दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको Email की पूरी जानकारी हिंदी में देने बाला हूँ जिसे पढ़ने के बाद Email से जुरे जितने भी प्रश्न आपके मन में होगा उसका जबाब मिल जायेगा। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Email kya hai, Email ID kya hai, Email ID का उपयोग कैसे करे, Email का full form क्या है, Email का सुरुआत कब हुआ था, Email से mail कैसे भेजे, Email उपयोग करने के फायदे और नुकसान आदि।
मुझे पता है की आप एक internet user हैं तभी आप इस आर्टिकल Email kya hai को पढ़ रहे हैं इसलिए सायद हो सकता है की आप email का उपयोग करते होंगे, लेकिन सायद आपको email के बारे में detail में नहीं पता होगा या पता भी होगा तो थोरा बहुत, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े जिससे बाद अगर आप email का उपयोग नहीं भी करते होंगे तो करने लग जायेंगे।
दोस्तों आपको पता होगा की पहले अगर कोई दूर देश में होता था तो चिठ्ठी के माध्यम से एक दुसरे से संपर्क किया जाता था। चिठ्ठी को किसी के पाश पहुँचने में बहुत time भी लग जाता था और यैसे में कितने बार जिस काम के लिए चिठ्ठी भेजा जाता था वो काम नहीं भी हो पता था क्योंकि समय पर चिठ्ठी पहुँच नहीं पता था।
लेकिन जब technology का विकाश हुआ तो उसी चिठ्ठी को email नाम दे दिया जिसे electronic device के द्वारा instant किसी को भी भेजा जा सकता है और प्राप्त किया जा सकता है। तो चलिए जान लेते हैं की Email kya hai या Email किसे कहा जाता है?
Gmail क्या है और जीमेल ID कैसे बनाये?
Email और Gmail में क्या अंतर है? – Email and Gmail Difference in hindi
Google क्या है और इसका अविष्कार किसने किया – पूरी जानकारी
Internet क्या है और इसका अविष्कार किसने किया – पूरी जानकारी
Email kya hai | What is email in hindi | ईमेल क्या है?
Email electronic device द्वारा Internet के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने का एक साधन है अर्थात Email एक electronically mail service है जिसे electronic device के द्वारा किसी को भेजा जाता है या प्राप्त किया जाता हैं और Email का पूरा नाम Electronic mail है।

Email को internet के द्वारा पुरि दुनियाँ में कहीं से और किसी को भी Instant भेजा या प्राप्त किया जा सकता है। अधिकतर Email provider के द्वारा मुफ्त में ही Email की service दिया जाता है जिससे आप किसी को Email भेजते हैं या किसी का email प्राप्त करते हैं तो इसका कोई charges नहीं लगता है।
आप internet के माध्यम से email का उपयोग घर बैठे कर सकते हैं इसे भेजने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं परता है और आप 24/7 कभी भी किसी को email भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
Email की परिभाषा क्या है?
Email एक यैसा method है जिसमें massage, data, video, voice, graphic आदि को किसी एक लोगो के द्वारा दुसरे लोगो को send किया जाता है या इसमें किसी एक digital link को internet के माध्यम से communication किया जाता है।
Email electrical device के द्वारा एक लोगो से दुसरे लोगो तक संदेश भेजने और प्राप्त का माध्यम है जिसे कंप्यूटर से internet को जोर कर उपयोग किया जाता है।
Full Form of Email in hindi | Email का पूरा नाम क्या है?
Email का पूरा नाम (Full Form) Electronic mail है जिसे electronic device के माध्यम से किसी को भेजा जाता है या प्राप्त किया जाता है।
Email का उपयोग कैसे करे?
Email का उपयोग करना बहुत आसान है आप एक बार किसी को देख कर email का उपयोग करना सिख सकते हैं लेकिन Email का उपयोग करने के लिए आपके पास कुछ चीजे होना जरुरी है तभी आप email का उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए निम्नलिखित में जान लेते हैं की email का उपोग करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होते हैं?
1. शिक्षित होना
Email का उपयोग करने के लिए आपको शिक्षित होना जरुरी है अगर आपको पढना या लिखना नहीं आता है तो आप email का उपयोग नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप मत घबराइए मुझे पता है की आपको पढना आता है तभी आप इस आर्टिकल Email kya hai को पढ़ रहे हैं इसलिए आप आसानी से Email का उपयोग कर सकते हैं।
2. Computer, Laptop या Mobile होना
Email का उपयोग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या Internet चलाने वाले mobile होना चाहिए तभी आप किसी को email भेज सकते हैं या किसी का email प्राप्त कर सकते हैं।
3. Internet की सुबिधा
Email का उपयोग करने के लिए आपके पास Internet available होना चाहिए क्योंकि Email को online internet की माध्यम से ही उपयोग किया जाता है। Email में आप पहले से आये mail को offline read कर सकते हैं।
4. Email address होना
Email का उपयोग करने के लिए आपके पास एक Email address (Email ID) होना चाहिए, अगर आपके पास Email address नही है तो आपको पहले Email address बनाना पड़ेगा तभी आप Email का उपयोग कर सकते हैं।
Email address बनाने से पहले आपको ये समझना जरूरी है की Email address क्या होता है या Gmail ID किसे कहा जाता है?
Email address kya hai | Email ID kya hai?
जिस प्रकार किसी को चिठ्ठी भेजने के लिए उसका नाम पता मालूम होना चाहये तभी आप उसको चिठ्ठी भेज सकते हैं और चिठ्ठी में भेजने वाले का भी नाम पता लिखा होता है तभी चिठ्ठी पाने वाले समझता है की चिठ्ठी कहाँ से आया है।
ठीक उसी प्रकार Email भेजने और प्राप्त करने के लिए भी नाम और पता की जरुरत परता है जिसे email address कहा जाता है। इसी address पर किसी को mail भेजा जाता है या किसी का mail प्राप्त किया जाता है और Email address को ही Email ID कहा जाता है।
Email address दो separate parts से मिल कर बनता है, जिसमे पहला आपका personal Identity और दूसरा domain name होता है, इस दोनों यानि आपका Personal Identity और domain name को एक Symbol (@) के द्वारा separateकिया जाता है।
1. Personal Identity – personal identity का मतलब होता है आपका account name जो आप email बनाते समय डालते है, जिसे User Name भी कहा जाता है। जैसे की rahiweb95 ये मेरे email का User name है।
2. Domain name – Domain name का मतलब होता है उस domain server का नाम या आप जिस भी email service में अपना email account बनाते हैं उसका नाम, यानि उस email service provider का domain name जहाँ आप अपना email account बनाते हैं। जैसे gmail.com ये मेरे email address का domain name है क्योंकि की मैं gmail.com पर अपना email बनाया हूँ। इसके अलाबा भी yahoo.com, hotmail.com, जैसे कई और email service provider है जिसपर आप अपना email बना सकते हैं।
3. Symbol (@) – Symbol यानि @ आपका personal identity और domain name को separate करने का काम करता है जैसे की rahiweb95@gmail.com ये मेरा email address है और इसमें मेरे user name और domain name को @ जोरने का काम करता है।
अगर आपके पास किसी का email ID है तभी उसको mail भेज सकते हैं और किसी के पास आपका Email ID होगा तभी वो आपको भी mail भेज सकता है। जब आप किसी को mail भेजते हैं तो आपके email id के द्वारा की उसके email id पर mail जाता है और सामने वाला उसी email id को देख कर समझ जाता है की उसे किसने mail भेजा है, ये पूरी क्रिया email id के द्वारा ही किया जाता है।
Email address कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं की Email address बनाने के लिए किन किन चीजों आवयश्कता होती है?
Email address kaise banaye | ईमेल ID कैसे बनाये?
Email address बनाने के लिए आपके पास निम्न चीजें available होना चाहिए तभी आप email address या email ID बना सकते हैं।
- एक कंप्यूटर, लैपटॉप या फीर यैसे mobile जिसमे internet चलता हो।
- आपके पास Internet की सुबिधा होना चाहिए।
- आपको अपना personal identity पता होना चाहिए जैसे पूरा Name, Date of Berth, Gender आदि।
- आपको किसी एक email service provider के बारे में पता होना चाहिए जिसपर आप email account बनायेंगे।
बहुत सारे यैसे web-portal या website है जो free में email account create करने के लिए allow करता है जिसे Email service provider भी कहा जाता है। इस में से आप किसी पर भी अपना email account बना सकते हैं।
अगर ऊपर बताये गए सभी चीज आपके पास available है तो अब आप email बना सकते हैं। अगर आप Gmail.com पर अपना email account बनाना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक पर click कीजिये।
Email का क्या उपयोग है? | Use of Email in hindi
अभी के समय में लगभग कोई यैसा जगह नहीं है जहाँ email का उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि की अभी internet की दुनिया है जिसमे internet के द्वारा ही लोग एक दुसरे से communicate करता है इसलिए अभी हर काम के लिए या सभी क्षेत्र में email का उपयोग किया जाता है।
अब मैं आपको निम्नलिखित में और detail में बताऊंगा की email का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है-
निजी काम में (Personal use)
अभी के समय में बहुत सारे निजी कामो के लिए भी email का उपयोग किया जाता है जैसे की किसी को massage भेजने के लिए, किसी को अपना कोई document भेजने के लिए आदि।
संपर्क (Contact) करने के लिए
अगर आप किसी के साथ अपना phone number साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप उसे अपना email address (email id) दे सकते हैं जिसके द्वारा वो आपसे contact कर सके या आप किसी को phone करना नहीं चाहते हैं और उसका email address है आपके पास तो आप भी उसे email के माध्यम से Contact कर सकते हैं।
शिक्षा की क्षेत्र में
अभी के समय में सभी School, Collage और University में स्टूडेंट का email address लिया जाता है जिससे स्टूडेंट से जुरे सभी प्रकार के जानकारी email के रूप में स्टूडेंट को भेजा जाता है और स्टूडेंट email के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त करता है।
व्यापर की क्षेत्र में
व्यापर के क्षेत्र में email का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है और इसके माध्यम से किसी भी company में सभी employee को एक साथ कोई भी जानकारी भेजा जाता है।
email marketing एक digital marketing है इसके माध्यम से business में online मर्केटिंग किया जाता है। सही तरीके से email marketing करके business का बहुत जल्दी ग्रोथ बढाया जा सकता है।
Banking क्षेत्र में
Banking के क्षेत्र में email का उपयोग customers को bank की सभी updates की जानकारी देने के लिए किया जाता है और customer की खाता से संबंधित जानकारी देने के लिए भी किया जाता है।
इसके अलावा Railway, Flat, Hospital आदि जैसे जगहों में भी email का उपयोग किया जाता है ताकि customers को email के माध्यम से सभी update दिया जा सके।
Email से mail भेजने की प्रक्रिया | Email से mail कैसे भेजे?
किसी को email कैसे भेजा जाता है या email भेजने की kya प्रक्रिया है इसके बारे में आप निम्न में पॉइंट्स में जानेंगे। आपके जानकारी के लिए बता दूं की आप जिसे email भेजना चाहते हैं उसका email address आपको मालूम होना चाहिए, अगर आपके पास उसका email address नहीं होगा तो आप email नहीं भेज सकते है।
- किसी को email भेजने के लिए सबसे से पहले आपको अपने device में internet connect कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने email account को username और password इंटर करके login कर लेना है।
- अब आपके सामने एक page खुलेगा और इस page में आपको Compose या Write email का option दिखेगा आपको इस पर click कर देना है।
- अब आपके सामने निचे दिए गए screenshot की तरह एक page खुलेगा और इस page में आपको from में अपना email address पहले से type दिखेगा।
- अब आपको To में वो email address type करना है जिसपर आप mail भेजना चाहते हैं।
- फीर आपको subject में उस mail का Heading डालना है यानि जिसके बारे में email है वो लिखना है।
- अब आपको text area या compose में mail type करना है। अगर आप पगले से कहीं type करके रखे हुए हैं तो वहां से copy करके यहाँ paste भी कर सकते है।
- अगर आप email में massage के साथ कोई File, document, image आदि भेजना चाहते हैं तो वो यहाँ attach कर सकते हैं।
- अब आपका email भेजने के लिए ready हो जायेगा आप चाहे तो इसे Draft कर सकते हैं या Scheduled भी कर सकते हैं।
- अब आप आप send की icon पर click कर देना है जिससे अब आपके पास से कुछ ही समय में mail send हो जायेगा और उसके पास चला जायेगा जिसे आप भेजना चाहते हैं।
Email से mail प्राप्त करने की प्रक्रिया
email भेजने की प्रक्रिया के बारे में जानने के बाद आप email प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है इसके बारे में निम्न में पॉइंट्स में समझेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की email पाने के लिए सबसे पहले आपका email address उसके पास होना चाहिए जो आपको email भेजेगा।
- email प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने device में internet connect करना परता है।
- फीर अपने email account में username और password डाल कर login करन परता है।
- जैसे ही आप email account में login करेंगे तो आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे Inbox default select रहता है अगर आपके account में इनबॉक्स select नहीं है तो आप इनबॉक्स पर कर्सर लेजाकर click कीजिये तब आपका इनबॉक्स सेल्सेक्ट हो जायेगा।
- जो भी आपको email भेजा होगा वो सारा email आपको इनबॉक्स में एक साथ दिख जायेगा और आप जिस भी email को पढना चाहते हैं उस पर कर्सर लेजाकर click कीजिये।
- अब आपके सामने email में भेजा गया massage खुल जायेगा जिसे आप पढ़ सकते हैं।
- अगर किसी ने आपको कोई document, File, image आदि भेजा है तो आप उस पर click करने use खोल सकते हैं।
इस आर्टिकल “Email kya hai” में अब आप जानेंगे की email में CC और BCC क्या होता है और इसका क्या काम होता है?
Email में CC और BCC क्या है?
दोस्तों जब आप किसी को email भेजने के लिए compose पर click करते हैं तो To के निचे CC और BCC लिखा हुआ दिखता है। क्या आपको पता है की CC या BCC का full form क्या है और इस दोनों का email में क्या उपयोग है? अगर आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं, मैं आपको CC और BCC के बारे में बहुत सरल भाषा में निम्नलिखित में समझा रहा हूँ।
Email में CC और BCC के काम
आप जब किसी को mail भेजना चाहते हैं तो To में उसका email address डालते हैं लेकिन आप इसी mail को और भी दुसरे email पर एक साथ ही भेजना चाहते हैं तो आप CC या BCC में उस दुसरे email address को डाल कर email भेज सकते हैं। CC या BCC का उपयोग करके एक साथ बहुत सारे लोगो को email भेजा जा सकता हैं।
अब आपके मन में एक सबाल आ सकता है की CC और BCC जब एक ही काम करता है तो दोनों में कोई एक ही देना चाहिए दो option किस लिए दिया गया है?
CC और BCC में अंतर
CC (Carbon Copy) | BCC (Blank Carbon Copy) |
CC का पूरा नाम (Full form) Carbon Copy है। | BCC का पूरा नाम (Form form) Blank Carbon Copy होता है। |
CC का उपयोग करके एक साथ बहुत सारे email address पर mail भेजा जा सकता है। | BCC का भी उपयोग करके एक साथ बहुत सारे email address पर mail भेजा जा सकता है। |
जब आप CC में एक साथ बहुत सारे email address पर mail भेजते हैं तो जिस जिस के पास mail जाता है उस सभी के पास दिखाया जाता है की आपने उसके अलाबा किस किसको CC में रखे हैं। यानि सभी को पता चल जाता है की आपने किसको किसको mail भेजा है। | लेकिन BCC के द्वारा जब आप एक साथ बहुत सारे email address पर mail भेजते हैं तो सभी के पास email पहुँच जाता है लेकिन किसी के पास ये नहीं दिखता है की आपने किस किस को BCC में रखे हैं, इससे किसी को पता नहीं चलता है की आपने किसको किसको वो mail भेजे हैं। |
Email function in hindi | Email में कोण कोण सी function दिया जाता है?
Email में जो function दिया जाता है उसे mailbox भी कहा जाता है। mailbox में एक फोल्डर की तरह होता है जिसमे email की सभी function होता है। तो चलिए जान लेते हैं की mailbox kya hai या email अकूउन्त में कोण कोण सी function होता है?
1. Inbox –
जब भी आप अपने email account में login करते हैं तो आपको इनबॉक्स default select दिखता है अगर आपके email account में यैसा नहीं है तो आप इनबॉक्स पर click कर सकते है।
जितने भी mail आपके email में प्राप्त होता है वो सभी Inbox में आपको एक ही जगह पर दिख जायेगा। आप इसमें से किसी पर भी click करके use read कर सकते हैं।
2. Compose –
इसी page पर compose ता write mail लिखा दिखेगा आप इस पर click करके किसी को mail लिखकर भेज सकरे हैं और massage में कोई file,document या image को attach करके भेज सकते हैं।
3. Outbox –
आप जब भी किसी को अपने email से mail भेजते हैं तो वो पहले outbox में जाता है फीर यहाँ से send होता है। अगर internet का problem होता है तो mail outbox में ही store हो जाता है जिसे आप बाद में यहाँ से send कर सकते हैं। Email की outbox में store mail को आप edit या delete भी कर सकते हैं।
4. Draft –
आप अपने email में mail लिख लेते हैं लेकिन आप mail को उस समय भेजना नहीं चाहते हैं तो आप उसे ड्राफ्ट करके रख सकते हैं और बाद में send कर सकते हैं। आप अपने email account में जितने भी mail ड्राफ्ट किये होंगे वो सभी आपको Draft में एक साथ मिल जायेगा।
5. Sheduel –
आप अपने email में mail लिख लेते है और उसे उस समय ना भेज कर आप चाहते हैं की वो दुसरे दिन अपने आप send हो जाये तो आप scheduled करके date और time लगा सकते हैं, जिससे आपके द्वारा scheduled किये गए time पर वो mail अपने आप send हो जायेगा लेकिन ड्राफ्ट किये mail को आपको manual किसी को भेजना परता है।
6. Sent mail –
आप अपने email account से जितने भी mail send करके है और वो mail आपके पास से send हो जाता है तो वो सारा sent mail में store हो जाता है, जिससे आप बाद में कभी देख सकते हैं की आपने किसको किसको कब mail भेजे हैं। आप के email account के sent mail में आपके द्वारा send किया गया mail तब तक store रहता है जब तक की आप उसे खुद से delete नहीं कर देते हैं।
इसके अलाबा भी email account में कई और function दिए जाते हैं लेकिन ये निर्भर करता है की आप किस email service का उपयोग कर रहे रहे है। सभी email service provider अपने user को अच्छा से अच्छा service देना चाहते हैं इसलिए सब अलग अलग features add करता रहता है।
Email की सुरक्षा कैसे बढ़ाये?
Email address को बहुत जगहों पर उपयोग किया जाता है जिसमे हमारा कीमती data भी रहता है इसलिए email को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी होता है। तो चलिए हम जान लेते हैं की अपने email account की सुरक्षा कैसे बढ़ाया जाता है।
Strong Password बनाना
Email account बनाते समय आप जो password create करते है वो password बहुत strong होना चाहिए ताकि कोई उसका अंदाजा लगा कर आपके email को login नहीं कर पाए। आप password बनाते समय ध्यान से की आसान password ना बनाये नहीं तो कोई अंदाजा लगा कर आपके email को login कर लेगा, जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
Two Step Verification लगाना
Email की security को बढ़ाने के लिए email account में Two step verification लगाना बहुत जरुरी है। अगर आप ओने email account में Two step verification लगा लेते है तो आपका email ज्यादा secure हो जाता है।
आप अपने email में two step verification लगा लेते हैं तो जब भी आप अपने email को किसी दुसरे device में login करना चाहेंगे तो आप two step verification समय आप जो mobile number और email address देंगे उस पर notification आएगा, जिसे yes करने पर ही नये device में email login होगा। अगर किसी को आपके email का username और password भी पता चल जाता है तो वो आपका email में login नहीं हो सकता है जब तक आप yes नहीं करेंगे।
Fishing mail की पहचान करना
अभी के समय में email पर fishing mail बहुत ज्यादा आता है इसलिए fishing mail को पहचानना बहुत जरुरी है। अगर आप fishing में में दिए लिंक पर click करते हैं या उसमे दिए contact number पर contact करते हैं तो आपको बहुत भरी नुकशान हो सकता है। इसलिए आप जब भी mail पढ़े उसे बहुत ध्यान से पढ़े और आपको लगे की कोई fishing mail आया है तो आपउसे तुरंत delete कर दे।
fishing mail को पहचना करना ज्यादा कठिन नहीं है आपके पास बहुत सारे यैसे mail आ सकता है जैसे की आप 1000000 रुपये जीते हैं, आपको 1000000 का लौटरी लगा है या कोई आसान सा सबाल देकर बिलेगा की इसका जवाब देकर 1000000 रूपये जीते आदि। उस mail में कोई लिंक दिया रहेगा जिस पर आपको click करने के लिए बोलेगा या contact नंबर रहेगा जिस पर आपको contact करने के लिए बोलेगा।
अगर आपने लालच में आकर उस लिंक पर click कर दिए तो हो सकता है की आपका email account hack हो जायेगा या bank account से paise निकाल लिया जायेगा। आपको यैसे कई नुकशान का सामना करना पर सकता है इसलिए आपसे अनुरोध है की आप यैसे mail को तुरंत delete कर दे और यैसे mail के लालच में फसें।
Email service providers in hindi? | Email address कहाँ बनाये?
अभी के समय में कई यैसे company है जो free email service provide कराती है जैसे rediffmail.com, gmail.com, yahoo.com, hotmail.com आदि। आप इसमें से किसी पर भी email account बनाकर मुफ्त में email का उपयोग कर सकते हैं।
redifmail.com
rediff.com भारत की ही company है जिसकी शुरुआत अजित बालकृष्ण ने 1996 में किया था। Rediff के द्वारा दिए जाने वाले rediffmail एक मुम्फ़ email service है जिसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था। rediffmail पर भी आप अपना email account बनाकर use free में उपयोग कर सकते हैं।
yahoo.com
google की तरह yahoo भी एक search engine है जहाँ आप कुछ भी search कर सकते हैं। yahoo को सन 1995 में लॉन्च किया गया था। yahoo मुफ्त में email service provide करता है आप चाहे तो yahoo पर अपना email account बना सकते हैं।
hotmail.com
hotmail दुनिया की सबसे first मुफ्त email service provider है जिसका शुरुआत 1996 ई० में सबीर भाटिया और जैक स्मिथ मिल कर किया था। 1997 ई० में मैक्रोसोफ्ट hotmail को खरीद लिया और MNS hotmail के नाम से इसे दुबारा लॉन्च किया। hotmail को Microsoft ने 2011 में कुछ upgrade किया और इसे आउटलुक (Outlook) नाम दे दिया। आउटलुक अभी बहुत पपुलर है और इसे ज़्यादातर business account के रूप में उपयोग किया जाता है।
gmail.com
Gmail google के द्वारा provide किये जाने वाले free email service है और Gmail के माध्यम से free में email भेजा या प्राप्त किया जाता है। Gmail का full form Google mail है, जिसका शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को google ने किया था। text massage के साथ साथ gmail में किसी भी document, file, Image और video को भी Attach करके send किया जा सकता है।
अभी के समय में सभी email service provider में बहुत competition है लेकिन इस सब में gmail अभी सबसे ज्यादा popular है। जब भी आप gmail account create करते हैं तो आपको 15 GB storage capacity दिया जाता है जिसमे आप कोई भी data store करके safe रख सकते हैं और जरुरत पर उस data को कहीं से अपने gmail account में login करके access कर सकते हैं ।
Email उपयोग करने के फायदे
Email उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में आप निम्नलिखित में जानेंगे –
- Email का उपयोग करना बेहद सरल और आसान है क्योंकि email को बेहद user friendly बनया गया है।
- Email की service बिलकुल मुफ्त में मिलता है।
- Email के माध्यम से तुरंत संदेश भेजा या प्राप्त किया जा सकता है।
- Email के द्वारा किसी को Massage में File, Document, Image और Video को atach करके भेजा जा सकता है।
- Email में एक साथ बहुत सारे लोगो को mail भेज सकते हैं यानि email में एक साथ कई email address पर mail भेजा जा सकता है।
- आप घर बैठे पूरी दुनियां में किसी को भी और कभी भी email भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
Email उपयोग करने के नुकसान
Email उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन फायदे के साथ email उपयोग करने के नुकसान भी होता है, जिसके बारे में आप निम्नलिखित में जानेंगे-
- कई बार कोई आपको कोई email भेजता है तो उसके साथ virus भी आ जाता है जो आपके कंप्यूटर के लिए सही नहीं होता है इससे आपके कंप्यूटर सही से काम नहीं कर पाता है।
- किसी को भी Email भेजने ये प्राप्त करने के लिए internet की आवयश्कता परता है।
- Email में आप ज्यादा बरी size की फाइल को नहीं भेज सकते हैं क्योंकि की इसमें एक limit होती है जिससे ज्यादा size की फाइल नहीं send होता है।
- अगर एक बार आपके email से mail delete हो गया तो आप उस mail को दोवारा recovery नहीं कर सकते हैं।
- जब आप किसी को email भेजते हैं तो आपके mail को hackers के द्वारा बिच में ही hack भी किया जा सकता है।
Conclusion / निष्कर्ष –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Email kya hai अच्छा लगा होगा और इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Email की पूरी जानकारी हिंदी में मिल गया होगा। अगर आपको आर्टिकल पढ़ कर ईमेल की जानकारी मिला तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से share कीजिये ताकि की उनके भी email की पूरी जानकारी मिल सके।
वैसे तो मैं इस आर्टिकल Email kya hai में सब कुछ सही सही और सरल भाषा में आपको समझाने की कोशिश किया हूँ फीर भी आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ त्रुटी है तो आप मुझे comment करके अवश्य बताइये मैं उसे तुरंत सुधारने की कोशिश करूँगा।
अगर इस आर्टिकल Email kya hai को पढने के बाद आपके मन में कोई सबाल आया हो या आपको digital marketing से retailed कुछ पूछना हो तो आप मुझे comment करके बता सकते हैं या मेरे इस Blog rahiweb.com के Contact Us page में जाकर मुझे comment कर सकते हैं। इस आर्टिकल Email kya hai को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
इस आर्टिकल Email kya hai को पढने के बाद ये भी पढ़े-
Email और Gmail में क्या अंतर है?
Web 3.0 क्या है? वेब 3.0 की पूरी जानकारी
इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का अविष्कार किसने किया?
गूगल क्या है और गूगल का अविष्कार किसने किया?
Bhai aap bahut acche se samjhae ho
Bhai mujhe ek help chahie thi aap apne artical mein mere website ka link doge ya mere Kisi artical ka link de dena please yaar mera website rank nahin ho raha hai mere website mein traffic bhi nahin a raha hai thoda bhi nahin aata Hai please bhai mere website ya mere Kisi bhi artical ka link Apne website mein de do
Bhai aap bahut acche se samjhae ho