SEO kya hai?, types of SEO आज मैं आपको इस आर्टिकल में SEO के बारे पूरी जानकारी दूंगा. ये भी बताऊंगा On page SEO और Of page SEO kya hota hai? SEO ka Full form kya hota hai?
इस article में आपको SEO की पूरी जानकारी मिलेगा. इस article को read करने के बाद आप ये भी जान पाएंगे की SEO क्या है और kaise kiya jata hai?
किसी भी web page को आप google search में rank कराना आसान नहीं होता है. आप google search किसी web page को दो तरह से rank करा सकते हैं 1. Paid Ads 3. SEO(Search Engine Optimization)
Paid Ads – आप किसी web page को google search में paid ads चला कर number one पर rank करा सकते हैं.
लेकिन paid ads चला कर किसी web page को google search में rank कराने पर आपको निम्नलिखित चीजों का सामना करना पर सकता है-
- Paid ads से आपकी web page में limit traffic ही आएगा.
- Paid ads चलाने के लिए ज्यादा paise की जरुरत होगा.
- जब आप ads चलाना बंद कर देंगे तब आपकी web page की ranking निचे चला जायेगा.
- ads चलाना बंद करने पर आपकी web page google search से हट भी सकता है.
आप एक new blogger हैं तो आप paid ads नहीं चला सकते क्यों की इतने आपके पास paise नहीं होंगे अगर आपके पास paise है तो आप paid ads का use कर सकते हैं.
SEO(Search Engine Optimization) – आप किसी web page को सही से SEO(Search Engine Optimization) कर के google search में number one पर rank करा सकते हैं.
अगर आप web page को SEO कर के भी google search में रंक करा लेते हैं फीर भी आपका web page की ranking घट सकता है और आपका web page google search में निचे जा सकता है.
क्योंकि आज की digital युग में compitition बहुत जायद है. आपका compititor हमेसा google search में आपसे ऊपर rank करना चाहता है और इसके लिए वो भी अपने web page में सही ढंग से SEO करता रहता है.
google search console kya hai?
Search Engine में किसी web page को rank कराने के लिए SEO का लगभग 200 factor काम करता है तब जाकर कोई web page google search में top पर rank करता है.

SEO kya hai? – एस ई ओ क्या है?
SEO एक प्रकार का Process है जो किसी Blog या Website में निरंतर करना परता है. आसान भाषा में कहे तो SEO एक बार कर के छोरने वाली काम नहीं है. SEO वो क्रिया है जो किसी भी website में निरंतर करते ही रहा जाता है.
यानि किसी Blog website या उसके page और post को search engine के अनुसार ढाल देना ही SEO कहलाता है.
दोस्तों SEO का मतलब होता है किसी blog website या website की page और post को search engine के अनुसार optimize करना या search engine के अनुसार design करना जिससे आपकी website या website की page और post google में top पर rank kare.
अगर आपको अपने article को google या किसी अन्य search engine में नो. एक पर rank करबाना है तो आपको अपने page या article को अच्छे से SEO करना परेगा.
जब आप अपनी page या post को अच्छी तरह से SEO कर देंगे तभी आपका page या post google में rank kar payega और no. one पर दिखेगा.
क्योंकि google का algoritham हमेसा कुछ दिनों के बाद change होता रहता है. जब google को लगता है की उनके algoritham के साथ छेर छार हो रहा है तो google अपना algoritham change कर देता है.
इसलिए ऐसा नहीं होता की आप किसी web page में एक बार SEO कर दिए और वो हमेसा के लिए चलता रहेगा. जैसे ही google अपना algoritham change करता है वैसे आपको अपने web page में SEO करना परेगा.
ऐसा नहीं होता है की आपकी कोई web page या post आज google में नो.1 पर rank कर गया तो हमेसा आपका web page नो. 1 पर ही रहेगा.
आज आपका web page number one पर rank कर रहा है तो कल भी आपही का web page number one पर rank करेगा. 2 घंटे बाद किसी और का web page भी number one पर रैंक कर सकता है.
Full form of SEO – SEO ka full form kya hota hai
SEO ka full form search engine optimization होता है. एस सी ओ का काम ही होता है किसी web page को search engine के अनुसार optimize करना.
यानि आप जब पोस्ट लिखे तो इस तरह लिखे की search engine को crawl करते समय उस article की optimize में किसी तरह का error न दिखे.
आपका article इस तरह optimize होना चाहिए की जब search engine article को crawl kare तो उसे उस आर्टिकल में वो सारे quality content मिले जो search engine में viewer search कर रहा हो.
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की SEO kya hai और SEO का full form kya hota hai. तो चलिए अब जान लेते हैं की SEO kitne types ka hota hai aur kaise kiya jata hai.
Types of SEO – SEO कितने प्रकार का होता है और kaise किया जाया है?
SEO (search engine optimization) दो प्रकार का होता 1. On Page SEO और 2. Of Page SEO. किसी web page या post में ये दोनों SEO अलग अलग तरीका से किया जाता है.
On page SEO kya hai?
आप अपने website में on the screen जो setup करते हैं या website की page और article में on the screen जो optimize करते हैं उसे On Page SEO kaha jata hai.
On Page SEO पूरी तरह आपके control में होता है. आप अपने website या page में जैसे चाहे वैसे On Page SEO कर सकते हैं.
On Page SEO kaise kiya jata hai?
आप अपने Blog website, web page या article लिखते time निम्नलिखित तरह से On Page SEO कर सकते हैं.
- Blog website designing – आपका blog website का designing अच्छा होना चाहिए.
- Website loding speed – आपकी website की loding speed बहुत अच्छी होनी चाहिए जिससे आपकी website जल्दी से खुल जय.
- Mobile friendaly Website – आपका blog website mobile friendaly होना चाहिए क्यों की आज कर ज्यादा search mobile से ही किया जाता है.
- Pages – अपने blog website Home, Privacy policy, Disclimer, About Us, Contact Us इत्यादि page बनाना.
- Sitemap – आप website में sitemap page बना कर website की sitemap create कर सकते हैं.
- Titel tag – आप अपने blog में article लिखते समय titel tag सही से बनाये.
- Meta Description tag – अपने आर्टिकल की meta Description tag सही से बनाये.
- Post URL – आप अपने पोस्ट का URL सही से और user friendaly बनाये
- Image optimization – पहले Image को सही ढंग से optimize करे फीर image को हर post में लगाये.
- Quality content – आपकी आर्टिकल की content सही होना चाहिए. आर्टिकल को सही से paragraph में लिखे.
- Keyword optimization – किसी भी article में keyword की optimize करना बहुत जरुरी होता है इसलिए post में keyword का सही से optimize kare.
- Internal link – आप अपने article के अंदर internal links अवस्य लगाये.
- Outbound link – अपने article में Outbound link लगाना कभी नहीं भूले.
On page SEO भी दो तरह का होता है- 1. One time setup On page SEO 2. Setup in every post On page SEO
One time setup On page SEO – one time setup On page SEO का मतलब है की आप एक बार किसी website में on page SEO कर देते हैं तो वो लम्वे समय time तक चलता रहता है और हर पोस्ट में on page SEO नहीं करना परता है.
जैसे किसी website में एक बार ही SSL certificate install किया जाता है या website को एक बार ही HTTPS बनाया जाता है और वो लम्बे समय तक रहता है.
Setup in every post On page SEO – setup in every post On page SEO का मतलब है की जब आप new post लिखते हैं तो आपको हर post में on page SEO करना परता है.
जैसे heading,subheading बनाना या पोस्ट का titel tag, meta tag बनाना और बहुत सारे factor है जो on page seo में हर पोस्ट में करना परता है.
Of page SEO kya hai?
आप अपने Blog website या blog page और post के लिए website से बाहर जाकर जो काम करते हैं उसे Of page SEO kaha jata hai.
किसी web page को search engine में rank कराने के लिए of page seo करना भी बहुत जरुरी होता है. बिना of page seo किये कोई भी web page search engine में रैंक नहो होगा.
आप अपने Blog website या website page और post के लिए Of page SEO कर सकते है पर Of page SEO आपके control में नहीं होता है.
Of Page SEO kaise kiya jata hai?
आप किसी Blog website या website की page और post के लिए निम्नलिखित तरह से Of page SEO कर सकते है.
- Website Submission – आप अपने website को सभी search engine में submit कर सकते हैं.
- Backlink – आप अपने web page के लिये high quality backlink बना सकते है.
- Link building – अपने web page का link building भी कर सकते है.
- Guste post – किसी अच्छी website पर guste पोस्ट लिखकर उसने अपना web page का link डाल कर वहां आने वाले viewer में अपना पहचान बना सकते हैं.
- Blog commenting – आप अपने post से मिलते जुलते पोस्ट में कमेंट कर वहां अपने article का लिंक लगा सकते हैं.
- Social media – आप social media पर अच्छी profile बनाकर follower बढ़ा सकते हैं और वहां अपने post का लिंक लगा सकते हैं.
Backlink kya hai aur banana kyon jaruri hai?
आप इस तरह से Of page SEO कर सकते हैं. यहाँ आपको Of page SEO करते समय निम्नलिखित बातों का हमेसा याद रखना होगा.
- आप social media पर links को ज्यादा share नहीं कर सकते हैं.
- किसी गलत website में अपने website के लिए backlink नहीं बना सकते हैं.
- आप किसी गलत website में Guste post नहीं कर सकते हैं.
Conclusion / निष्कर्ष –
मैं उमीद करता हूँ की इस article SEO kya hai? को पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में SEO की पूरी जानकारी मिल गया होगा.
मैंने इस आर्टिकल में SEO से जुरे सभी जानकारी दी है जैसे की SEO kya hai, SEO kaise kaam karta hai या on page SEO और of page SEO kya होता है.
मैं अपने तरप से इस article में SEO की पूरी जानकारी दिया हूँ अगर फीर भी इस आर्टिकल एस ई ओ क्या है में कुछ छुट गया हो या कोई त्रुटी हो तो आप मुझे comment कर के बता सकते हैं मैं उसे तुरंत update करने का कोशिश करूँगा.
अगर आपको कुछ पूछना हो या इस आर्टिकल से related कुछ बताना हो तो आप मुझे comment कर सकते हैं या मेरे website की contact us page में जाकर मुझे contact कर सकते हैं.
ये जानकारी भी पढ़े –