System Software क्या है और कितने प्रकार के होते हैं (What is System in hindi)

System Software क्या है (What is System in hindi), System Software कितने प्रकार के होते हैं (Types of System Software), परिभाषा क्या है, कार्य क्या है और उपयोग क्या है आदि।

दोस्तों क्या आपको पता है की “System Software क्या है” और कितने प्रकार के होते हैं या System Software की पूरी जानकारी क्या है, अगर नहीं पता है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।

इस आर्टिकल में आपको System Software की पूरी जानकारी बिलकुल आसान शब्दों में मिलेगा जिसमे आप जानेंगे की “System Software क्या है” और कितने प्रकार के होते हैं, System Software के कार्य क्या है, परिभाषा क्या है और उपयोग क्या है आदि।

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को मिलाकर ही Computer बनता है। कंप्यूटर के लिए ये दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें से किसी एक के बिना कंप्यूटर की कोई उपयोग नहीं हो सकता है।

एक संचालित कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर जितना जरुरी होता है उतना ही जरुरी सॉफ्टवेयर भी होता है। जिस प्रकार कई सारे हार्डवेयर devices मिलकर एक कंप्यूटर सिस्टम तैयार करता है, ठीक उसी प्रकार कई सारे सॉफ्टवेयर मिलकर एक उस कंप्यूटर सिस्टम को सुचालू रूप से चलाने योग्य बनाता है।

कंप्यूटर में सबसे से पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर ही डाला जाता है तभी कंप्यूटर on या off होता है। कंप्यूटर के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर बहुत ही जरुरी होता है, इसके बिना कंप्यूटर खाली डब्बा के सामान है। तो चलिए थोरा विस्तार से हम जान लेते हैं की System Software क्या है (What is Sistem Software in hindi) या सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहा जाता है?

System Software क्या है? (What is System Software in hindi)

System Software कई छोटे छोटे प्रोग्रामो का मिला हुआ एक समूह होता है जो की कंप्यूटर की Background में हमेशा कार्य करता रहता है। अर्थात System Software एक कंप्यूटर को On करने से लेकर off करने तक की पूरी प्रक्रिया के पीछे कार्य करता रहता है।

System Software क्या है?
System_Software_क्या_है?

System Software एक कंप्यूटर की जितने भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर की हार्डवेयर होते है सभी को मैनेज करता है और सभी हार्डवेयर के बिच आपस में Communication करवाता है जिससे सभी हार्डवेयर एक दुसरे से communicate हो पाता है।

किसी भी कंप्यूटर में सबसे पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर ही upload करके Install किया जाता है उसके बाद ही उस कंप्यूटर में किसी प्रकार के Application Software डाला जाता है और उस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर work किया जाता है।

System Software की क्या कार्य होता है?

किसी कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का होना बहुत ही जरुरी होता है और सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर एक खाली डब्बा के सामान है। कंप्यूटर को ओपेन करने से लेकर बंद करने तक के सारे कार्य के पीछे सिस्टम सॉफ्टवेयर कार्य करता रहता है।

System Software कितने प्रकार के होते हैं?

System Software चार प्रकार के होते है जिसे Operating System, System Driver, Translator Software और Utilities Software के नाम से जाना जाता है।

एक कंप्यूटर को संचालित रूप से चलाने के लिए इन सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर का कंप्यूटर में होना आवश्यक होता है और इन सभी प्रकार के सिस्टम सॉफ्टवेयर का कंप्यूटर में अलग अलग कार्य होता है।

  1. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  2. सिस्टम ड्राइवर (System Driver)
  3. ट्रांसलेटर (Translator)
  4. यूटिलिटीज (Utilities)

तो चलिए सिस्टम सॉफ्टवेयर के चारो प्रकार के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

Operating System, सिस्टम सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है और ये सबसे मैंन सॉफ्टवेयर भी होता है जो की सिस्टम की सभी प्रोग्रामो को कंट्रोल करा है। Operating System को शॉर्ट में OS के नाम से भी जाना जाता है।

किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम ही डाला जाता है उसके बाद ही उस सिस्टम में कोई अन्य सॉफ्टवेयर डाला जाता है।

डिवाइस डाइवर (Driver Driver)

डिवाइस ड्राइवर, System Software का दूसरा महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है और इसे सिस्टम ड्राइवर के नाम से भी जाना जाता है। कंप्यूटर System में जितने भी Internal और External हार्डवेयर Connect किया जाता है वे सभी हार्डवेयर डिवाइस ड्राइवर के माध्यम से ही Operating से Communicate कर पाता है।

कंप्यूटर सिस्टम में जितने भी हार्डवेयर लगे होते है या जरुरत के हिसाब से अलग से लगाया जाता है जैसे की कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, हार्डडिस्क, ग्राफ़िक्स कार्ड, फैक्स मशीन और इसके अलाबा भी जितना हार्डवेयर connect किया जाता है उन सभी के लिए अलग अलग डिवाइस ड्राईवर होता है।

ट्रांसलेटर (Translator)

Translator एक यैसा सिस्टम सॉफ्टवेयर programing होता है जो High Lavel Language को Low Level Language में बगालने का कार्य करता है और ये सिस्टम सॉफ्टवेयर का बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है।

कंप्यूटर यूजर Alphabatic, Numbric language या Coding में सिस्टम में इनपुट देता है और आउटपुट भी इसी language में समझता है जो की एक High level language है, लेकिन कंप्यूटर सिस्टम High level language को नहीं समझता है।

High Level language को Low Level language में Convert करने के लिए सिस्टम में Translator system software का उपयोग किया जाता है जिससे processor आसानी से यूजर के द्वारा दिए गए इनपुट को समझ सके और उसे इनफार्मेशन में बदल कर आउटपुट दे सके।

यूटिलिटीज (Utilities)

Utilities Software एक यैसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर सिस्टम को शुरक्षा और मेंटेनेंस प्रदान करने की कार्य करता है। ये सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सिस्टम को किसी भी तरह के वायरस से प्रोटेक्ट करता है जिससे कंप्यूटर सिस्टम शुरक्षित रहे।

कई यूटिलिटीज सॉफ्टवेयर operating system के साथ ही आता है जैसे की Disk Cleanup, Disk Management, Windows Defender आदि। इसके अलावा कंप्यूटर सिस्टम में जरुरत के हिसाब से और भी यूटिलिटीज सॉफ्टवेयर install किया जाता है जैसे की Disk Cleaner और Antivirus आदि।

System Software की परिभाषा क्या है?

System Software बहुत सारे Software program का एक यैसा सेट होता है जो कंप्यूटर की background में हमेशा work करता रहता है। अर्थात सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, सभी हार्डवेयर तथा कंप्यूटर में होने वाले सभी कार्य को को पूरी तरह से कंट्रोल करता है।

कंप्यूटर के अंदर होने वाले अभी प्रकार के कार्य को सिस्टम सॉफ्टवेयर के द्वारा ही मैनेज किया जाता है। कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर में माध्यम से ही आपस में communicate कर पाता है।

System Software की उपयोग क्या है?

किसी भी कंप्यूटर में सिस्टम सॉफ्टवेयर का उपयोग कंप्यूटर को संचालित करने के लिए किया जाता है क्योकि सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर में किसी प्रकार का work नहीं किया जा सकता है।

किसी भी कंप्यूटर में सबसे पहले सिस्टम सॉफ्टवेयर को ही लोड करके Install किया जाता है उसके बाद ही सिस्टम में किसी अन्य प्रकार की सॉफ्टवेयर प्रोग्राम डाला जाता है और उस कंप्यूटर में किसी प्रकार का work किया जाता है।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल में System Software के बारे में दिए गए जानकारी को पूरा पढ़े होंगे और आपके मन में सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जो भी प्रश्न होगा उसका जवाब मिल गया होगा। आपने इस आर्टिकल में जाना की “System Software क्या है” और कितने प्रकार के होते हैं, System Software के कार्य, परिभाषा और उपयोग क्या है आदि।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल “System Software क्या है” में System Software के बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में और सही सही देने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ गलती है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताइए मैं उसे जल्द से जल्द Update करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल “System Software क्या है” को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आप मुझसे कंप्यूटर के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस Blog के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  

ये जानकारी भी पढ़ें

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment