Operating System kya hai कार्य, प्रकार और विशेषता | What is Operating System in hindi

What is Operating System in hindi, Operating System kya hai aur kaise kaam karta hai, Operating System कितने प्रकार के होते हैं (Types of Operating System), Operating System के प्रमुख कार्य, परिभाषा और विशेषता

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Operating System kya hai में आपको Operating System की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगा जिसमे आप जानेंगे की Operating System क्या है, Operating System कैसे काम करता है, Operating System कितने प्रकार के होते हैं, Operating System की परिभाषा क्या है और Operating System का उपयोग क्यों किया जाता है?

अभी के समय में कंप्यूटर की बढ़ते आवयश्कता और कंप्यूटर की महत्व को देख कर सभी स्टूडेंट को कम से कम कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान होना आवयश्क है। operating सिस्टम कंप्यूटर को operate करने का एक सॉफ्टवेयर होता है जिसके बारे में सभी कंप्यूटर यूजर और सभी कंप्यूटर स्टूडेंट को अवश्य पता होना चाहिए।

दोस्तों आप अगर एक कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट हैं या आप कंप्यूटर के बारे जानकारी लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल Operating System kya hai आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा और आपको इसमें operating सिस्टम की पूरी जानकारी आसानी से समझ में आजायेगा। 

अगर आप इस आर्टिकल Operating System kya hai को शुरुआत से लेकर अंत तक पढेंगे तो मुझे लगता है की operating system के बारे में आपके मन में जो भी प्रश्न होगा उसका जवाब आपको अवश्य मिलेगा।

इसलिए आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल Operating System kya hai को शुरू से अंत तक जरुर पढ़े और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि उन्हें भी operating system की सभी जानकारी एक ही आर्टिकल में मिल सके।

दोस्तों तो चलिए अब हम जान लेते हैं की Operating System क्या होता है या Operating System kya hai?

Operating system kya hai hindi
Operating_system_kya_hai
Table Of Contents Hide

Operating System kya hai? What is Operating System in hindi?

Operating System एक System Software होता है जिसे OS भी कहा जाता है। Operating System बहुत सारे प्रोग्रामों का एक समूह होता है जिसे एक सेट बनाकर कंप्यूटर के Storage device में डाला जाता है और ये कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच सभी कार्यों को संचालित करता है। Operating System कंप्यूटर उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बिच इंटरफ़ेस का कार्य करता है जिससे यूजर कंप्यूटर से Communicate कर पाता है।

Operating System एक विशेष प्रकार के सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो किसी कंप्यूटर के सभी क्रियाकलापों को कंट्रोल करता है। आसान भाषा में समझे तो किसी कंप्यूटर को सही तरीके से काम करने के लिए और कंप्यूटर में दुसरे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर रन करने के लिए Operating System की आवयश्कता होता है।

जब तक कंप्यूटर में Operating System नहीं होता है तब तक कंप्यूटर किसी काम का नहीं होता है यानि जिस प्रकार आत्मा के बिना मनुष्य के शरीर किसी काम क नहीं होता है उसी प्रकार Operating System के बिना कंप्यूटर किसी काम का नहीं होता है।

किसी भी कंप्यूटर में सबसे पहले OS ही लोड किय जाता है और ये कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बिच चैन की तरह कार्य करता है जिससे कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक दुसरे के साथ आसानी से इंटरेक्ट कर सके।

Operating System कितने प्रकार के होते हैं?

जब से कंप्यूटर का स्थापना हुआ है तभी से Operating System का भी उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर की बदलाब से साथ Operating System को भी बदलाब करके नए नए version को विकसित किया गया है जिससे अभी तक बहुत प्रकार के Operating System आ गया है।

  1. Single user Operating System
  2. Multi User Operating System
  3. Multitasking User Operating System
  4. Multi Processing Operating System
  5. Network Operating System
  6. Distributed Operating System

चलिए अब इस आर्टिकल Operating System kya hai के माध्यम से हम इन सभी प्रकार के Operating System के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं। 

1. Single User Operating System kya hai

Single-user Operating System एक समय में केवल एक ही यूजर को कार्य करने की अनुमति देता है। इस Operating system को एक बार में एक ही यूजर को कार्य करने के लिए डिजाईन किया गया है इसलिए Personal computer में Single user Operating System का उपयोग किया जाता है।

2. Multi-User Operating System kya hai

Multi-user Operating System एक साथ कई यूजर को कार्य करने की शुबिधा प्रदान करता है और ये Operating System कंप्यूटर नेटवर्क में प्रयोग किया जाता है। Multi-user Operating System एक ही समय में एक ही Data और Application को एक से अधिक यूजर को एक्सेस करने की अनुमति देता है जिससे बहुत सारे यूजर एक साथ अपना काम कर सकता है।

3. Multi-Tasking Operating System kya hai

Multitasking Operating System यूजर को एक ही समय में कई अलग अलग program को चलाने की शुबिधा देता है। इस Operating System में आप एक समय में कई कार्य कर सकते है जैसे की आप Email लिखने के साथ गाना सुन सकते हैं, Facebook चलाने के साथ गाना सुन सकते हैं या Game खेलने के साथ गाना सुन सकते हैं।

4. Multi-Processing Operating System kya hai

Multi-Processing Operating System में एक ही समय में बिभिन और Independent Program के निर्देश एक से अधिक processor के द्वारा execute किया जाता है। Multi-Processing शब्द का उपयोग एक Processing तरीके को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है और यहाँ पर दो या दो से अधिक processor एक दुसरे से connect रहता है। एक ही program से प्राप्त किये गए बिभिन निर्देश को processor द्वारा एक के बाद एक execution किया जाता है ।

5. Network Operating System kya hai

Network Operating System सर्वर पर रन होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसके द्वारा उन कंप्यूटर को service प्रदान किया जाता है जो की एक ही network से जुरे होते हैं। ये एक यैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की Multiple कंप्यूटर को एक साथ Communicate करने का, File share करने का और दुसरे device को एक्सेस करने का सुबिधा देता है।

6. Distributed Operating System kya hai

Distributed Operating System वो सिस्टम होते हैं जो Data को store करता है और उस data को बहुत सारे Locations पर distribute कर देता है। इस operating system में बहुत सारे Central processor का उपयोग किया जाता है और उन processor के बिच processing की कार्य को बांट दिया जाता है। ये central processor कोई कंप्यूटर, लोड, या कोई अन्य devices हो सकता है और ये सभी processor आपस में Communication slice के द्वारा connect रहता है। इसका एक फायदा ये है की एक कंप्यूटर या लोड बंद भी कर दिया जय तो अन्य कंप्यूटर से काम किया जा सकता है।

Operating System के प्रमुख कार्य क्या है?

Operating System कंप्यूटर के सबसे जरुरी सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर की सफल संचालन की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और कंप्यूटर में सभी साधारण और महत्वपूर्ण कार्य करता है।

वैसे तो बहुत प्रकार के Operating System होता है लेकिन सभी Operating System का एक ही कार्य होता है की यूजर को कंप्यूटर के साथ Communicate करबाना और हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर से इंटरेक्ट करबाना। चलिए अब Operating System के सभी कार्य के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं।

1.Processing Management

Multi-programming प्रक्रिया में Operating System तय करता है की किस प्रक्रिया को Processor उपयोग करने के लिए कब और कितने देर के लिए देना है। Operating System की इस प्रक्रिया को Process Scheduling कहा जाता है।

Operating System Processor और Process की स्थिति पर ध्यान रखता है और इस प्रक्रिया के लिए जिस program का उपयोग किया जाता है उसे Traffic Controller कहा जाता है। Operating System Process को पूरा करने के लिए CPU को Allocate करता है और कार्य पूरा हो जाने पर CPU को फ्री कर देता है।

2. Memory Management

कंप्यूटर में Primary Memory या Main Memory Management को ही Memory Management कहा जाता है। Operating System Primary memory की सभी कार्यों को मैनेज करता है जैसे की-

  • Memory की कोण सा भाग उपयोग में है और कोण सा भाग उपयोग में नहीं है ये पता लगाना।
  • Memory कहाँ और कितना इस्तेमाल हो रहा है ये पता लगाना।
  • जहाँ memory की जरुरत है उपलब्द करबाना।
  • जब कंप्यूटर में Multi-process होता है तब किस प्रक्रिया को कितना memory देना है ये तय करना।
  • Processing ख़त्म होने पर Allocate की गयी memory को Consume करना।

3. File Management

File सिस्टम को सामान्य रूप से आसान नेविगेशन और उपयोग के लिए डिरेक्टरी नाम व्यवथित किया जाता है। Operating System सभी फाइल की सुचना, स्थान, यूजर और स्टेटस पर ध्यान रखता है। Operating System सभी सुचना को ट्रैक करता है और उसे रिकॉर्ड करता है जैसे की-

  • फाइल का लोकेशन क्या है।
  • फाइल कब बनायी गयी।
  • फाइल की साइज़ क्या है।
  • और किस यूजर ने फाइल बनायीं थी।  

4. Security Management

Operating System कंप्यूटर सिस्टम को Unauthorized Access करने से रोकता है जिससे की आपकी कंप्यूटर को आपके अलावा कोई और यूजर बिना आपके permission के उपयोग नहीं कर पाता है। इसके लिए Operating System password देने की पूरी आजादी देता है।

अगर कोई आपके कंप्यूटर को on करता है तो Operating System सबसे पहले यूजर password पूछता है और सही password enter करने पर ही Operating System आगे कंप्यूटर उपयोग करने की इज़ाज़त देता है। इससे आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहता है।

5. Hardware / Devices Management

कंप्यूटर में बहुत सारे Internal और External हार्डवेयर devices लगा होता है जैसे की Keyboard, Mouse, Monitor, Hard-disk, RAM, ROM, CPU, Motherboard, Heat-sink, SMPS और System Fan आदि। Device Driver के माध्यम से Operating System सभी hardware device को आपस में Communicate करबाता है जिससे सभी device का आपस में Communication कर पाता है।

Operating System कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर Devices पर ध्यान रखता है और उसे मैनेज भी करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम Device Management के लिए Input Output Controller नाम के program का उपयोग करता है।

Operating System ये तय करता है की कोण से process के लिए device कब और कितने देर देना है। जब device का काम पूरा हो जाता है तो फीर Operating System उसे Inactive कर देता है।

प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम

वैसे तो बहुत सारे operating system है जिसमे से Android, Windows और iOS सबसे पोपुलर OS है और इसका नाम तो आप बहुत बार सुन चुके होंगे। लेकिन हम याना पे इसके अलावा कई और ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम और उसके बारे में जानेंगे। तो चलिए प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम और उसके बारे में जान लेते हैं। 

Windows Operating System

Windows एक PC ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Microsoft के द्वारा  में लॉन्च किया गया था। Windows OS का दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं क्योंकि ये सबसे ज्यादा पोपुलर ओपेराटिंग सिस्टम है और इसके बारे में लगभग सभी कंप्यूटर यूजर को पता है।

वैसे तो अभी तक विंडोज के कई सारे version आ गए हैं लेकिन Windows XP, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 सबसे ज्यादा पोपुलर है और इसी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

Mac Operating System

Mac एक PC operating system है जिसे Macintosh भी कहा जाता है और Windows operating system के बाद Mac operating system ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Mac operating system एप्पल के Laptop और Desktop जैसे की MacBook और iMac में उपयोग किया जाता है।

iOS Operating System

iOS एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल एप्पल के मोबाइल में किया जाता है और Android के बाद iOS ही दूसरा सबसे ज्यादा पोपुलर mobile operating system है।

Android Operating System

Android एक Mobile operating system है जो google के द्वारा बनाया गया है। एंड्राइड दुनिया का सबसे पोपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले mobile operating system है जो की आपको हर दो में से एक smartphone में देखने को मिलेगा।

Android OS को Touchscreen smartphone और Tablet के लिए डिजाईन किया गया है। एंड्राइड का अभी तक बहुत सारे version आ चूका है जिसमे से Android 12 सबसे लेटेस्ट version है को की अभी Developer Phase में है।

एंड्राइड के अभी तक का सभी version में Android 4.4 (Kitkat), Android 5 (Lollipop), Android 9 (Pie) और Android 10 पोपुलर version है।

Linux Operating System

Linux operating system मूल रूप से एक PC OS है लेकिन PC के साथ साथ इसका इस्तेमाल Smartphone, Smart TV, Gaming Console और कई अन्य Devices में भी किया जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Virus, Trojans और Ransomware के अटैक नहीं होते हैं और या एक Virus free operating system है, इसलिए सुरक्षा के हिसाब से Linux वाकी operating system से ज्यादा secure है।

इन्ही खासियत की बजह से Linux बहुत पोपुलर OS है और Linux इतना पोपुलर है की दुनिया की Top 500 Super Computers में इसका इस्तेमाल ज्यादा computers में किया गया है। Linux एक free source OS है जिसका उपयोग आप मुफ्त में कर सकते हैं।

Blackberry Operating System

Blackberry operating system एक mobile OS है जो की सिर्फ blackberry के smartphone में ही इस्तेमाल किया जाता है। ये operating सिस्टम अब band हो चूका है लेकिन जब का Blackberry phone ज्यदा चलता था तब यह बहुत पोपुलर operating system हुआ करता था।

Ubuntu Operating System

Ubuntu भी windows के तरह एक PC operating system है जिसका इस्तेमाल पर्सनल कंप्यूटर और mobile phone में किया जाता है। इस operating सिस्टम का उपयोग आप फ्री में भी कर सकते हैं।

Symbian Operating System

Symbian एक mobile operating system है जो की Nokia के phone में उपयोग किया जाता है। यह operating system मुख्य रूप से ARM processor पर चलता है और यह Psion के EPOC से विकसित हुआ है।

Operating System की विशेषता क्या है?

दोस्तों मुझे लगता है की अब आपको operating system के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गया होगा। operating system की पूर्ण जानकारी के लिए आपको इसके विशेषता के बारे में जानना बहुत आवयश्क है इसलिए चलिए अब हम जानेंगे की operating system की क्या क्या विशेषताएं है।

  1. कंप्यूटर को सही से मैनेज करने के लिए और सही से चलाने के लिए Operating System का उपयोग किया जाता है।
  2. operating system कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर डिवाइस को device driver के द्वारा मैनेज करता है और एक दुसरे के साथ communicate करता है।
  3. Operating System के द्वारा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आपस में communicate कर पाता है।
  4. Operating System के द्वारा एक यूजर कंप्यूटर हार्डवेयर के माध्यम से कंप्यूटर से communicate कर पाता है।
  5. Operating System के द्वारा ही कंप्यूटर processing की कार्य को पूरा करता है।
  6. operating system कंप्यूटर को secure रखने के लिए सिस्टम में password लगाने की अनुमति देता है और अन्य तकनीको के माध्यम से सुरक्षित रखता
  7. operating system कंप्यूटर में किये जाने वाले कार्य का मैनेज करता है और रिकॉर्ड रखता है।
  8. operating system कंप्यूटर में आने वाले सभी प्रकार के error का जानकारी देता है।
  9. ऑपरेटिंग सिस्टम Primary memory और Secondry memory दोनों को मैनेज करता है जैसे की कहाँ और कब कितना memory का इस्तेमाल किया जाता है इसका रिकॉर्ड भी रखता है और जरुरत परने पर memory उपलब्द भी करबाता है।
  10. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर से जुरे सभी इनपुट और आउटपुट devices को मैनेज करता है और सभी device के बिच आपस में तालमेल बनाता है।

Operating System की परिभाषा क्या है?

Operating System विशेष software program का एक यैसा समूह होता है जो किसी कंप्यूटर के सभी क्रियाकलापों को नियंत्रित करता है और वह कंप्यूटर के साधनों के उपयोग पर नजर रखने और व्यवस्थित करने में हमारी सहायता करता है।

Operating System आवयश्कता होने पर सभी प्रोग्रामो को चालू करता है और कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को निर्देश देता है की किस प्रकार processing का कार्य करना है।

FAQ – Operating System के बारे में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न

Operating क्या होता है?

ऑपरेटिंग सिस्टम एक यैसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर को सफल रूप से चलाने के लिए किसी भी कंप्यूटर में सबसे पहले डाला जाता है और इसके बाद ही कोम्पुएत्र में कोई दूसरा सॉफ्टवेयर डाल सकता है।

Operating System उपयोग क्यों किया जाता है?

operating system के बिना कंप्यूटर एक डब्बा के सामान होता है जिसका कोई उपयोग नहीं होता है इसलिए कंप्यूटर को चलाने के लिए और कंप्यूटर में कार्य करने के लिए operating system का उपयोग किया जाता है।

Mobile Operating System कोण कोण से हैं?

Android, Blackberry, iOS और Symbian आदि mobile operating system है।

सबसे पोपुलर Mobile Operating System कोण सा है?

सबसे popular मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android है।

बूटिंग क्या है? (What is Booting in hindi?)

कंप्यूटर को Start करने और Restart करने की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है। अर्थात बूटिंग वह प्रकिया है जब operating system हार्डडिस्क से कंप्यूटर की RAM में लोड होता है। यह दो प्रकार के होते हैं।
1.Old Booting – कंप्यूटर की स्टार्ट करने की प्रक्रिया को Old Boot कहा जाता है।
2.Burn Booting – जब चालू कंप्यूटर को Restart करने की प्रक्रिया को Barn Boot कहा जाता है।

Conclusion / निष्कर्ष-

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको ये आर्टिकल Operating System kya hai अच्छा लगा होगा और इसमें दिए गए सभी जानकारी आपको सही से समझ में आगया होगा।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Operating System kya hai में सब कुछ सही सही और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ जानकारी छुट गया है या कुछ गलत है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बयाइए मैं उसे सही करने का तुरंत कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Operating System kya hai को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आपके मन में डिजिटल मार्केटिंग या online पैसे कमाने से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग rahiweb.com के Contact Us Page में जाकर मुझसे contact कर सकते है, मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा। इस पोस्ट को यहाँ तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

ये जानकारी भी पढ़े-

RAM क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

ROM क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

RAM और ROM में क्या अंतर है?

CPU क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

सर्वर क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में

मॉनिटर क्या है? मॉनिटर की पूरी जानकारी हिंदी में

कीबोर्ड क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

माउस क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

सॉफ्टवेयर क्या है और कितने प्रकार का होता है?

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment