण Cryptocurrency का Illegal होना था क्योंकि इस currency को RBI के द्वारा Ban किया गया था लेकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस Ban को हटा दिया यानि अब इंडिया में Cryptocurrency का उपयोग करना Legal हो गया।
  • इंडिया में वांकी की देशों की तुलना में Cryptocurrency का तेजी से पोपुलर नहीं होने का दूसरा कारण है की यहाँ की लोगो का ये concept है की Investment करना हो तो Fixed Deposit, Mutual Funds, Gold, Share market आदि में ही करना चाहिए। वैसे ये गलत नहीं है लेकिन अभी के डिजिटल दुनियां में डिजिटल करेंसी में invest करने का अलग ही फायदा है।  

क्रिप्टो करेंसी के फायदे

क्रिप्टो करेंसी उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में मैं आपको निम्नलिखित में पॉइंट में समझाऊंगा।

  • Cryptocurrency के द्वारा Instant payment किया जा सकता है।
  • क्रिप्टो करेंसी से आप चुटकियों में ही International transaction भी कर सकते हैं।
  • क्रिप्टो करेंसी में आपको ना के बराबर transaction फीस देना परता है।
  • क्रिप्टो करेंसी में कोई Medial main नहीं होता है जिससे ये transaction ज्यादा secure और Coincidental हो जाता है।
  • क्रिप्टो करेंसी में Fraud होने की बहुत कम संभाबना होता है क्योंकि ये एक blockchain technology पर काम करता है।
  • क्रिप्टो करेंसी account बहुत ही secure होता है क्योंकि इसे Cryptography के द्वारा मैनेज किया जाता है।  
  • क्रिप्टो करेंसी में invest करना बहुत आसान है जिससे आप इसे बहुत आसानी से खरीदना और बेच सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान

आपको पता होगा की हर चीज के दो पहलु होते ही हैं। अगर आपको जिस चीज से फायदे होता है उसे कुछ ना कुछ नुकसान भी होता है, इसलिए Cryptocurrency उपयोग करने के भी कुछ नुकसान होता है। चलिए जान लेते हैं की क्रिप्टो करेंसी से क्या क्या नुकसान होता है?

  • वैसे तो क्रिप्टो करेंसी को हैक करना नामुमकिन ही है क्योंकि ये blockchain technology पर आधारित है, फीर भी ये एक डिजिटल करेंसी है इसलिए इसमें थोरा रिस्क है की इसे हैक किया जा सकता है।
  • क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी Authority का कंट्रोल नहीं है इसलिए इसका इसका किम्मत हमेशा घटता बढ़ता रहता है।
  • क्रिप्टो करेंसी को कोई व्यक्ति कहाँ उपयोग कर रहा है ये दूसरा किसी को भी पता नहीं चलता है। यहाँ तक की किसी बैंक या सरकार को भी पता नहीं चलता है, इसलिए इसका गलत चीजों जैसे की Illegal Weapons और Drugs को खरीदने में किया जा सकता है।
  • क्योंकि क्रिप्टो करेंसी एक Virtual currency है इसलिए इसे online ही उपयोग किया जा सकता है।
  • क्रिप्टो करेंसी को सिर्फ online ही उपयोग किया जा सकता है इसलिए इसे वही व्यक्ति उपयोग सकता है जो इंटरनेट चलाना जनता होगा।

क्रिप्टो करेंसी रेटCryptocurrency price in hindi

क्योंकि की क्रिप्टो करेंसी की Authority किसी के पास नहीं है इसलिए इसे प्राइस को कोई भी कंट्रोल नहीं करता है इसलिए हमेसा इसके प्राइस घटता बढ़ता रहता है। यानि की अगर आप कोई क्रिप्टो करेंसी आज और अभी खरीदते हैं तो हो सकता है की आपको खरीदने के कुछ ही समय बाद उसका प्राइस बहुत कम हो जायेगा या बहुत बढ़ भी जायेगा।

किसी देश की करेंसी को उस देश का सरकार और बैंक द्वारा कंट्रोल किया जाता है इसलिए सरकार चाहे तो करेंसी छाप सकता है। क्योंकि क्रिप्टो करेंसी एक बार जितना बन जाता है उतना ही रहता है और कोई बाद में उस करेंसी को नहीं बना सकता है इसलिए जब किसी क्रिप्टो करेंसी की मांग बढ़ जाता है तो उसका प्राइस अपने आप बढ़ जाता है और मांग कम होने पर प्राइस अपने आप कम हो जाता है।

क्रिप्टो करेंसी की मतलब – Cryptocurrency Meaning in hindi

Cryptocurrency एक अंग्रेजी शब्द है जो Crypto और currency को मिला कर बना है। Crypto का मतलब हिंदी में गुप्त होता है और currency का मतलब मुद्रा होता है यानी Cryptocurrency को हिंदी मतलब गुप्त मुद्रा होता है।

FAQ of Cryptocurrency in hindi – क्रिप्टो करेंसी के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्रिप्टो करेंसी क्या है?

क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी है जिसे छुआ नहीं जा सकता है और इसे online ही उपयोग किया जाता है।

क्या क्रिप्टो करेंसी को हैक किया जा सकता है?

क्रिप्टो करेंसी हो हैक करना नामुमकिन है।

क्या क्रिप्टो करेंसी को कोई भी व्यक्ति खरीद और बेच सकता है?

हाँ, क्रिप्टो करेंसी को कोई भी व्यक्ति खरीद और बेच सकता है।

क्या क्रिप्टो करेंसी की प्राइस पिक्स होता है?

नहीं, क्रिप्टो करेंसी की price हमेसा घटता बढ़ता रहता है।

क्या भारत में क्रिप्टो करेंसी लीगल है?

हाँ, भारत में क्रिप्टो करेंसी लीगल है।

भारत की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

भारत का अपना कोई क्रिप्टो करेंसी नहीं है।

Conclusion / निष्कर्ष –

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल Cryptocurrency kya hai में दिए गए जानकारी अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Cryptocurrency की पूरी जानकारी हिंदी में मिल गया होगा। अगर आप इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर यहाँ तक पढ़ रहे होंगे तो आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में दिए गए जानकारी अवश्य समझ आया होगा।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Cryptocurrency kya hai में Cryptocurrency के बारे में पूरी जानकारी सही सही और सरल भाषा में दिया, फीर भी आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ त्रुरी है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं उसे तुरंत सही करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Cryptocurrency kya hai को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया है या आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं या आप मेरे इस ब्लॉग rahiweb.com की Contact Page में जाकर मुझसे contact कर सकते हैं, मैं आपकी प्रश्न का सही जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Cryptocurrency kya hai को पढने के बाद ये आर्टिकल भी पढ़े-

Metaverse क्या है? Metaverse technology की पूरी जानकारी

Blockchain technology क्या है? blockchain की पूरी जानकारी

इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का अविष्कार किसने किया?

गूगल क्या है और गूगल का अविष्कार किसने किया?

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment