OFF Page SEO kya hai aur kaise kare, वेबसाइट पर Off Page SEO कैसे करें, What is OFF Page SEO in hindi, OFF Page SEO karna kyon karuri hai, OFF Page SEO techniques in hindi, Off Page SEO की परिभाषा, फायदे, नुकसान
दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की OFF Page SEO kya hai और आप भी अपने आर्टिकल को सर्च इंजन में नम्बर 1 पर रैंक कराना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहे ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
आज के इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai को पढने के बाद आपको OFF Page SEO की पूरी जानकारी मिल जायेगा और आप भी अपने आर्टिकल को google या दुसरे सर्च इंजन में नंबर 1 पर रैंक करा सकेंगे।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Off Page SEO के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं, यहां हम आपको Off Page SEO kya hai, वेबसाइट पर Off Page SEO कैसे करें, Off Page SEO के फायदे, Off Page SEO के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
मेरा नाम Baiju Mukhiya है और मैं इस ब्लॉग का owner हूँ। मैं 2019 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ और मेरे ब्लॉग का बहुत सारे पोस्ट google में रैंक कर रहा है। इसलिए मुझे off page SEO की अच्छी जानकारी है जो मैं आपके साथ इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ।
आप इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai को शुरुआत से अंत तक अवश्य पढ़े तभी आपको Off page SEO की पूरी जानकारी सही से समझ में आएगा।
आप अपनी वेबसाइट पर On Page SEO और Off Page SEO दो तरीकों से कर सकते हैं। On Page SEO के बारे में मैं पहले ही बता चूका हूँ अगर आप On Page SEO की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो अप मेरे उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसका link निचे दिया हुआ है।
On-page SEO क्या है? चेकलिस्ट, परिभाषा, techniques की पूरी जानकारी
आज मैं आपको Off Page SEO की पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai में जानते हैं की ऑफ पेज एस ई ओ क्या होता है।

Off Page SEO क्या है | What is Off Page SEO in hindi?
जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में टॉप में रैंक करवाने के लिए ब्लॉग के बाहर जो भी गतिविधियां करता है, वो Off Page SEO के अंदर आता है। किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Off Page SEO करके आप तुरंत ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और उसे पॉपुलर कर सकते हैं।
लेकिन किसी भी Blogger के लिए Off Page SEO करना इतना आसान नहीं होता क्योंकि इसमें ब्लॉगर को अपने ब्लॉग का लिंक दूसरे की वेबसाइट पर बनाना होता है, और किसी भी ब्लॉगर के लिए एक high quality backlinks बनाने के लिए समय और धैर्य चाहिए।
किसी वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप में रैंकिंग करने के लिए जितना जरूरी On Page SEO होता है उतना ही महत्वपूर्ण Off Page SEO भी होता है। Off Page SEO करने के लिए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के niche से जुड़े niche की वेबसाइट पर backlink बना सकता है।
Off Page SEO करना क्यों जरुरी है?
आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर हम हर दिन कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं और सर्च इंजन 1 सेकंड में हमारे सवाल से जुड़ी लाखों वेबसाइट रिजल्ट पेज पर दिखा देता है।
अपने सवाल के जवाब के लिए हम उन्हीं वेबसाइट पर जाते हैं जो कि हमें पहले पेज पर नजर आती हैं। अब जो भी वेबसाइट हमें पहले पेज पर नजर आ रही होती है उन्हें SEO करके Top में Rank कराया जाता है।
आप सभी जानते होंगे कि गूगल में search Query का पूरा ट्रैफिक पहले पेज पर होता है जिस वजह से सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को पहले पेज में top ranking पर लाने के लिए SEO करते हैं।
Off Page SEO कैसे करें | OFF Page SEO techniques in hindi
यहां हम आपको Off Page SEO technique के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को टॉप में रैंक करा पाए।
- Forum posting
- Social networking site
- Blog directory submission
- Search engine submission
- Link exchange strategies
- Blog Review
- Social bookmarking site
- Photo sharing sites
- Document sharing sites
- Guest posting
- Video promotion
- Press release promotion
- Classified submission sites
- Question and Answer
- Article submission
- Infographic submission
अब आपको ऊपर दिए गए list को देख कर ये पता चल गया होगा की OFF Page SEO technique कौन कौन से हैं। आप इन सभी technique को करके अपने आर्टिकल को सर्च इंजन में नंबर 1 पर रैंक करा सकते हैं।
चलिए अब ऊपर जितने भी OFF Page SEO technique के बारे में list दिया है उसके बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं। आप इन सभी technique के बारे में सही से समझेंगे तभी आप अपने पोस्ट को सही से OFF Page SEO कर सकेंगे।
Forum posting
जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग से संबंधित किसी Search Forum पर सवाल का जवाब देते हैं या फिर किसी विषय पर अपनी राय देते हैं तो उसे forum posting कहा जाता है।
सर्च फोरम पर सवाल का जवाब देने पर हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक भी देते हैं इससे हमारी वेबसाइट पर लिंक मिलते हैं और हमारी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती है।
Social networking site
वर्तमान समय में social networking sites इतनी ज्यादा लोकप्रिय हैं इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं। किसी भी चीज को सोशल मीडिया में वायरल होने में वक्त नहीं लगता। किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए सोशल मीडिया सबसे बेहतरीन जगह है।
ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें जिससे कि लोग आपके ब्लॉग पर आए और आपका कंटेंट पढ़ें।
Blog directory submission
किसी भी नए ब्लॉगर के लिए अपनी वेबसाइट पर विजिटर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में ब्लॉगर अपने वेबसाइट के पोस्ट को अलग-अलग blog directory sites में जमा कर सकता है जैसे कि All top, Blog Flux, Blog Engage आदि।
Blog directory से आपको बैकलिंक मिलने लगते हैं जो कि आपकी वेबसाइट को रैंकिंग और ट्रैफिक दिलाने में मदद करते हैं। इसके अलावा आपको अपनी वेबसाइट के लिए नए विजिटर भी मिलने लगते हैं।
Search engine submission
Search engine submission में आपको अपने पोस्ट का लिंक, कंटेंट और पेज को जमा करना होता है। सर्च इंजन में जमा करने से फायदा यह होता है कि जब भी कोई आपके कंटेंट से संबंधित विषय सर्च करेगा तो उसे सर्च रिजल्ट पर आपकी वेबसाइट ऊपर ही नजर आने लगेगी।
लेकिन इसके लिए आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा होना चाहिए क्योंकि गूगल हमेशा उन्हीं वेबसाइट को first page पर दिखाता है जिसके कंटेंट बहुत ही अच्छे होते हैं। Search engine submission का फायदा यह भी है कि इसमें Ranking में सुधार आता है।
Link exchange strategies
Link exchange strategies में ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिंक किसी दूसरे Blogger की वेबसाइट के साथ शेयर करता है। यदि आप की वेबसाइट का कंटेंट यूनिक और अच्छा है तो बहुत से ब्लॉगर आपके पोस्ट के लिंक को अपनी वेबसाइट पर डालना पसंद करेंगे।
हालांकि जब कोई ब्लॉगर दूसरे के कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर डालता है तो साथ ही निर्देश में वह लिखता है कि कंटेंट इस वेबसाइट से लिया गया है और आपसे अनुमति भी लेता है।
Blog Review
आप किसी दूसरे की वेबसाइट पर अपना रिव्यू भी लिख सकते हैं, रिव्यू लिखते दौरान अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं जिससे कि उस वेबसाइट के Visitors आपके लिंक में भी विजिट करेंगे।
अलग-अलग वेबसाइट पर रिव्यू लिखना अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक जमा करने का अच्छा विकल्प माना जाता है।
Social bookmarking site
Social bookmarking sites पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट, कंटेंट, आर्टिकल और वीडियो को शेयर करते हैं। अपने वेबसाइट के विज्ञापन के लिए social bookmarking sites एक बेहतर विकल्प होता है।
आप कई ऐसे ही साइट्स जैसे कि dig.com, scoop.com, google bookmarking पर अपने कंटेंट, आर्टिकल या आदि चीजों को शेयर कर सकते हैं।
Photo sharing sites
Off Page SEO के लिए photo sharing sites भी एक अच्छा विकल्प है, जो भी फोटो आप अपने आर्टिकल या लेख के साथ अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं उन्हें इन वेबसाइट पर भी शेयर कर सकते हैं।
जब आप अपनी फोटोस को फोटो शेयरिंग वेबसाइट जैसे कि Tumbler, flicker आदि पर शेयर करें तो साथ ही अपने ब्लॉग का URL link भी शेयर करें।
इससे जब भी कोई यूजर फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर जाकर फोटो डाउनलोड करेगा तो उसे आपकी वेबसाइट का लिंक भी दिखाई देगा जिससे वह आपकी वेबसाइट विजिट करेगा और आपको ट्रैफिक भी मिलेगा।
Document sharing sites
Document शेयर करके भी आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए आप अपने वेबसाइट के लिए जो भी आर्टिकल लिखते हैं उसे PDF फाइल में कन्वर्ट करके किसी भी document sharing sites पर शेयर कर दें।
इससे जो भी यूजर उस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करेगा वह एक बार आपकी वेबसाइट जरूर विजिट करेगा। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का advertise करने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है।
Guest posting
Guest posting में आप दूसरों की वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते हैं, दूसरों की वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर आप guest posting के जरिए आप अपनी वेबसाइट के लिए backlinks प्राप्त कर सकते हैं।
मान लीजिए किसी की बहुत ही विकसित वेबसाइट है और वह चाहता है कि उसकी वेबसाइट के लिए कोई राइटर आर्टिकल लिखें तो आप उसके लिए आर्टिकल लिखकर उसकी वेबसाइट पर आपने वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं इससे आपकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक आएगा।
Video promotion
Video promotion sites, Photo sharing sites की तरह ही काम करता है, मान लीजिए आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कोई अच्छी वीडियो बनाकर अपने ब्लॉग में डालते हैं तो आप उस वीडियो को YouTube, daily motion, Netflix जैसी वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं।
इस वीडियो शेयरिंग से आपको अपनी वेबसाइट का विज्ञापन करने का मौका मिलेगा और साथ ही आपको अपनी वेबसाइट के लिए नए विजिटर ही मिलेंगे।
Press release promotion
Off Page SEO करने के लिए press release promotion का तरीका Bloggers को थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट पर जितना इन्वेस्ट करेंगे उतना ही कमाई कर सकेंगे।
इसके लिए आप टीवी या Newspaper agency या फिर फेसबुक के साथ मिलकर कुछ पैसे देकर अपना वेबसाइट के लिए विज्ञापन करवा सकते हैं।
Classified submission sites
वर्तमान समय में कई ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपने ब्लॉग का विज्ञापन फ्री में करवा सकते हैं, हमारे पास कुछ best classified submission sites के नाम है जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
adpost.com, backpage.com, Myspace, craigslist.com आदि यैसे classified submission sites है जहाँ आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग की विज्ञापन मुफ्त में करबा कर अपने वेबसाइट का ऑफ पेज एस ई ओ कर सकते हैं।
Question and Answer
Question and Answer जैसी वेबसाइट से जूड़कर आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं। आप Yahoo, Quora, Reddit जैसी वेबसाइट्स में पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं।
इस साईट पर Question का Answer देते समय आप अपने वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते है जिससे आपके link पर भी click हो सकता है और आप यहाँ से भी अपने ब्लॉग के लिए नए विजिटर ला सकते हैं।
Article submission
Off Page SEO के लिए article submission भी एक अच्छा विकल्प है जब आप अपनी वेबसाइट के लिए कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो उस आर्टिकल को medium.com और google site जैसे high PR article directory में submission कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे आप जो भी आर्टिकल इन साईट सबमिट करेंगे वो आर्टिकल 100% यूनिक होना चाहिए। आपका आर्टिकल यूनिक होगा तभी सर्च results में आएगा और तभी उसमे दिए link पर click करके यूजर आपके वेबसाइट पर आएगा।
यदि आप इस तकनीक को अपनाते हैं तो आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा और अच्छी-अच्छी वेबसाइट से backlinks मिलना भी शुरू हो जाएंगे।
Infographic submission
जिस प्रकार image submission किये जाते हैं और वाकी document submission किये जाते हैं वैसे ही अगल अलग infographic submission साईट पर जाकर infographic submission कर सकते हैं।
कई यैसे वेबसाइट है जहाँ आप infographic submission कर सकते हैं और वहां अपने वेबसाइट या पोस्ट का link शेयर करके अपने वेबसाइट लिए ट्रैफिक ला सकते हैं।
Off Page SEO की परिभाषा
वो टेकनिक जो आप अपने वेबसाइट से बाहर करते हैं या वो technique जो आप अपने वेबसाइट पर ना करके वेबसाइट के बाहर जाकर वेबसाइट को linking करते हैं उसे Off Page SEO कहा जाता है।
Off Page SEO के फायदे
ब्लॉगिंग में Off Page SEO बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इसके कई फायदे हैं जो कि नीचे निम्न प्रकार से बताए गए हैं।
- Off Page SEO से ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है।
- इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की authority भी बढ़ती है।
- इससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
- इससे आप मुफ्त में अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर फ्री में ट्रैफिक ला सकते हैं।
Off Page SEO के नुकसान
Off Page SEO के जहां इतने सारे फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसे हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए।
- Off Page SEO करना एक लंबी प्रक्रिया है, वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए 6 महीने या 1 साल से अधिक का समय भी लग जाता है।
- गूगल का algorithm समय-समय पर बदलता रहता है इसलिए SEO technique भी बदलती है।
FAQ – Off Page SEO के बारे में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न
Q – Off Page SEO क्या होता है?
Ans – Off Page SEO किसी भी वेब page के लिए उस पेज के बाहर जाकर किये जाने वाले SEO के technique है। किसी भी वेब पेज को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए SEO (Search Engine Optimization)करना परता है और SEO करने के दो तरीके होते हैं जिसे On Page SEO और Off Page SEO कहा जाता है।
Q – क्या Backlink बनाना ही Off-Page SEO है?
Ans – नहीं, सिर्फ backlink बनाना ही Off Page SEO नहीं है क्योंकि backlink के बिन भी off page SEO करने के बहुत सी तरीके हैं।
Q – क्या Off page SEO के लिए Backlink जरुरी है?
Ans – ऑफ-पेज एसईओ के लिए backlink जरुरी नहीं है लेकिन off page SEO में backlink का बहुत महत्व है।
Q – ऑफ-पेज एसईओ की रीढ़ किन्हे कहा जाता है?
Ans – ऑफ-पेज एसईओ की रीढ़ backlink होता है। backlink किसी भी पेज को रैंक कराने में बहुत महत्वपूर्ण रौल अदा करता है।
Conclusion / निष्कर्ष –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai को पढ़ कर अच्छा लगा होगा और इसमें Off Page SEO की पूरी जानकारी मिला होगा। मुझे लगता है आपके मन में Off Page SEO से जुरे जो भी सबाल होगा उसका जवाब आपको इस लेख में मिल गया होगा।
वैसे तो इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai में मैं On Page SEO की सभी जानकारी सही सही और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ छुट गया है या कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बतायें, मैं उसे तुरंत शुधारने की कोशिश करूँगा।
अगर इस आर्टिकल OFF Page SEO kya hai को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मेरे इस ब्लॉग के contact us पेज में जकर मुझसे contact कर सकते हैं। इस लेख तो यहाँ ताका पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।
ये जानकारी भी पढ़े-