अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए स्टेप बाई स्टेप जानकारी

apna free blog kaise banaye aur paise kaise kamaye step by step complete guide in hindi, free blog sites list, free blog banane ke fayde aur nuksan.

क्या आप एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं लेकिन आपके पास ब्लॉग के लिए invest करने के लिए पैसे नहीं है और यैसे में आप जानना चाहते हैं की अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

दोस्तों आपको इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये में फ्री में ब्लॉग बनाने और उससे पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। इसे पूरा पढने के बाद आप भी बहुत कम समय में अपना खुद का ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए आप इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इसमें मैं फ्री ब्लॉग बनाए के पूरी process के बारे में step by step जानकारी दिया हूँ जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

दोस्तों जितने भी successful blogger है लगभग उनमें से सभी ने पहले फ्री ब्लॉग बना कर ही ब्लॉग्गिंग करना शुरू किया है। मैं भी शुरुआत में फ्री ब्लॉग बनाकर ही ब्लॉग्गिंग शुरू किया था और जब सही से ब्लॉग्गिंग सिख गया तब मैं पैसे खर्च करके WordPress पर ब्लॉग बनाया।

मैं एक यैसे blogger को भी जनता हूँ जो google blogger पर फ्री ब्लॉग बनाकर काफी दिनों से काम कर रहा है और अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। उनके अलावा भी यैसे कई blogger है जो फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।

फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करने के कई सारे फायदे होते हैं लेकिन इसका कुछ नुकसान भी है, तो चलिए हम जान लेते हैं की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये, फ्री ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान क्या क्या है लेकिन इससे पहले हम ये जान लेते हैं की फ्री ब्लॉग बनाने के लिए हमे किन किन चीजों की आवयश्कता पर सकता है?

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए किन किन चीजों की आवयश्कता होगा?

दोस्तों अगर आपको फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना है तो पहले आपको ये जान लेना चाहिए की फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवयश्कता परेगा जिससे की आपको बाद में ब्लॉग बनाते समय किसी प्रकार का दिक्कत ना हो।

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए जरुरत परने वाले सभी चीजों की अगर आपको जानकारी रहेगा तो आप ब्लॉग बनाते समय उसका ध्यान रखेंगे जिससे आप बहुत आसानी से अपना फ्री ब्लॉग बना सकेंगे। तो चलिए हम निम्न में जान लेते हैं की ब्लॉग बनाने समय हमे क्या क्या चाहिए होगा।

  • Gmail ID या Email ID
  • Mobile या computer
  • Internet
  • Free Blog sites

1. फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Gmail ID या Email ID की आवयश्कता परेगा

अगर आप google blogger पर फ्री ब्लॉग बनाते हैं तो आपको एक Gmail ID की आवयश्कता सकता परेगा। blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए इस पर ब्लॉग बनाने के लिए gmail id के सिबा कोई और email id लेता है। 

अगर आप google blogger के आलावा wordpress.com या किसी दुसरे फ्री ब्लॉग साईट पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको किसी भी एक email id की आवयश्कता परेगा जिससे आप फ्री ब्लॉग create कर सकते हैं।

2. ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Mobile या Computer होना चाहिए

ब्लॉग बनाना या ब्लॉग्गिंग करना एक online प्रक्रिया है और online किसी भी कार्य को करने के लिए Computer या mobile की जरुरत परता ही है इसलिए ब्लॉग बनाने के लिए या ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको के कंप्यूटर या मोबाइल की आवयश्कता अवश्य परेगा।

अभी के समय में अगर सब लोगो के पास कंप्यूटर या लैपटॉप बेसक ना हो लेकिन सभी के पास smartphone अवश्य होता है। अगर आपके पास smart phone है तो आप अपने mobile phone से आसानी से ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

3. ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Internet available होना चाहिए

क्योंकि ब्लॉग बनाना और ब्लॉग्गिंग करना पूरी तरह से online प्रक्रिया है जिसके लिए आपको online सारा process करना परता है, इसलिए आपको ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग्गिंग करने के लिए भी हमेसा इंटरनेट की आवयश्कता परेगा।

इंटरनेट के बिना आज कल मनुष्य का अधिकतर कार्य नहीं हो पता है क्योकि आज के समय में हमारे जीवन में होने वाले सभी कार्य को online किया जा रहा है। ब्लॉग बनाने और ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको हमेसा अच्छी speed की इंटरनेट की जरुरत परेगा।

4. फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको Free blog sites के बारे में पता होना चाहिए

आपको एक फ्री ब्लॉग साईट का select करना परेगा जिसपर आप अपना ब्लॉग बनायेंगे। वैसे तो बहुत सारे फ्री ब्लॉग साईट है जिसपर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना का ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं लेकिन इनमे से google blogger सबसे ज्यादा पोपुलर है और दुसरे नंबर पर wordpress.com है।

आपको किसी भी free blog sites को select करके अपना ब्लॉग create कर लेना है और ब्लॉग को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर लेना है उसके बाद ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करना है।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? (Free Blog kaise banaye)

अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते हैं तो आप बहुत आसानी से फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। अगर आपको कंप्यूटर नहीं भी चलाना आता है तो भी आप अपने smart phone से ही बहुत आसानी से फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (Free blog kaise banaye)
फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (Free_blog_kaise_banaye)

फ्री ब्लॉग बनना बहुत ही आसान है और आप बहुत कम time में फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको इंटरनेट की थोरा बहुत जानकारी होना चाहिए और आपको कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र का उपयोग करना आना चाहिए।

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे फ्री ब्लॉग sites है जिसमे से दो sites बहुत पोपुलर है पहला blogger.com है और दूसरा wordpress.com है। इस दोनों में से भो google blogger का ही ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योंकि ये google का ही platform है इसलिए ये ज्यादा पोपुलर है।

तो चलिए अब मैं आपको Google blogger और wordpress.com पर step by step फ्री ब्लॉग create करना सीखता हूँ। आप अब इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़िए तभी आप सही से फ्री ब्लॉग बना पाएंगे।

Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

Blogger गूगल का एक प्रोडक्ट है इसलिए इसे google blogger के नाम से भी जाना जाता है और इसका url blogger.com है। blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत आसान है जिससे कोई भी step step follow करके बहुत आसानी से कुछ समय में ही blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

google blogger पर अगर आप ब्लॉग बनाते हैं तो आपको आपके साईट के नाम से एक Subdomain दिया जायेगा जिसमे सबसे पहले आपके साईट का नाम होगा और उसके बाद .blogsport.com लगा होगा जैसे की example.blogsport.com.

यहाँ पर example आपके साईट का नाम होगा और example.blogsport.com आपके साईट का पूरा URL होगा। आप चाहे तो google blogger के फ्री ब्लॉग में अपना कस्टम डोमेन भी लगा सकते हैं।

कस्टम डोमेन लगाने के लिए आपको किसी डोमेन provider से एक डोमेन खरीदना परेगा और उस डोमेन को google के ब्लॉग के साथ connect करना परेगा। कस्टम डोमेन लगाने ले लिए आपको डोमेन का पैसे लगेगा लेकिन google blogger पर आपका ब्लॉग फ्री में ही होस्ट रहेगा।

तो चलिए मैं आपको step by step google blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना सिखाता हूँ जिससे आपको फ्री ब्लॉग कैसे बनाये की पूरी जानकारी भी मिल जायेगा और आप कुछ से कुछ समय में अपना ब्लॉग बना लेंगे।

Step 1 – google blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक google account होना चाहिए यानि आपके पास एक gmail id होना चाहिए। आपको अपने gmail id से google में sign in कर लेना है।

Step 2 – अब आपको google में blogger.com सर्च करना है फिर आपके सामने निचे दिए screenshot की तरह एक पेज खुल कर आएगा। इस पेज में आप देख सकते हैं की एक ब्लोक्स में Create Your Blog लिखा है आपको इस पर click कर देना है।

Google blogger free blog
Step_2_Google_Blogger_free_Blog

आप चाहे तो play store से blogger app भी download कर सकते हैं और फीर अपने mobile से ही blogger app अपना ब्लॉग बना सकते हैं। blogger app पर भी ब्लॉग बनाने के लिए आपको निचे बताये step ही follow करना परेगा।

Step 3 – आप जैसे ही Create Your Blog पे click करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसे आप निचे दिए screenshot में देख सकते हैं। इस पेज में आपके साईट का Title पूछेगा आपको अपने अनुसार अपने ब्लॉग की टाइटल यहाँ रख कर Next पर click कर देना है।

Google blogger free blog
Step_3_Google_Blogger_free_Blog

Step 4 – आप जैसे ही next पर click करेंगे तो आपके सामने अगला पेज खुलेगा और यहाँ आपको अपने ब्लॉग की name रखने के लिए बोलेगा। आप अपने हिसाब से जो भी अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं।

Google blogger free blog
Step_4_Google_Blogger_free_Blog

आप जो नाम रखेंगे वो नाम available नहीं रहेगा तो Sorry, this blog address is not available लिखा आएगा और अगर available रहेगा तो this blog address is available लिखा आएगा साथ में थोरा निचे next का भी option आ जायेगा। जब आप अपने ब्लॉग का नाम सही रख लेंगे तो आपको next पर click कर देना है।

Step 5 – अब फीर से आपके सामने के अगला पेज खुलेगा जहाँ आपको confirm your display name लिखा दिखेगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉग वो नाम या टाइटल रखना जो आप यूजर को दिखाना चाहते हैं और फीर आपको Finish पर click कर देना है।

Google Blogger free blog
Step_5_Google_Blogger_free_Blog

अब आपका ब्लॉग create हो जायेगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard खुल जायेगा जहाँ से आप कुछ भी setting और new पोस्ट कर सकते हैं।

Step 6 – अब आपके सामने आपके ब्लॉग का Dashboard खुल जायेगा आपको dashboard में theme वाली option में जाना है। जैसे ही आप theme पर click करेंगे तो आपके सामने theme का new पेज खुल जायेगा।

Google blogger free blog
Step_6_Google_Blogger_free_Blog

यहाँ से आप अपने हिसाब से कोई भी अच्छा और responsive theme देख कर select कर सकते है। अगर ये theme आपको नहीं पसंद है तो आप सर्च करेंगे तो आपको google में बहुत सारे free blogger template मिल जायेगा।

Google blogger free blog
Google_Blogger_free_Blog

आप कोई भी अच्छा सा theme देख कर download कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के theme वाले option में जाकर download करे theme लगा सकते हैं।

Step 7 – अब आपको अपने ब्लॉग को को अच्छे से डिजाईन कर लेना है जिससे आपका ब्लॉग attractive दिखने लगे। वैसे तो paid ब्लॉग की तरह blogger में ज्यादा Customize करने का option नहीं होता है लेकिन आप अपने ब्लॉग को कुछ हद तक अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Step 8 – अब आपका ब्लॉग google blogger पर बन कर redy हो जायेगा और आप अब पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। अब आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन और google analytics में भी add कर सकते हैं।

दोस्तों अब आपको पता चल गया हॉग की Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये या फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। मुझे लगता है की अब आप बहुत आसानी से google blogger पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

दोस्तों WordPress को ज़्यादातर paid ब्लॉग के लिए ही जाना जाता है और paid ब्लॉग के लिए ही उपयोग किया जाता है लेकिन WordPress पर आप paid blog तो बना ही सकते हैं इसके अलावा आप WordPress पर फ्री ब्लॉग भी बना सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये में फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी ले रहे हैं इसलिए हम WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में जानेंगे। WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए wordpress.com का उपयोग किया जाता है जबकि paid ब्लॉग बनाने के लिए wordpress.org का उपयोग किया जाता है।

wordpress.com पर भी आपको google blogger की तरह आपके ब्लॉग के नाम से एक subdomain create करके दिया जाता है जिसमे पहले आपके ब्लॉग का नाम होता है और बाद में .wordpress.com होता है जैसे की example.wordpress.com आपके ब्लॉग का पूरा URL होगा। यहाँ example में आपके ब्लॉग का नाम होगा और उसके बाद .wordpress.com होगा।

चलिए step by step जान लेते हैं की WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है जिससे आप भी WordPress पर अपना फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

Step 1 – WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कोई एक Browser खोल लेना है और उसमे किसी भी एक email id से sign in कर लेना है।

Step 2 – फ्री ब्लॉग बनाने के लिए अब आपको ब्राउज़र में wordpress.com लिख कर सर्च करना है फ्री आपके सामने नीच दिए screenshot के जैसा एक पेज खुल कर आएगा। इस पेज में आपको wordpress.com पर account create option दिखेगा।

WordPress free blog
Step_2_WordPress_free_blog

यहाँ आपको email address, username और password डालकर create your account पर click कर देना। अब wordpress.com पर आपका account create हो जायेगा और आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।  

Step 3 – जैसा की आप निचे के screenshot में देख सकते हैं, इस पेज में आपको Create site का बटन दिखेगा आपको create site पर click कर देना है।

WordPress free blog
Step_3_WordPress_free_blog

Step 4 – जैसे आप create site पर click करेंगे आपके सामने निचे की screenshot की तरह एक पेज खुल जायेगा और आपको इस पेज में कुछ option दिखेगा। आपको सबसे पहला option Write & Publish को चिन्हित करके Continue कर देना है।

WordPress free blog
Step_4_WordPress_free_blog

Step 5 – आपके सामने फिर से एक पेज खुलेगा, जैसा की आप निचे दिए screenshot में देख सकते है। आपको यहाँ search for a category वाले option में जाकर अपने ब्लॉग का category select कर लेना है और continue कर देना है।

WordPress free blog
Step_5_WordPress_free_blog

Step 6 – फिर से आपके सामने अहला पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने Blog Theme select करने के option दिखेगा। आपको यहाँ से कोई भी एक theme select करना है और आपके सामने उस theme का preview दिख जायेगा।

WordPress free blog
Step_6_WordPress_free_blog

अगर आपको theme सही लगता है तो आपको ऊपर राईट साइड में Select and continue लिखा दिखेगा आपको उस पर click कर देना है।

Step 8 – इस प्रकार से अब आपका WordPress पर फ्री ब्लॉग create हो जगेगा और आपके सामने WordPress का Dashboard खुल जायेगा जहाँ से आप अपने WordPress साईट को मैनेज कर सकते हैं और अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हैं।

WordPress free blog
Step_8_WordPress_free_blog

अब आपको अपने WordPress ब्लॉग को सही से कस्टमाइज कर लेना है जिसके लिए आपको अच्छी theme की आवयश्कता परेगा। आप google से WordPress ब्लॉग का अच्छी फ्री theme download करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग responsive और सही से customize होगा।

Free Blog को Professional ब्लॉग कैसे बनाये?

फ्री ब्लॉग को Professional blog बनाने के लिए आपको क्या क्या करना परेगा इसके बारे में मैं आपको निचे पॉइंट्स में बता रहा है जिससे आपको समझने में आसानी होगी। मैं निचे जो भी पॉइंट्स बताऊंगा वो Google blogger और wordpress.com दोनों के लिए लागु होगा।

  • आपको अपने ब्लॉग के लिए google से एक free responsive theme download करे और उसे अपने ब्लॉग में लगाये।  
  • अपने ब्लॉग में custom domain ऐड करे।
  • अपने ब्लॉग का Interface को सही से customize करे।
  • ब्लॉग में लोगो और fevicon सही से डिजाईन करके लगाये।
  • अपने ब्लॉग में Privacy policy, Contact Us, About Us और Disclaimer pages बनाये।
  • ब्लॉग में social sharing बटन add करे।
  • अपने ब्लॉग को google search console में add करे।

Free Blog sites list

वैसे तो फ्री ब्लॉग बनाने के लिए दो ही platform ज्यादा पोपुलर है जो की पहला google का blogger.com और दूसरा WordPress का wordpress.com है। इस दोनों में भी google blogger का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है और ये बहुत पोपुलर भी है।

इस दोनों के अलावा भी बहुत सारे free blog sites है जिसपर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। तो चलिए अब मैं आपको टॉप 10 Free blog sites का नाम बताता हूँ।

S. No.Free Blog Site AddressFree Blog Site Name
1.Blogger.comGoogle Blogger
2.WordPress.comWordPress
3.Wix.comWix
4.Tumbir.comTumbir
5.Weebly.comWeebly
6.LiveJournal.comLiveJournal
7.Webs.comWebs
8.Medium.comMedium
9.Postach.ioPostach
10.Edublogs.orgEdublogs

फ्री ब्लॉग बनाने के फायदे?

फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करने के बहुत सारे फायदे होते हैं तो चलिए उन सभी फायदे के बारे में हम निम्न में पॉइंट्स में जान लेते हैं।

  • फ्री ब्लॉग बनाने से आपको hosting की पैसे बच जाते हैं।  
  • फ्री ब्लॉग पर आपक ब्लॉग हैक होने की संभाबना नहीं होता है क्योंकि फ्री ब्लॉग provider बहुत high security मैनेज करता है।
  • फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपको इसमें SSD और Bandwidth की झंझट नहीं होता है।  
  • फ्री ब्लॉग में आपको खुद से SSL लगाने की जरुरत नहीं परता है।  
  • फ्री ब्लॉग में आपको server error और loding speed कम होने साईट डाउन होना जैसे समाश्या नहीं आता है।

फ्री ब्लॉग बनाने के नुकसान?

जिस प्रकार किसी भी कार्य का कुछ फायदे होता है तो कुछ ना कुछ नुकसान भी होता है उसी प्रकार फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करने का भी फायदे के साथ कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में हम निचे पॉइंट्स में जान ललेते हैं।

  • फ्री ब्लॉग बनाते है तो आपका ब्लॉग पूरी तरह आपके हाथ में नहीं  होता है जिससे आप बहुत हद तब अपने ब्लॉग को कण्ट्रोल नहीं कर सकते हैं।
  • फ्री ब्लॉग को आप paid ब्लॉग की तुलना में उतना professional तरीके से डिजाईन नहीं कर सकते हैं क्योंकि फ्री की चीजे में लिमिटेड option दिया होता है।
  • फ्री ब्लॉग पर आप लम्बे समय तक उतना अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे।
  • अगर आप अपने ब्लॉग को adsense से monetize करते हैं तो फ्री ब्लॉग पर paid ब्लॉग की अपेच्छा कम cpc मिलता है।
  • फ्री ब्लॉग पर अगर आप ब्लॉग provider के द्वारा दिए गए सभी tearm and condition को follow नहीं करेंगे तो आपका ब्लॉग delete भो हो सकता है।
  • फ्री ब्लॉग पर advertisement लगाने का लिमिटेड option होता है जिसके बजह से इससे कम कमाई भी होता है।

Note – दोस्तों कुछ मिलाकर ये बात आता है की फ्री की चीज फ्री के जैसा ही काम करेगा और फ्री की चीजों में लिमिटेड option ही होता है।

फ्री ब्लॉग बनाना चाहिए की नहीं बनाना चाहिए?

दोस्तों फ्री ब्लॉग बनाना चाहिए की नहीं बनाना चाहिए इसका ज़वाब आपको खुद से मिलेगा इसलिए पहले अपने आप से पुछए की फ्री ब्लॉग आपके लिए सही रहेगा की नहीं। वैसे मैं आपको कुछ तरीका बताता हूँ जिसके आधार पर आप deside कर सकते हैं की आपको फ्री ब्लॉग बनाना चाहिए या नहीं।

  • अगर अप ब्लॉग्गिंग सिख रहे हैं और अभी तक कोई ब्लॉग नहीं बनाया है तो आपको पहले के फ्री ब्लॉग ही बनाना चाहिए। जब आप फ्री ब्लॉग पर कुछ दिन काम करेंगे और आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग सिख जायेंगे तब जाकर आप paid ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कीजिये।
  • अगर आपके पास paid ब्लॉग के लिए invest करने के लिए पैसे नहीं है तो आप फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और जब आप इससे कुछ पैसे कमाने लग जाये तब आप अपना paid ब्लॉग बना सकते हैं।
  • अगर आप काफी दिनों से ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आपको अच्छे से ब्लॉग्गिंग आता है तो आपको फ्री ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए क्योंकि अब आप paid ब्लॉग पर भी अच्छे से काम कर सकते हैं।
  • अगर आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग करना है या आप ब्लॉग्गिंग में carrier बनाना चाहते हैं तो आपको professional ब्लॉग बनाना चाहिए हालाँकि आप शुरुआत में फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

अभी के समय में बहुत सारे लोग फ्री ब्लॉग का उपयोग करते हैं और मैं खुद recommended करता हूँ की शुरुआत में अगर आप ब्लॉग्गिंग सिख ही रहे हैं तो अपना पहला ब्लॉग फ्री में ही बनाओ और जब आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग सिख जाओ तब जाकर paid ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करो।

FAQ – फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

Q – क्या मैं फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?

हां, आप अपना फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना शुरू कर सकते हैं।

Q – गूगल में अपना ब्लॉग कैसे बनाएं?

google में अपना फ्री ब्लॉग आप blogger.com पर जाकर बना सकते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष –

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इसे पढने के बाद आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं। आप इस लेख को शुरू से यहाँ तक पढ़े है तो आप ने अवश्य सिखा होगा की अपना फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी हिंदी में।  

वैसे तो मैं इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये में सब कुछ सही सही और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया फीर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताइए मैं उसे जल्द से जल्द update करने की कोशिश करूँगा।

अगर इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये को पढने के बाद आपके मन में कोई सवाल आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मेरे इस ब्लॉग के contact us पेज में जाकर मुझसे contact कर सकते हैं।

ये आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये आपको अच्छा लगा और आपको लगा की इसमें दिए गए जानकारी सही है और काम की है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।

इस आर्टिकल फ्री ब्लॉग कैसे बनाये को पढने के बाद ये जानकारी भी पढ़े-

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment