दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Google Pay की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ इसलिए ये आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Google Pay kya hai?, Google Pay ka use kaise karen?, Google Pay account kaise banaye?, Google Pay App kaise download karen और सबसे महवपूर्ण बात की Google Pay se paise kaise kamaye?
इस सब के आलावा भी आप इस आर्टिकल में Google Pay के बारे में बहुत कुछ जानेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल गूगल पे क्या है? को सुरु से लेकर अंत तक अवस्य पढ़िए तभी आपको Google Pay की पूरी जानकारी मिल पायेगी और आज के Digital India में ज्यादा payment Digital तरीका से ही किया जाता है जिसमे Google Pay का बहुत ज्यादा use किया जाता है.
मैं इस आर्टिकल को इतने सरल भाषा में आपको समझाऊंगा की आपको Google Pay का use करने में थोरा भी दिकत नहीं होगा और आप इसका उपयोग कर आसानी से कहीं से कोई भी payment कर सकते है वो भी कुछ सेकंड में ही, इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगा नहीं तो Google Pay का use करते समय आप कोई गलती भी कर सकते है. तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की Google Pay kya hai?
- eRupi क्या है और eRupi को use करने से क्या फायदा होगा?
- UPI क्या क्या और इसका उपयोग कैसे करें?
- Phone pe क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Google Pay क्या है? What is Google pay
Google का ही Google Pay एक UPI Based Digital Wallet और Digital Pay app है. इसके use करके आप आसानी से केबल एक click में Instant किसी को payment कर सकते है. Google Pay भी BHIM, PhonePe और Paytm की तरह ही Digital Pay app है लेकिन Google Pay में in सब Pay app से extra features दिया गया है इसलिए Google Pay इतना popular भी है.

Google Pay को 19 सितम्बर 2017 को उस समय की भारत के वित् मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा उद्घाटन किया गया था. उस समय इसका नाम Google TEZ रखा था लेकिन बाद में इसे बदल कर Google Pay कर दिया गया है.
Google Pay से आप अपने Bank account लिंक करके Online shopping, Online Ticket Booking, Bills pay, Mobile Recharge, DTH Recharge आदि कर सकते है और इससे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को या किसी Business partner को जब चाहे तुरंत money transfer कर सकते है.
अगर आपका कोई shop है जिसमे आप कुछ भी बेचते है इससे कोई मतलब नहीं है. अगर आपका Bank account है तो आप अपने shop के नाम से Google Pay Merchant account बना सकते है और फीर Merchant UPI ID या Merchant QR code बनाकर अपने shop पर लगाकर आसानी से अपने customer से payment ले सकते है.
Google Pay इतना popular इसलिए है क्योंकि इसे google ने बनाया है और आपको पता ही है की google पर लोगो का कितना भरोसा है. इसके popular होने के कारण ये भी है इसे use करना बहुत आसान है और इससे जब कभी भी आप कोई payment करके हैं हो आपको Scratch card मिलता है जिसे Scratch करने पर आपको 5 रुपये से 1,00,000 रुपये तक Cash back मिल सकता है.
Google Pay का उपयोग कैसे करें?
आपको एक बात बता दूं की कोई भी Digital payment app का use करने के लिए पहले आपको उस app को चलाना सीखना परेगा तभी आप सही से उसका use कर सकते है नहीं तो आपका बहुत बरा नुकसान भी हो सकता है.
इसलिए Google Pay app को use करने से पहले आपको कुछ चीजे करनी होगी तभी आप इसका use कर पाएंगे. तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay का use kaise करें?
- Google Pay का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay app download करना परेगा.
- फीर आपको Mobile number, email id और google बनाकर Google Pay account बनाना परेगा.
- फीर Bank account add करना परेगा.
- इसे बाद फीर UPI PIN बनाना परेगा.
- अब जाकर आप Google Pay का उपयोग कर सकते हैं.
Google Pay Account कैसे बनाये?
Google Pay का उपयोग करने के लिए जब आप google pay का app download तो आपको Google Pay account बनाना परेगा तभी आप google pay का उपयोग कर पाएंगे. तो चलिए मैं आपको Step by step बता देता हूँ की Google Pay account कैसे बनाया जाया है.
- Google Pay account बनाने के लिए सबसे पहले आप google pay app download कर लेना है.
- आप Google Pay app को खोलेंगे फीर आपको Language select कर के Next करना है. ध्यान रहे इसमें Next के बदले एक छोटा Arrow का चिन्ह आता है.
- अब आपको यहाँ अपना वो mobile number डाल कर next करना है जो आपके Bank account से लिंक है और आप जिससे Google Pay चलाना चाहते है.
- अब आप अपना Email ID डाले और Continue करें. अगर आपके पास Email ID नहीं है तो New Email create करने के option पर click कर email create कर लीजिये.
- अब आपके द्वारा दिए Mobile number पर Verification के लिए एक OTP आएगा और वो automatic verified हो जायेगा.
- आप अब नये पेज में Google Pay security के लिए Google PIN या Screen lock PIN सेट कर लेंगे.
- अब आपका google Pay account खुल जायेगा.
याद रहे आपका Google Pay account जब खुल जायेगा तब आपको Google Pay से transaction करने से पहले एक बार आपको अपना Bank Account Add करना परेगा.
Google Pay में Bank Account Add कैसे करें?
Google Pay में Bank Account Add करना बहुत आसान है तो चलिए step by step जान लेते हैं की Google Pay में Bank Account kaise लिंक किया जाता है?
- Google Pay app में जब आप account बना लेंगे तो सबसे ऊपर right side में आपको अपना नाम दिखेगा, आपको इस पर click कर देना है.
- अब आपको Add Bank Account का option दिखेगा जिसपर आपको click करना है.
- अब आपके सामने एक new page खुलेगा जिसमे Google Pay के द्वारा UPI Enable Bank के पूरी list दिखेगा. आपको यहाँ वो बैंक select करना है जिसमे आपका account है.
- फीर आपके सामने Create UPI PIN का option का आयेगा आपको इसपर click कर देना है.
- अब आप यहाँ अपना ATM Card की Detail डाल कर 4 या 6 का UPI PIN create कर लिजिय.
यहाँ से अब आपका Bank account भी add हो गया और आपका UPI PIN भी create हो गया. याद रहे जब भी आप किसी कारण बस UPI PIN बदलना चाहेंगे या UPI PIN reset करना चाहेंगे तो आपको ATM Card की detail देना ही परेगा.
Google Pay Transaction कैसे करें?
Google pay में आप multiple mode से transaction कर सकते है यानि अगर आप google pay से payment करना चाहते हैं तो google pay आपको चार तरीका देता है जिसमें से किसी एक तरीके से आप किसी को भी paise भेज सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं google pay के चार तरीको mode के बारे में.
A/c & IFSC Code Transaction Mode –
Google Pay app में आपको Net-banking और Phone banking की तरह ही Account number और IFSC code से payment करने की सुबिधा दी जाती है. Google Pay app से आप Account number और IFSC code से payment करने पर भी Instant payment हो जाता है.
इसमें Net-banking और Phone banking की तरह NEFT या IMPS करने से पहले Beneficiary Add नहीं करना परता है. Net-banking और Phone banking में कम से कम 30 मिनट तो Beneficiary Add करने में ही लगता है तब जाकर payment कर सकते है. तो चलिए जान लेते है की Google Pay में Account number और IFSC code payment कैसे करें?
- जब आप Google Pay app खोलेंगे तो आपको New payment पर click करना है.
- फीर आपके सामने कुछ Payment mode खुलेगा जिसमे से आपको A/c & IFSC Select करन है.
- अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आपको वो Account Number डालना है जिसपर आप paise भेजना चाहते हैं.
- फीर से Account number re-enter करना है.
- फीर IFSC Code डालना है
- फीर Account Holder का नाम डाल कर continue पर click कर देना है.
- अब आप Pay Amount डाल कर next कर देंगे.
- और अब UPI PIN डाल कर Pay पर click कर देंगे तो Account number और IFSC code से payment हो जायेगा.
Mobile Number Transaction Mode –
आप Google Pay में किसी के mobile number के द्वारा payment करना चाहते है तो आपको एक बात याद रखना होगा की जिस mobile number पर आप पौमेंट करना चाहते है उस mobile number से Google Pay account खुला होना चाहिए तभी आप उस mobile number पर paise भेज पाएंगे.
अगर उस mobile number से Google Pay account नहीं खुला है तो आपको invite लिंक send करने का option दिखेगा. तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay में Mobile Number से payment kaise करें?
- Google Pay में Mobile Number से payment करने के लिए आप Google Pay app खोल कर New payment पर click करेंगे.
- फीर आपके सामने कुछ Payment mode दिखेगा जिसमे से आपको Phone Number वाले mode पर click करना है.
- अब आप वो Phone Number डालेंगे जिस पर payment करना है और उस Number से Google Pay account खुला रहेगा तो उसका नाम आ जायेगा, अआप्को उस पर click कर देना है.
- फीर pay amount डाल कर next पर click करेंगे.
- अब आप UPI PIN डाल कर pay पर click कर देंगे और आपका Phone Number से आपका payment हो जायेगा.
QR Code Transaction Mode –
अगर आप Google Pay में QR से payment करना चाहते हैं तो आप आसानी से payment कर सकते है और किसी से payment ले भी सकते हैं, तो चलिय step by step जान लेते हैं की Google Pay में QR code से payment कैसे किया जाया है?
- Google Pay app खोलेंगे तो ऊपर left side में आपको Scan any QR लिखा दिखेगा. आप इस पर click करेंगे तो आप कोई भी payment QR scan करके pay कर सकते है.
- दूसरा तरीका है की आप Google Pay app खोले और New Payment पर click करें.
- फीर आपके सामने payment mode दिखेगा जिसमे से आपको QR Scan select कर लेना है.
- आपके सामने QR scanner खुल जायेगा अब आप जिसे payment करना है उसका QR code स्कैन कीजिये.
- फीर amount डाल कर pay click कीजिये.
- अब आप UPI PIN डाल दीजिये और QR code के द्वारा आपका payment हो जायेगा.
UPI ID Transaction Mode –
आप Google Pay से UPI ID के द्वारा किसी को payment कर सकते हैं और आपको payment लेना है तो UPI ID के द्वारा किसी से payment ले भी सकते हैं, तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay में UPI ID से payment kaise किया जाता है?
- आप Google Pay से किसी को पहले बार payment करना चाहते हैं तो New Payment पर click करेंगे.
- फीर आपके सामने चार payment mode दिखेगा, आप UPI ID mode select करेंगे.
- इसके बाद जिसको payment करना है उसका UPI ID डाल कर continue कर देंगे.
- अब आप अपना UPI PIN डाल कर enter करेंगे
- अब आपके Google pay से UPI ID के द्वारा payment हो जायेगा.
Self transfer Mode –
Google Pay में Self money transfer का features बहुत अच्छा दिया है. इसका उपयोग करके आप अपने एक account में से अपने दुसरे account में paise transfer कर सकते है. इसका एक खास बात ये भी है की इसके लिए आपको दूसरा Google Pay account नहीं बनाना परेगा.
आप एक ही Google Pay account से अपने एक Bank account से अपने दुसरे Bank account में instant money transfer कर सकते है इसके लिए आपको दूसरा UPI PIN भी नहीं बनाना परेगा क्यों की आप एक ही Google Pay account का उपयोग करेगे. तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay में Self money transfer kaise करें?
- आप सबसे पहले Google Pay app खोल कर New Payment पर click करेंगे.
- फीर आपके सामने Self transfer mode दिखेगा आपको इसपर click कर देना है.
- अब आपके सामने एक page खुलेहा जिसमे आपका एक Bank account पहले से रहेगा और उसके निचे Add Bank account लिखा रहेगा जिसपर आपको click कर देना है.
- अब आपको यहाँ अपना दूसरा बाला account जिस Bank में है उस Bank को select करके दूसरा Bank account add कर लेना है.
- जब google pay में आपका दो बैंक account add हो जायेगा तो यहाँ आपको दोनी account दिखने लगेगा.
- जिस account से transfer करना है use आप transfer from में select कीजिये और दुसरे account को Deposit info. में select करके next पर click कीजिये.
- अब आप जितना amount transfer करना चाहते है वो डाल कर next कीजिये.
- फिर आप UPI PIN डाल कर pay पर click कीजिये और आपका Self transfer हो जायेगा.
यहाँ एक बात का ध्यान रखना है की अगर आपके google pay account में दो ही Bank account add है तो एक को Transfer from में select करने पर दूसरा अपने आप Deposit info. में select हो जायेगा लेकिन आपके google pay account में दो से अधिक Bank account add है तो आपको Deposit info. में वो account select करना परेगा जिस account में आप paise transfer करना चाहते है.
गूगल पे से एक दिन में कितने transaction कर सकते है? Google Pay transaction limit
दोस्तों Google Pay में हमे कितना transaction limit देता है ये जानना बहुत जरुरी है मेरे कहने का मतलब है की आपको पता होना काह्हिये की आप Google Pay से एक दिन में कितने paise का payment कर सकते है, एक बार में ज्यादा से ज्यादा कितना का payment कर सकते है या एक दिन में कितने बार payment कर सकते है? तो चलिए जान लेते है इन सभी पॉइंट्स के बारे में.
- Google Pay से आप एक दिन में 1 लाख तक का transaction कर सकते हैं.
- आप Google Pay में एक बार में 1 लाख का transaction कर सकते है.
- Google Pay से एक दिन में आप 10 transaction कर सकते है.
- आप कहीं shopping करते है और Google Pay से Merchant payment करते है तो आप जितना चाहे एक बार में उतना का transaction कर साकते है.
- अगर Google Pay से Merchant payment करते है तो आप जितना बार चाहे transaction कर सकते है इसका कोई limit नहीं है.
Google Pay में पैसे कैसे चेक करें?
Google Pay में अगर आप अपने Account का Balance चेक करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको UPI PIN डालना परेगा. तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay में Account Balance kaise चेक करें?
- Google Pay में Account Balance चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खोले
- Google Pay app खोल कर आप थोरा निचे Scroll कीजिये.
- फीर आपको View account balance लिखा दिखेगा आपको इसपर click कर देना है.
- अब आप UPI PIN डाल देंगे और आपको अपने account का Balance दिख जाएगा.
Google Pay App Download कैसे करें?
Google Pay app आपको Google Play Store और App Store पर आसानी मिल जायेगा. यहाँ से आप Google Pay app download करके उपयोग कर सकते है लेकिन यहाँ से आप Google Pay app download करेंग तो आपको कुछ फायदा नहीं होगा.
मैं आपको साला दूंगा की आप निचे दिए Google Pay app download link पर click करके Google Pay app download कीजिये इससे आपको ये फायदा होगा की आप जब Google Pay account बनायेंगे तो आपके account में 21 रुपये credit हो जायेगा. अभी Google 21 रूपया ही credit करता है लेकिन ये amount कम ज्यादा होता रहता है कभी 51 रूपया या उससे ज्यादा भी हो जाता है.
आप दोनों तरीके से google play store से ही app download करेंगे. लेकिन आप इस लिंक से Google Pay app download करेंगे तो आपके साथ मुझे भी कुछ फायदा हो जायेगा क्योंकि ये मेरा Referral लिंक है. अगर आप सोचते हैं की इस लिंक से Google Pay app download करने पर कोई problem होगा तो यैसा नहीं है. Google Pay में ये features add है की आप किसी को Google Pay Refer करके download करबा कर paise kama सकते है और एक बार Google Pay में account बनाने के बाद आप भी यैसा कर सकते है.
Google Pay से पैसे कैसे कमाये?
Google Pay से paise kamane का बहुत सी तरीका है आप इसमें से सभी तरीके से paise kama सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay से paise kaise कमाये?
- आप किसी को अगर Google Pay रेफ़र करते है या लिंक invite करते हैं और वो उस लिंक से Google Pay app download कर के account बना देता है तो आपके account में Google Pay के द्वारा 225 रूपया credit हो जाता है. Google Pay इस amount को घटाता बढाता रहता है.
- जब भी आप google pay से कोई transaction करते हैं तो आपको scratch कूपन मिलता है जिसको scratch करने पर आपको 5 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का cash back मिल सकता है.
- आप Google Pay से online ticket booking करके paise kama सकते हैं. इसमें अआप जिसका ticket बुक करेंगे उससे कुछ paise बढ़ा कर ले सकते है और आपको cash बाख भी मिल सकता है.
- Google Pay से आप online recharge करके और online Bills pay करके भी paise कमा सकते हैं और इसमें में आपको cash back मिलेगा.
Google Pay उपयोग करने के फायदे?
Google Pay का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है मैं आपको पॉइंट में इन सभी फायदे के बारे में बता रहा हूँ तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay use करके के क्या-क्या फायदा है?
- आप Google Pay के द्वारा online कही से shopping कर सकते है.
- Google Pay से आप किसी को आसानी से और कुछ ही सेकंड में payment कर सकते है.
- Google Pay से आप अपने Bank account की balance चेक कर सकते है.
- Google Pay में आप अपने transaction history भी देख सकते है.
- आप Google Pay से घर बैठे Online Mobile Recharge और DTH Recharge कर सकते है और इससे paise भी kama सकते है.
- Google Pay से किसी भी प्रकार का BIlls pay कर सकते हैं जैसे- Electricity Bill, Phone Bill, Gas Bill, Water Bill, Education Bill आदि.
- Google Pay से आप Online Ticket Booking कर सकते है और इससे paise भी kama सकरे हैं.
- Google Pay से आप EMI भर सकते है.
- Google Pay की हर transaction पर आपको कूपन मिलता है जिसे स्क्रेच करने पर आपको Cash back मिलता है.
- Google Pay से आप किसी के साथ में transaction chat भी कर सकते है.
- इसमें आपको send & request money दोनों का सुबिधा दिया जाता है.
Google Pay का उपयोग करने से आपको इसके अलावा और भी बहुत कुछ फायदा होगा. जब आप इसे use करेंगे तो आपको और भी फायदा के बारे में पता चलता रहेगा.
Google Pay का उपयोग किसे नही करना चाहिए?
दोस्तों सबसे जरुरी बात ये है की Google Pay का उपयोग किसे नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे use करने से जितना ज्यादा फायदा हो सकता है उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है अगर सही से इसका use नहीं करेंगे तो. तो चलिए जान लेते हैं की Google Pay उपयोग किसे नहीं करना चाहिए?
- जो पढना या लिखना नहीं जनता हो उसे Google Pay का use नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत तरह का Notification आता रहता है. जब इसमें कोई notification आएगा और आपको पढना पढ़ नहीं सकते है तो आपको kaise पता चलेगा की क्या notification है. हो सकता है आप किसी लिंक पर click कर देंगे और आपका account ख़ाली हो जायेगा फीर तो आपकी लग जाएगी. इसलिए अगर आपको पढना लिखना बिलकुल नहीं आता है तो आप Google Pay use मत कीजिये आये आपकी मर्जी.
- अगर आपका Mobile phone आपके friends भी use करता है या कोई दुसरे व्यक्ति भी use कर लेता है तो आप Google Pay का use मत कीजिये क्योंकि हो सकता है आपके friends या आपके जानने वाले ही आपके account से paise transfer कर लें.
- अगर आप सही से mobile चलाना नहीं जानते हैं तो भी आप Google Pay का use मत कीजिये. क्यों की आपके mobile में छोटा सा problem भी होता है तो आप दुसरे से ही दिखाते हैं.
Conclusion / निष्कर्ष –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में Google Pay की पूरी जानकारी भी मिल गया होगा.
अगर आपको इस आर्टिकल में Google Pay की सभी जानकारी सही लगा तो आप मुझे कमेन्ट कर के अवस्य बताइये और अपने दोस्तों को ये आर्टिकल share कीजिये.
वैसे मैं इस आर्टिकल में सब कुछ सही सही और सरल भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फीर आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ त्रुटी है तो आप मुझे comment करके बताइये मैं use update करने की कोशिश करूँगा.
अगर इस आर्टिकल को पढ़ कर आपके मन में कोई प्रश्न आया है और आप मुझसे पूछना चाहते है तो आप मेरे blog के Contact Us page में जाकर मुझे contact कर सकते हैं. धन्यबाद.
ये जानकारी भी पढ़े –
Web 3.0 क्या है? वेब 3.0 की पूरी जानकारी
इंटरनेट क्या है और इंटरनेट का अविष्कार किसने किया?
गूगल क्या है और गूगल का अविष्कार किसने किया?
सर्वर क्या होता है और कितने प्रकार का होता है?