Pen Drive क्या है और कितने प्रकार के होते हैं (What is Pen Drive in hindi)

Pen Drive क्या है (What is Pen Drive in hindi), Pen Drive के कार्य, प्रकार, जनरेशन, परिभाषा, उपयोग और लाभ आदि।

दोस्तों हो सकता है आपने पेन ड्राइव देखे होंगे या उपयोग भी किये होंगे लेकिन क्या आपको “Pen Drive क्या है” और कितने प्रकार के होते हैं, अगर नहीं पता है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें आपको पेन ड्राइव की पूरी जानकारी मिलेगा।

इस आर्टिकल में मैं आपको पेन ड्राइव की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दूंगा जिसे पूरा पढने के बाद आप जानेंगे की “Pen Drive क्या है” और कितने प्रकार के होते हैं, Pen Drive कार्य कैसे करता है, परिभाषा क्या है, उपयोग क्या है, Generation कितने है आदि।

ये जानकारी भी पढ़ें-

Pen Drive क्या है (What is Pen Drive in hindi)
Pen_Drive_kya_hai_hindi

Pen Drive क्या है? (What is Pen Drive in hindi)

Pen Drive एक यैसा स्टोरेज डिवाइस होता है जिसके द्वारा किसी भी डिजिटल Data को एक जगह से दुसरे जगह बहुत ही आसानी ट्रान्सफर किया जा सकता है। Pen Drive एक डिजिटल स्टोरेज डिवाइस होता है जो की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के अंदर आता है।

Pen Drive का उपयोग करके यूजर किसी भी डिजिटल डेटा को एक जगह से दुसरे जगह पर बहुत ही आसानी से ले जा सकता है या ट्रान्सफर कर सकता है। पेन ड्राइव को USB Flas Drive के नाम से भी जाना जाता है।                    

Pen Drive के जनरेशन (Generation of Pen Drive)

अभी तक पेन ड्राइव का कुल 5 जनरेशन आ चूका है जो की 1.0, 2.0, 3.0, 3.1 और 3.2 है। हर दूसरे जनरेशन की पेन ड्राइव का Speed और Performance पहले जनरेशन से अच्छा होता है। यानि जितना भी new जनरेशन आता है उसमें Speed और Performance को बेस्ट बनाने पर काम किया जाता है।

अभी के समय में जो जनरेशन चल रहा है हो सकता है आने वाले समय में इससे भी अच्छी क्वालिटी की पेन ड्राइव आएगा। चलिए अब मैं आपको पेन ड्राइव की सभी जनरेशन के बारे में थोरा विस्तार से जानकारी दे देता हूँ, ताकि पेन ड्राइव के बारे में आपको और अच्छे से जानकारी मिल सके।

USB 1.0

सबसे पहले 1998 ईo में पेन ड्राइव को लॉन्च किया गया था जो की पेन ड्राइव का फर्स्ट जनरेशन 1.0 था। लेकिन 1.0 उतना success नहीं हुआ क्योंकि वो बहुत धीमी काम करता था और अभी के समय में 1.0 का उपयोग नहीं किया जाता है।

USB 2.0

USB 2.0 पेन ड्राइव का सेकंड जनरेशन है जिसको 2002 में लॉन्च किया गया था। USB 2.0 का डेटा read करने का अधिकतम क्षमता 30mb/s और डेटा Wright करने की अधिकतम 15mb/s है। ये पेन ड्राइव हाई स्पीड क्षमता वाली पेन ड्राइव है।

USB 3.0

पेन ड्राइव की इस जनरेशन USB 3.0 को 2010 में लॉन्च किया गया था और USB 3.0 की स्पीड  USB 2.0 की तुलना में 10 गुना अधिक होता है। इस पेन ड्राइव की डेटा Read करने की अधिकतम क्षमता 130mb/s और Wright करने की अधिकतम क्षमता 100mb/s है।

USB 3.1

USB 3.1 जनरेशन पेन ड्राइव को 2013 में लॉन्च किया गया था और इस पेन ड्राइव को सुपर पेन ड्राइव कहा जाता है क्योंकि इसकी स्पीड पहले की जनरेशन से काफी तेज है। इस पेन ड्राइव की डेटा Read करने की अधिकतम क्षमता 400mb/s और डेटा Wright करने की अधिकतम क्षमता 240mb/s है।

USB 3.2

पेन ड्राइव की ये जनरेशन USB 3.2 को 2017 में लॉन्च किया गया है और ये अब तक की सबसे ज्यादा स्पीड से कार्य करने वाली पेन ड्राइव है। इस पेन ड्राइव की डेटा Read करने की अधिकतम क्षमता 1gb/s और डेटा Wright करने की अधिकतम 900mb/s है।

Pen Drive का क्या उपयोग है?

अधिकतर लोग पेन ड्राइव का उपयोग Data स्टोर करने के लिए और Data ट्रान्सफर करने के लिए करता है लेकिन इसके अलावा भी पेन ड्राइव का कई उपयोग किया जाता है। तो चलिए अब मैं आपको निम्नलिखित में विस्तार से पॉइंट्स बाई पॉइंट्स पेन ड्राइव की सभी उपयोग के बारे में समझाता हूँ।

1. Data Store करने के लिए

अभी के समय में पेन ड्राइव का सबसे अधिक उपयोग Data Store करने के लिए किया जाता है। पेन ड्राइव में सभी प्रकार के data स्टोर करके रखा जाता है जैसे की Video, Audio, Image, Documents, ग्राफ़िक, Software आदि, और इस data को काम परने पर आसानी से एक्सेस करने उपयोग किया जाता है।

2. Data Transfer करने के लिए

पेन ड्राइव का दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग Data Transfer करने के लिए या एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में data Move करने के लिए किया जाता है। पेन के space के अनुसार उसमे data डाल कर एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रान्सफर या Move किया जाता है जिससे उस data को दुसरे डिवाइस में आसानी से एक्सेस करके उपयोग किया जा सकता है। 

3. Bootable device बनाने के लिए

कंप्यूटर सिस्टम में Bootable पेन ड्राइव का उपयोग करके Operating System इनस्टॉल (Install) किया जाता है। पेन ड्राइव में उपयोग के अनुसार किसी भी Operating System की IOS को डाल कर पेन ड्राइव को Bootable पेन ड्राइव बनाया जाता है और फिर उस bootable पेन ड्राइव के द्वारा कंप्यूटर में Operating system इनस्टॉल किया जाता है।

4. Live Software चलाने के लिए

कुछ यैसे सॉफ्टवेयर होता है जिसे पेन ड्राइव में डाल कर live software पेन ड्राइव बनाया जाता है और उस पेन ड्राइव को कंप्यूटर में Attach करके कंप्यूटर में  बिना सॉफ्टवेयर install किये सॉफ्टवेयर क उपयोग किया जाता है। 

Pen Drive का दूसरा नाम क्या है?

Pen Drive का दूसरा नाम USB Flash Drive है।

FAQ- Pen Drive क्या है?

Q – पहली Pen Drive का निर्माण कब हुआ था?

सबसे पहला पेन ड्राइव को 1998 ईo में निर्माण किया गया था जो की पेन दिवे की जनरेशन 1.0 था लेकिन ये पेन ड्राइव उतना success नहीं हुआ और अभी बिलकुल भी उपयोग नहीं किया जाता है।

Q – USB का पूरा नाम क्या है?

USB का पुरा नाम Universal Serial Bus (यूनिवर्सल सीरियल बस) है।

Q – Pen Drive का दुसरा नाम क्या है?

पेन ड्राइव का दूसरा नाम USB Flash Drive है।

Q – पेन ड्राइव के कितने जनरेशन है?

अबी तक पेन ड्राइव का कुल 5 जनरेशन आया है जो की 1.0, 2.0, 3.0, 3.1 और 3.2 है। इसके सबसे लास्ट जनरेशन का पेन ड्राइव USB 3.2 है।

Q – सबसे तेज गति से करी करने वाला पेन ड्राइव

अभी तक का सबसे अधिक गति का पेन ड्राइव USB 3.2 है।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपके मन में Pen Drive से रिलेटेड जो भी सवाल होगा उसका सही जवाब मिल गया होगा। इस आर्टिकल में आपने जाना की Pen Drive क्या है और इतने प्रकार के होते हैं तथा Pen Drive की कार्य, जनरेशन, परिभाषा और उपयोग क्या है।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Pen Drive क्या है में सब कुछ सही सही और बहुत आसान शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इस आर्टिकल में कुछ गलती है या कुछ छुट है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं, मैं उसे तुरंत उप्दातेकारने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Pen Drive क्या है को पढने के बाद आपके मन Pen Drive से रिलेटेड जो भी प्रश्न आया हो या आपको कंप्यूटर से रिलेटेड मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

ये जानकारी भी पढ़ें-

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

1 thought on “Pen Drive क्या है और कितने प्रकार के होते हैं (What is Pen Drive in hindi)”

Leave a Comment