क्या आपको पता है की Processing Device क्या है या Processing Device किसे कहा जाता है, अगर नहीं पता है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Processing Device की पूरी जानकारी मिलेगा।
इस आर्टिकल में आपको प्रोसेसिंग डिवाइस की पूरी जानकारी आसान शब्दों में मिलेगा जिसमे आप जानेंगे की Processing Device क्या है तथा processing device के कार्य, प्रकार, परिभाषा और उपयोग की पूरी जानकारी आदि।
दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से मिल कर बनता है जसमे सॉफ्टवेयर का अलग कार्य होता है और हार्डवेयर का अलग कार्य होता है। सॉफ्टवेयर कई प्रकार के होते है वैसे ही कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर भी कई प्रकार के होते है और सभी का कार्य अलग अलग होता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर में लगे सभी Devices को कार्य के आधार पर चार भागो में सेटप किया गया है जिसे इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग और स्टोरेज डिवाइस के नाम से जाना जाता है। मैं इससे पहले इनपुट और आउटपुट device के बारे में जानकारी लेख के माध्यम से पब्लिश कर दिया हूँ आप निचे link परा click करके पढ़ सकते है।
Input Device क्या है पूरी जानकारी?
Output Device क्या है पूरी जानकारी?
आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Processing Device की पूरी जानकारी देने वाला हूँ इसलिए आप इस जानकारी को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े तभी आपको प्रोसेसिंग डिवाइस की पूरी जानकारी मिल पायेगा। तो चलिए जान लेते हैं की Processing Device क्या है या किसे कहा जाता है?
Processing Device क्या है (What is Processing Device in hindi)
कंप्यूटर का वह भाग जिसके मदद से यूजर के द्वारा इनपुट किये गए data को process करके उपयोगी जानकारी में बदला जाता है उसे Processing डिवाइस कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो कंप्यूटर के अंदर लगे यैसे डिवाइस जो की किसी यूजर के द्वारा इनपुट किये गए डेटा को process करके इनफार्मेशन बना देता है उस डिवाइस को processing device कहा है।

कम्पूटर के अंदर कई प्रकार के processing device होता है जैसे की CPU, GPU, मदरबोर्ड, VPU, TPU और NPU आदि। इन सभी processing device का किसी भी data के process में अलग अलग कार्य होता है और सभी मिल कर इनपुट किये गए data को process करके Information तैयार करता है।
Processing Device के प्रकार
कंप्यूटर में बिभिन प्रकार के Processor होता है और सभी का कार्य अलग अलग होता है लेलिन किसी भी इनपुट data को सारे processor मिल कर process करता है। वैसे तो सभी processing device किसी भी data को process में अहम् रोल करता है लेकिन सभी processor में CPU सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
- Central Processing Unit (CPU)
- Graphics Processing Unit (GPU)
- Vision Processing Unit (VPU)
- Tensor Processing Unit (TPU)
- Neural Processing Unit (NPU)
Processing Device की परिभाषा
Processing डिवाइस कंप्यूटर का वह महत्वपूर्ण भाग होता है जिसके मदद से यूजर के द्वारा कंप्यूटर में इनपुट किये गए data को process करके इनफार्मेशन बनाया जाता है।
processing device जब किसी को process करके इनफार्मेशन में बदल देता है तब कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उन इनफार्मेशन को यूजर के सामने रिजल्ट के रूप में दिखाता है।
Processing Device का कार्य
जब भी कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के द्वारा इनपुट दिया जाता है तो कंप्यूटर उस इनपुट को आउटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर के सामने आउटपुट दिखाता है, लेकिन इनपुट और आउटपुट के बिच में कंप्यूटर में लगे processing device के द्वारा इनपुट data को process भी किया जाता है।
जब भी यूजर कंप्यूटर में data इनपुट करता है तो इनपुट किये गए data या निर्देश को Processing Device के द्वारा process किया जाता है और process करके data को इनफार्मेशन में बदला जाता है उसके बाद आउटपुट दिखाया जाता है।
Processing Device का उपयोग
Processing Device कंप्यूटर के लिए बहुत उपयोगी डिवाइस होता है और इनपुट आउटपुट डिवाइस के तरह ये डिवाइस भी कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर में कोई कार्य नहीं किया जा सकता है।
प्रोसेसिंग डिवाइस का उपयोग कंप्यूटर में processor के रूप में किया जाता है जो की कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्य को कंट्रोल करता है। processing device कंप्यूटर में इनपुट किये गए data को process करके इनफार्मेशन में बदलता है और उस इनफार्मेशन को आउटपुट में दिखाता है।
FAQ – Processing Device क्या है?
Q – Processor कौन सा डिवाइस है?
प्रोसेसर processing device होता है।
Q – Processing device की उदहारण?
CPU, GPU, VPU, TPU, NPU और motherboard आदि Processing device की उदहरण है।
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल Processing Device क्या है में आपको processing device की पूरी जानकारी आसानी से समझ में आगया होगा और आपके मन में processing device के बारे में जो भी प्रश्न होगा उसका भी जवाब आपको मिल गया होगा। अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगा हो और लगे की ये जानकारी महत्वपूर्ण है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।
वैसे तो मैं इस आर्टिकल Processing Device क्या है में processing device के बारे में पूरी जानकारी सही सही और सरल शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताएं ताकि मैं उसे update कर सकूँ।
आप अगर कंप्यूटर के बारे में मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपके मन में कोई सवाल आया हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इस जानकारी Processing Device क्या है को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
ये जानकारी भी पढ़ें-