Jaa Lifestyle kya hai, Jaa Lifestyle company review in hindi, Jaa Lifestyle income plan, Jaa Lifestyle eehhaaa क्या है, Jaa Lifestyle की पूरी जानकारी हिंदी में, Jaa Lifestyle hindi jankari, Jaa Lifestyle का मालिक कौन है, Jaa Lifestyle Company की शुरुआत कब हुई, Jaa Lifestyle Website में रजिस्टर कैसे करें, Jaa Lifestyle में Login कैसे करें, जा लाइफस्टाइल Website पर मोबाइल नंबर update कैसे करें, Jaa Lifestyle में Password रिसेट कैसे करें?
आप में से कई लोग Jaa lifestyle के बारे में जानते होंगे या कहीं ना कहीं इस कंपनी का नाम सुना होगा। हालांकि फिर भी आपके मन में सवाल आ रहे होगा कि जा लाइफस्टाइल कैसी कंपनी है, कैसे काम करती है या इसके इनकम प्लान क्या है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कंपनी का नाम हीं पहली बार सुन रहे होंगे। ऐसे में उनके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर Jaa lifestyle kya hai?
वर्तमान समय में कई लोग ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमा रहे हैं तो कुछ लोग ऑनलाइन गेम खेल कर कमाई कर रहे हैं। इसी तरह से अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर Jaa lifestyle वेबसाइट काफी ज्यादा सुर्खियों में थी जो कि आपको कुछ कमाई करने का मौका दे रही है। आज के अपने इस लेख में हम आपको Jaa lifestyle kya hai, Jaa lifestyle income plan, Jaa Lifestyle eehhaaa, यह काम कैसे करती है के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Jaa lifestyle क्या है? | What is Jaa Lifestyle in hindi?
आप सभी एडवर्टाइजमेंट के बारे में तो जानते ही होंगे और बड़े-बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट के एडवर्टाइजमेंट करते हैं। अगर आपके पास एडवर्टाइजमेंट की जानकारी है तो आप जा लाइफस्टाइल को अच्छे से समझ कर उसके साथ काम कर सकेंगे। दरअसल यह एक प्राइवेट एडवरटाइजमेंट कंपनी है, जो अपने कस्टमर्स को एडवरटाइजमेंट देखने के बदले कुछ पैसा देती है। इस कंपनी की खासियत यह है कि इसमें आपको ना ही कोई प्रोडक्ट बेचना है, ना खरीदना है और ना ही इनके किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।
जा लाइफस्टाइल कंपनी ने खुद को नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी भले ही नहीं बताया लेकिन यह कंपनी काम उसी आधार पर कर रही है। यह एक तरह का सिंपल और पावरफुल MLM (Multi-Level Marketing) प्लान है, जहां ना कोई बायनरी सिस्टम है ना कोई मैचिंग सिस्टम है और ना ही कोई कैंपिंग की दिक्कत है।
Visit Jaa Lifestyle original website
Jaa lifestyle income plan
Jaa lifestyle कंपनी के दो इनकम प्लान है, और दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग है, पहला प्लान free income plan है और दूसरा paid income plan है। चलिए इसके दोनों इनकम प्लान के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं।
1. Free income plan (फ्री इनकम प्लान)
इस प्लान के जरिए आप 2 तरह से अपनी कमाई कर सकते हैं। पहला आप रेफर करके कमाई कर सकते हैं, और जब आप अपनी फ्री जा लाइफस्टाइल आईडी से किसी दूसरे व्यक्ति को इस वेबसाइट से जुड़ेंगे तो आपको रेफरल इनकम के तौर पर ₹83 दिए जाएंगे। दूसरा आप इनकी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट देखकर पैसा कमा सकते हैं, इस प्लान के अनुसार आपको हर दिन 60 ऐंड दिखाए जाएंगे जिसके लिए आपको ₹83 दिया जाएगा। इस प्लान से जुड़ने के लिए आपको eehhaaa.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करते वक्त ध्यान रखें कि जो यूजर नेम जा लाइफस्टाइल में डाला है वही यूजरनेम इसमें भी डालें।
2. Paid income plan (पेड इनकम प्लान)
पेड इनकम प्लान में आपको KYC कंपलीट कराने के लिए 1106 रुपए की राशि जमा करनी होगी। पेड इनकम प्लान में आप अगर 1106 रूपये देकर KYC complete कर लेते हैं तो आप तिन तरीके से इनकम कर सकते हैं।
- फ्री ऐड व्यू इनकम:- इस पेड इनकम प्लान के अंदर कंपनी आपको 60 ऐड देखने के आपको 200 यूरो देती है, मतलब की महीने के करीब 7000 रुपए। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को डाउनलाइन बढ़वाने का अलग से कुछ पैसा देती है।
- फ्री फ्यूचर शेयर इनकम:- फ्री फ्यूचर शेयर इनकम में कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ शेयर फ्री में देती है, कंपनी ने ऐसा दावा किया था कि जो भी यूजर्स कंपनी को लांच होने से पहले अपनी आईडी और KYC करवा लेते हैं तो उन्हें कंपनी के 18000 के शेयर्स फ्री में मिलेंगे। यदि कोई यूजर अपने जरिए किसी दूसरे व्यक्ति को कंपनी से जुड़वा कर उसकी KYC कंपलीट करवाता है तो उसके लिए भी उस यूजर को 100 JAA crypto coin इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
- मंथली लेवल इनकम:- इसके अंदर यूजर को लेवल के हिसाब से इनकम मिलती है। सरल भाषा में समझे तो जैसे किसी यूज़र ने अपने जरिए level-1 में किसी दूसरे व्यक्ति को कंपनी से जुड़वा कर KYC कंप्लीट करवाया तो उसे 5 यूरो की इनकम होगी। ऐसे ही लेवल 7 तक यूजर को हर बार किसी नए व्यक्ति को कंपनी से जोड़कर उसकी KYC कंपलीट कराने पर अधिक इनकम होगी, यानी कि सीधा सा मतलब है कि आप जितना ज्यादा नेटवर्क बना सकेंगे उतना ज्यादा कमाई कर सकेंगे।
Jaa Lifestyle का मालिक कौन है?
Jaa lifestyle के मालिक Shain Hymon है, Jaa lifestyle के जरिए जानकारी दी गई थी की इनके डायरेक्टर Francis John है, जिन्होंने 8 दिसंबर 2020 को अपना रेजिग्नेशन लेटर दे दिया था और अभी इस कंपनी के डायरेक्टर Martin Terence Blackwood है।
हालांकि कुछ सोर्सेज के मुताबिक पता चला है Shain Hymon कि कंपनी और इसके प्लान के प्रमोटर के तौर पर काम करते हैं और इन्होंने इससे पहले The Perfect solution और The Javita Coffee Company के प्रमोटर के रूप में काम किया है। ये दोनों ही कंपनी हांगकांग में काम करती थी और फिलहाल बंद हो गई है।
Jaa Lifestyle Company की शुरुआत कब हुई?
वर्ष 2020 यूके में Jaa Lifestyle private limited कंपनी की शुरुआत हुई और हमारे देश में इस कंपनी को 3 दिसंबर 2020 में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के द्वारा बेंगलुरु शहर में रजिस्टर्ड किया गया। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके 50% यूजर्स भारतीय हैं। Jaa lifestyle का फुल फॉर्म “Jumpstart An Amazing Lifestyle” है।
Jaa Lifestyle Website में रजिस्टर कैसे करें?
इसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे। यदि आप इनकी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले जा लाइफस्टाइल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करके साइनअप पेज पर आए।
- इसके बाद अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें जैसे कि नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि।
- अब आपकी डाले हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसको OTP को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपका इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको KYC कंपलीट करने के लिए 1106 रुपए का भुगतान करना होगा।
Jaa Lifestyle में Login कैसे करें?
जा लाइफस्टाइल की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद लॉगिन आइकन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद अपनी रजिस्टर्ड आईडी डालकर पासवर्ड डाले और लॉगिन करें।
जा लाइफस्टाइल वेबसाइट पर मोबाइल नंबर update कैसे करें?
यदि आप इस वेबसाइट पर अपना पुराना नंबर बदलकर नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी सरल से स्टेप है जिन्हें फॉलो करके आप यह कर सकते हैं।
- नया नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
- अब अकाउंट सेक्शन पर जाकर माय डिटेल वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट बटन पर क्लिक कर दें।
जा लाइफस्टाइल में Password रिसेट कैसे करें?
यदि कोई यूजर रजिस्ट्रेशन के बाद अपने डाले हुए पासवर्ड को भूल चुका है, तो परेशान होने वाली बात नहीं है आप अपना पासवर्ड रिसेट भी कर सकते हैं। अपना पासवर्ड रिसेट करने के लिए हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपना पासवर्ड रिकवरी के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन पेज खुलने पर नीचे आपको फॉरगेट पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलकर आएगा उसमें आपको अपना नाम लिखकर सबमिट कर देना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड किए हुए नंबर पर OTP आएगा उस OTP को दर्ज करें।
- इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर सकते हैं।
Jaa Lifestyle eehhaaa (app.eehhaaa.com) पंजीकरण प्रक्रिया
Jaa Lifestyle eehhaaa वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी आपको हमारे बताएं 4 से 5 स्टेप फॉलो करने हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं।
- इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Jaa Lifestyle eehhaaa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद नीचे आकर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप “नहीं, मैं जेएए लाइफस्टाइल सदस्य नहीं हूं” वाली विकल्प का चयन करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
Jaa Lifestyle eehhaaa लॉगिन प्रक्रिया
EEHHAAA पोर्टल में लॉगिन के लिए हमारे बताए हुए सरल से इसका को करते जाएं।
- Jaa Lifestyle eehhaaa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद नीचे dropdown-menu में आकर लॉगिन पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
क्या जा लाइफस्टाइल वेबसाइट से जुड़ना सुरक्षित है?
आपको किस वेबसाइट से जोड़ना चाहिए या नहीं छोड़ना चाहिए यह बात पूरी तरह से यूजर्स पर निर्भर करती है, वर्तमान समय में बहुत ही ऐसी वेबसाइट है जो आपको कई तरह के फायदे देती हैं लेकिन उसके साथ ही कुछ नुकसान भी होते हैं। इसलिए यदि आप किसी वेबसाइट से जोड़ रहे हैं तो उस वेबसाइट के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करें और तभी वेबसाइट से जुड़े।
जा लाइफस्टाइल कंपनी से जुरने के फायदे
इस वेबसाइट से जुड़ने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जो कि निम्न प्रकार से नीचे बताए गए हैं।
- आप अपने खाली समय में दुनिया के किसी कोने में भी बैठ कर इसमें काम कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट का फ्री प्लान सभी यूजर्स के लिए फ्री है।
- इस वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको अपने पूरे दिन में से सिर्फ 40 से 50 मिनट देना होता है।
- इस वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ एडवर्टाइजमेंट देखने से पॉकेट मनी निकल आती है।
कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से यूजर्स के लिए एक नोटिस निकाली गई थी जिसमें बताया गया था कि एक फोन पर एक ही आईडी से लॉगिन करके एड्स को देखें जिससे कि आपकी आईडी सुरक्षित रहेगी और साथ ही यदि एक फोन में कई आईडी चलाने की जानकारी मिली तो आपकी आईडी को कंपनी की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Jaa lifestyle रियल है या फेक है?
किसी भी वेबसाइट को असली और नकली कहना तब तक सही नहीं है जब तक हमारे पास कोई पुख्ता सबूत ना हो इसलिए बिना पक्की खबर कुछ कहना ठीक नहीं है।
Conclusion / निष्कर्ष-
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की मेरे द्वारा इस लेख Jaa Lifestyle क्या है में जा लाइफस्टाइल के दिए गए जानकारी को पढ़ कर जा लाइफस्टाइल के बारे में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको लगता है की इस लेख की में दिया गया जानकारी से आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।
मैं अपने तरफ से इस लेख में Jaa Lifestyle के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में देने की कोशिश किया हूँ। फीर भी आपको लगे की इस लेख में कोई त्रुटी है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताइए, मैं उस त्रुटी की सही करने की कोशिश करूँगा।
इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में Jaa Lifestyle से जुरे कोई भी प्रश्न आया हो तो आप मुझे कमेंट कीजिये या मेरे इस ब्लॉग rahiweb.com के contact us पेज में जाकर मुझसे contact कीजिये, मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा।
ये जानकारी भी पढ़ें-
Internet क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?