दोस्तों आज के इस आर्टिकल Email and Gmail difference in hindi में आप जानेंगे की Email और Gmail में क्या अंतर है? आज के समय में लगभग अधिकतर Internet user Gmail का उपयोग करता है, क्योंकि Gmail account बनाने पर मुफ्त ईमेल सेवा तो मिलता ही है साथ में और भी बहुत सी services मिलता है।
लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को ये नही पता है की email और Gmail दोनों अलग अलग होता है। अधिकतर लोग यही समझते हैं की email और Gmail एक ही होता है, क्योंकि उनके पास email और Gmail के बारे में पूरी जानकारी नही होता है। किसी किसी को पता भी होता है की email और Gmail दोनों अलग अलग होता है लेकिन उनको इस दोनों में क्या अंतर है Email and Gmail difference in hindi ये नही पता होता है।
Email और Gmail में क्या अंतर है (Email and Gmail difference in hindi) इसके बारे में सभी internet user और Gmail user को जानना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप ये समझ सके की Email और Gmail में क्या अंतर है?
Email और Gmail में क्या अंतर है? (Email and Gmail difference in hindi) इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना परेगा की Email kya hai? और Gmail kya hai?
Email क्या है? | What is email in hindi
Email एक electrically mail भेजने का मध्यम है जिससे किसी एक person के द्वारा किसी दूसरे person को electronic device के माध्यम से mail भेजा जाता है या प्राप्त किया जाता है।
पहले के जमाने में इस मेल को चिठ्ठी के नाम से जाना जाता था जिसे offline भेजा जाता था और फिर दूसरे तरफ से जबाब भी चिठ्ठी में ही भेजा जाता था। लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय के बाद चिठ्ठी पहुँचता था फिर जवाब आने में भी बहुत समय लग जाता था। कितने बार तो जिस का के लिए चिठ्ठी भेजा जाता था वो काम होने के बाद जाकर जवाब आता था।
लेकिन अभी के समय में उसी mail को electronic device के द्वारा कुछ ही समय में भेज दिया जाता है और दूसरे तरफ से जवाब भी कुछ ही समय में आ जाता है जिसके कारण लोगों के समय का बहुत बचत होता है और तुरंत जवाब मिलने से समय पर काम भी हो जाता है।
चिठ्ठी को भेजने में पैसे भी ज्यादा लगता है लेकिन email भेजने के लिए internet का उपयोग किया जाता है और internet से email भेजने में बहुत कम पैसे लगता है क्योंकि internet service charges कम है।
Gmail क्या है? | What is Gmail in hindi
Gmail google का एक product है जो मुफ्त में email service provide करता है। Gmail का full form (पुरा नाम) Google mail है। Gmail पर account बनाने से आपको मुफ्त email service के अलावा और भी बहुत सारी services भी मिलेगा जिसे आप मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।
कहीं भी चिठ्ठी भेजने और प्राप्त करने के लिए Post Office (डाक घर) की जरूरत परता है उसी तरह email भेजने और प्राप्त करने के लिए email service provider का जरूरत परता है। Gmail एक Post office की तरह ही काम करता है और आपसे सेवा के बदले में पैसे भी नही लेता है।
Email और Gmail में क्या अंतर है? | Email and Gmail difference in hindi?
वैसे तो email क्या है और Gmail क्या है को समझने के बाद अब आपको Email और Gmail में क्या अंतर है ये समझ आ गया होगा। लेकिन मैं आपको टेबल फॉर्म में भी समझा देता हूँ की Email और Gmail में क्या अंतर है तब आपको और भी सही से समझ आ जायेगा।

Email and Gmail difference in hindi?
Ser no. | Gmail | |
1 | Email एक electrically mail भेजने का माध्यम है। | Gmail google का एक product है जो मुफ्त में email service provide करता है। |
2 | Email का Full Form (पूरा नाम) Electronic mail है। | Gmail का Full Form (पूरा नाम) Google mail है। |
3 | Email का उपयोग इंटरनेट जैसे संचार नेटवर्क पर डिजिटल Massage का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है। | Gmail के द्वारा email भेजा या प्राप्त किया जाता है। |
4 | Email में massage के साथ कोई data, file, document, Image या video भेजा जा सकता है। | Gmail वायरस सुरक्षा, स्पैम फ़िल्टरिंग, Email रिमाइंडर, और भी बहुत कुछ provide करता है। |
5 | Email में कोई शेड्यूलिंग विकल्प नहीं है। | Gmail के द्वारा email को एक विशिष्ट समय पर शेड्यूल किया जा सकता है। |
6 | Email में पृष्ठभूमि वॉलपेपर, रंग प्रबंधन, थीम आदि को बदलने की सुविधाएं नहीं होती हैं। | Gmail Theme और कई अन्य सुविधाओं का उपयोग करके Gmail के यूजर इंटरफेस को बदलने की विकल्प प्रदान करता है। |
7 | Email में प्रतिदिन हर चार घंटे में एक सिंक समय होता है। | Gmail में प्रतिदिन केवल एक घंटे का अधिकतम सिंक समय होता है। |
8 | Email किसी भी विज्ञापन के साथ संलग्न नहीं है। | Gmail विज्ञापनों में शामिल है और विज्ञापन दाता के द्वारा टारगेट किये गए दर्शकों को विज्ञापन दिखाता है जिसके बदले में विज्ञापन data से पैसे लेता है। |
9 | Email का उपयोग करने के लिए किसी Email service platform जैसे Gmail.com, Yahoo.com, Hotmail.com आदि की जरुरत परता है। | Gmail खुद एक Email service provider है जो मुफ्त में email account बनाने और उपयोग करने की service देता है। |
FAQ – Email और Gmail के बारे में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न-
क्या Email और Gmail दोनों अलग है?
हाँ – Email और Gmail दोनों अलग अलग है।
Email का full form क्या है?
Email का full form Electronic mail है।
Gmail का full form क्या है?
Gmail का full form Google mail है।
Gmail से Email भेज सकते हैं?
हाँ – Gmail से email भेज सकते हैं।
Email ID मांगने पर Gmail ID दे सकते हैं?
हाँ – अगर कोई Email ID या Email Address मांगे तो उसे Gmail ID दे सकते हैं।
Conclusion / निष्कर्ष – आपने क्या सिखा?
दोस्तों मुझे उमीद है की इस आर्टिकल Email and Gmail difference in hindi को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Email और Gmail में क्या अंतर है। इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको सही जानकारी मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये जिससे उन्हे भी Email और Gmail क्या अंतर है इसकी सही जानकारी मिल जायेगा।
वैसे तो मैं इस आर्टिकल Email and Gmail difference in hindi में सब कुछ सही सही और सरल भाषा में संझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ त्रुटि है तो आप मुझे comment करके अवश्य बताईये, मैं उस त्रुटि को सही करने का कोशिश करुणा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मुझे comment कर सकते हैं या मेरे इस Blog Rahiweb Digital के Contact Us page में जाकर मुझे contact कर सकते हैं। इस आर्टिकल Email and Gmail difference in hindi को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
इस आर्टिकल “Email and Gmail difference in hindi” को पढने के बाद ये भी पढ़े –