Guest Post क्या है और कैसे करे (What is Guest Post in hindi)

दोस्तों क्या आपको पता है Guest Post क्या है (What is Guest Post in hindi), गेस्ट पोस्ट कैसे करें या गेस्ट पोस्ट करने के तरीके क्या है, अगर नहीं पता है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है। अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगेगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।

इस आर्टिकल में मैं आपको Guest Post की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Guest Post क्या है (What is Guest Post in hindi), गेस्ट पोस्ट कैसे करे करने के तरीके क्या है, गेस्ट पोस्ट करने समय किन किन बातों का ध्यान रखें, गेस्ट करने के फायदे क्या है आदि।

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होगा की ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने के लिए बहुत सारे SEO करना परता है जिसमे की Backlink का भी अहम् भूमिका होता है और किसी भी ब्लॉग के लिए Backlink बनाने में गेस्ट पोस्ट का अहम् भूमिका होता है।

वैसे तो एक ब्लॉग के लिए कई प्रकार से Quality backlink बनाया जाता है जिसमे की Guest Post भी भी Quality Backlink बनाने में बहुत महत्वपूर्ण होता है। तो चलिए अब मैं आपको विस्तार से और आसान शब्दों में पूरी जानकारी देदेता हूँ की Guest Post क्या है (What is Guest Post in hindi) और गेस्ट कैसे बनाये।

Guest Post क्या है (What is Guest Post in hindi)

किसी अन्य ब्लॉग पर गेस्ट के रूप में (As A Guest) ब्लॉग पोस्ट लिख कर पब्लिश कराने की प्रक्रिया को गेस्ट पोस्ट या गेस्ट पोस्टिंग कहा जाता है। is में एक ब्लॉगर द्वारा दुसरे ब्लॉगर को support के रूप में हाई क्वालिटी backlink मिलता है।

गेस्ट पोस्ट द्वारा ब्लॉगर किसी दुसरे के ब्लॉग पर पोस्ट लिख कर पब्लिश कराता है और उस पोस्ट में अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का लिंक डाल देता है। इससे ब्लॉगर को अपने ब्लॉग के लिए एक हाई क्वालिटी Backlink मिल जाता है और उस पोस्ट पर आने वाले यूजर को लिंक के माध्यम से अपने ब्लॉग पर भी रेफर करता है।

इस प्रक्रिया में गेस्ट पोस्ट लिखने वाले और उस गेस्ट पोस्ट को अपने साईट पर पब्लिश करने वाले दोनों को ही फायदा होता है। पोस्ट लिखने वाले को एक हाई क्वालिटी backlink मिल जाता है और ब्लॉग ओनर को अपने साईट के लिए एक अच्छी आर्टिकल मिल जाता है।

Guest Post करने के तरीके

किसी भी ब्लॉग के लिए Guest Posting दो तरीके से किया जाता है जो की पहला फ्री गेस्ट पोस्ट और दूसरा पेड गेस्ट पोस्ट होता है।

फ्री गेस्ट पोस्ट (Free Guest Post)

अगर आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते है और आप चाहते हैं की आप फ्री में ही गेस्ट पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग के लिए backlink बनाये तो इसके लिए पहले आपको अपने niches से रिलेटेड यैसे साईट को सर्च करना होगा जो की फ्री गेस्ट पोस्ट accept करता हो।

पेड गेस्ट पोस्ट (Paid Guest Post)

कुछ वेबसाइट ओनर यैसे होते हैं जो फ्री में गेस्ट पोस्टिंग करने के लिए allow नहीं करता है। यैसे साईट पर अगर आप गेस्ट पोस्ट करना चाहेंगे तो उस साईट का ओनर आपको अपने साईट की ट्राफिक के अनुसार चार्ज देने के लिए कहेगा। लेकिन पेड गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा बनाया गया backlink काफी पॉवर फुल हो सकता है।

वैसे भी बरे बरे वेबसाइट या ब्लॉग ओनर पेड गेस्ट पोस्ट ही एक्सेप्ट करता है जिससे कुछ पैसे तो लगता लेकिन उस वेबसाइट से मिला backlink बहुत पॉवर फुल होता है। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बहुत ज्यादा improve हो सकता है।

Guest Post कैसे करे?

  • Guest Post की rulles को समझे
  • अपने ब्लॉग की Niche से रिलेटेड Blog में ही गेस्ट पोस्ट करें
  • गेस्ट पोस्ट में High Quality Content लिखे
  • गेस्ट पोस्ट Complete होना चाहिये
  • गेस्ट पोस्ट में Unique होना चाहिए

गेस्ट पोस्ट को कोई भी ब्लॉगर जल्दी एक्सेप्ट नहीं करता है और अगर आपका पोस्ट दमदार नहीं होगा तब तो बिलकुल ही नहीं बोल देता है। इसलिए गेस्ट पोस्ट करने से पहले आपको गेस्ट पोस्ट की पूरी जानकारी होना आवश्यक है, जिससे की आप एक अच्छी गेस्ट पोस्ट लिख सके।

एक अच्छी गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए आपको बहुत सी बातों को ध्यान मन रखना होता है और फॉलो करना परता है तभी आप एक अच्छे गेस्ट पोस्ट लिख सकते। अगर आप गेस्ट पोस्ट को सही वे में लिखेंगे तो ब्लॉग ओनर जल्दी ही एक्सेप्ट कर लेंगे। तो चलिये आसान शब्दों में समझ लेते हैं की गेस्ट पोस्ट कैसे किया जाता है या गेस्ट पोस्ट कैसे करें आदि। 

Guest Post की rulles को समझे

आप जिस ब्लॉग में गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं उस ब्लॉग में जाकर सबसे पहले गेस्ट पोस्ट करने का नियम और शर्तों को अवश्य सही से पढ़ ले, जिससे आप उस ब्लॉग के नियम और शर्तो के अनुसार गेस्ट पोस्ट लिखेंगे तो आपका गेस्ट पोस्ट जल्दी एक्सेप्ट किया जायेगा।  

अपने ब्लॉग की Niche से रिलेटेड Blog में ही गेस्ट पोस्ट करें

जब भी आप गुस्ट पोस्ट करना चाहे तो ध्यान रखे की आप जिस भी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करें वो ब्लॉग आपके ब्लॉग के niches से रिलेटेड होना चाहिए। इससे आपके पोस्ट भी जल्दी एक्सेप्ट होगा और वहां से आपको क्वालिटी backlink भी मिलेगा।

गेस्ट पोस्ट में High Quality Content लिखे

गेस्ट पोस्ट लिखते समय ध्यान दें की आप जो गेस्ट पोस्ट लिखें उसमे low quality कंटेंट नहीं होना चाहिए, अपने गेस्ट पोस्ट में बिलकुल हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे जिससे आपका पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करेगा और उस पोस्ट में दिए गए आपके वेब पेज के लिंक के द्वारा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

गेस्ट पोस्ट Complete होना चाहिये

किसी जानकरी को पूरी दिया जाता है तभी यूजर उसे सही से समझ पता है इसलिए गेस्ट पोस्ट लिखते टाइम ये ध्यान अवश्य रखे की आप जिस भी टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट में जानकारी दें वो पूरी होनी चाहिए, येसा नहीं की backlink के लोभ में आदि अधूरी जानकारी ही देकर छोर दें।

इससे आपका गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा और एक्सेप्ट कर भी लिया तो वो पोस्ट रैंक ही नहीं करेगा इससे आपको मिला backlink फायदेमंद नहीं होगा।

गेस्ट पोस्ट Unique होना चाहिए

आपके द्वारा लिखे गए गेस्ट पोस्ट यूनिक होना चाहिए जिसमे कॉपी कंटेंट तो बिलकुल नहीं होना चाहिए, आपके पोस्ट में स्पेलिंग मिस्टेक और आदि अधूरी वाक्य नहीं होना होना चाहिए। पोस्ट में हेडिंग और बुलेट पॉइंट का उपयोग अवश्य करे, साथ ही पोस्ट को Paragraph  में अवघ्य लिखे।

Guest Post करने के फायदे

दोस्तों जैसा की मैं आपको ऊपर ही बताया की किसी ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक कराने में backlink का बहुत अधिक महत्व होता है। वैसे ही गेस्ट पोस्टिंग का एक हाई क्वालिटी backlink बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

  • गेस्ट पोस्ट के द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी backlink बना सकते है जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी रैंक करेगा।
  • आप अगर एक अच्छी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते हैं और वहां से आपकी ब्लॉग को backlink मिलता है तो वो backlink आपके ब्लॉग को रैंक कराने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगा।
  • अगर आपका गेस्ट पोस्ट रैंक कर गया तो उस गेस्ट पोस्ट में दिए आपकी ब्लॉग की लिंक के द्वारा आपके साईट पर अच्छी ट्रैफिक भी आ सकता है।

Guest Post ब्लॉग कैसे ढूंढे

वैसे तो ज्यातर ब्लॉग ओनर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट नहीं करते हैं लेकिन आप सर्च इंजन में जाकर अपने niches से रिलेटेड गेस्ट ब्लॉग सर्च करेंगे तो आपको कई ब्लॉग मिल सकता है जो गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करता होगा। आप यैसे ब्लॉग सर्च करके और उस ब्लॉग की गुज़र पोस्टिंग rules के बारे में पूरी जानकारी लेकर गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं।

दुसरा तारिका है की आप अपने niches से रिलेटेड ब्लॉग पर जाकर उस ब्लॉग के ओनर से Contact page में जाकर या Email के द्वारा कांटेक्ट कीजिये और उनको रिक्वेस्ट कीजिये की मैं आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करना चाहता हूँ जिसके बदले में आप मुझे Do-follow backlink दे सकते हैं।

अगर ब्लॉग ओनर को मंजूर होगा तो वो आपको reply करेगा और अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने का शर्ते बतायेगा, अगर आपको उनके द्वारा बताये गए शर्ते मंजूर होगा तो आप गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं और आहा से backlink ले सकते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में Guest Post से रिलेटेड जो भी सवाल होगा उसका जवाब मिल जायेगा। इस आर्टिकल मे आपने जाना की Guest Post क्या है (What is Guest Post), Guest Post कैसे करें, Guest Post करने के तरीके, गेस्ट पोस्ट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें, गेस्ट पोस्ट करने के फायदे आदि।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Guest Post क्या है (What is Guest Post) में गेस्ट पोस्ट की पूरी जानकारी बिलकुल सही सही और आसन शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताएं, मैं उसे तुरंत अपडेट करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Guest Post क्या है (What is Guest Post) को पढने के बाद आपके मन में गेस्ट पोस्ट से जुरे कोई प्रश्न आया हो या फिर कंप्यूटर, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन एअर्निंग से रिलेटेड मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।    

ये जानकारी भी पढ़ें

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment