Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, Upstox कैसे काम करता है, डीमेट account कैसे खोले, account से पैसे कैसे निकाले, मालिक कौन है?
क्या आप Upstox से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं की Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
आज के आर्टिकल में हम आपको Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए और इससे संबधित सभी जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे। इसलिए अगर आप भी Upstox से पैसा कमाना कि सोच रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना तभी आप Upstox के बारे में सभी जानकारी हासिल कर पाओगे।
अगर आपको शेयर मार्किट कि थोड़ी भी जानकारी रखते है और आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है, तो आज के आर्टिकल Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए में हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताएंगे, जिसमें इन्वेस्ट करके आप अच्छा-खासा पैसा घर बैठे कमा सकते है और इस Application का नाम है Upstox।
Upstox क्या है? (What is Upstox in hindi)
Upstox शेयर मार्केट से रिलेटेड एक Application है जिसेमें आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप से शेयर मार्केट में स्टॉक को खरीद और बेच सकते है। यह Application ब्रोकरेज का काम करती है।
आज का दौर आधुनिक युग का है जिससे सभी चीजों को जल्दी से और आसान तरीके से करने के लिए नई नई तरीके निकाला जाता है। जैसे कि पहले हम स्टॉक को एक एजेंट के द्वारा खरीदते थे और बेच देते थे, जिसमें लोगो को काफी लंबा समय लग जाता था।
लेकिन जब से Upstox Application मार्केट में आया हैं, तब से शेयर मार्केट में काम करना और भी आसान हो गया है और स्टॉक खरीदने या बेचने में समय भी कम लगता है।
इस Application के द्वारा हम अपने ही फोन से घर बैठे या ऑफिस में बैठे ही बिना किसी एजेंट के द्वारा अपने अकाउंट से सीधा शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है। चाहे वह मैचुअल फंड में हो या कमोडिटी फंड में हो या फिर इक्विटी फंड में या हर दिन वाले शेयर फंड में इन्वेस्ट करना हो।
Upstox में अकाउंट बनाने के लिए किन डॉक्यूमेंट कि जरूरत पडती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- घर का पता
- किसी भी बैंक का कोई प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एक पेपर में हस्ताक्षर कि फोटो
Upstox कैसे काम करता है?
Upstox Application में काम करना बेहद ही आसान है। यह Application एक व्यापार मंच है, जिसे हम इंग्लिश में Trending Platform भी कह सकते हैं। इस पर आप बिना कंही भी जाए आसानी से पैसे कमा सकते है, बस आपको थोड़ी सी शेयर मार्केट कि जानकारी होनी आवश्यक है।
Upstox एक सेविंग अकाउंट होता है, जैसे कि हम बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाकर उसमें पैसे रखते है। इसी तरह यह शेयर मार्केट में एक डीमेट अकाउंट खुलता है, जिसमें हम पैसे को रख सकते हैं और उन पैसों का इस्तेमाल हम शेयर खरीदने और बेचने के लिए कर सकते है।
Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?
Upstox में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है, जिसे फॉलो करके आप भी Upstox में डीमेट अकाउंट खोल सकते है।
- सबसे पहले आपको गूगल में प्लेस्टोर में Upstox को सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको Upstox Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपके अपने मोबाइल में Upstox के नाम से नयी Application दिखाई देगी।
- Upstox के इस Application को आपको क्लिक करके ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अकाउंट का ऑप्शन आएगा
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करके अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
- आपके सामने क्रिएट का ऑप्शन नजर आएगा और आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को डालकर वेरीफाई करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने पेन कार्ड और आधार कार्ड कि फोटो को अपलोड करके वेरीफाई करना होगा। इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा और आपको इस पेज में अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा और आपको उस फॉर्म में अपना सही पता भरना होगा और अपनी फोटो और सिग्नेचर कि फोटो को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको बैंक संबधित सभी जानकारीयों को भरना होगा और सबमिट करना होगा।
- इन सब प्रोसेस के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि आप Upstox के अधिकारीक वेबसाइट में जाकर भी डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है, जिसका प्रोसेस same है, जैसा हमने आपको ऊपर बताया है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
Upstox से पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है, जिसे फॉलो करके आप भी उपस्टॉक Application से आसानी से पैसे कमा सकते है।
- Online Trending
- Stock Buy & Sell
- Refer & Earn
दोस्तों चलिए इस आर्टिकल Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए में अब Upstox से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं जिससे आपके लिए समझना आसान हो जायेगा और आप Upstox से पैसे कमा पाएंगे।
1. Online Trending से पैसे कमाए
जैसे कि हमने आपको पहले ही ऊपर बताया है, कि यह ट्रेडिंग Application है और इसमें पैसा लगाना और कमाना बहुत ही आसान है। डीमेट अकाउंट में जो पैसा हमने जमा किया हुआ है, उन्ही पैसो को हम इसमें लगा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इस कंपनी में आपको हर तरह के शेयर मिल जाएंगे। जैसे कि “बीएससी” से लेकर “एनएसई” और “निफ्टी” से रिलेटेड शेयर आसानी से मिल जाते है, जिसमें ट्रेंडिंग करके आप पैसे कमा सकते है।
2. Stock Buy & Sell करके पैसे कमाए
Upstox Application में आपको हर तरह के शेयर मिल जाएंगे, बस आपको हर शेयर की बारीकी से जांच करनी होगी। आपको उनकी एक क्रिएट लिस्ट बना लेना है, जिसे Application कि भाषा में Watch List भी कहते हैं।
उसमें आप शेयर को सेव कर लीजिए, फिर जिस शेयर को आप को खरीदना होगा उस शेयर पर आप क्लिक करें और वहां से आप उस शेयर को खरीद सकते हैं। इसे आप अपने अकाउंट में सेव भी रख सकते हैं।
भविष्य में जैसे ही उस शेयर का रेट या भाव बढ़ेगा तो आप उसे बेच सकते हैं। उससे आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है और किसी कारणवश अगर शेयर निचे कि तरफ आता है, तो आप उसे बेचने कि बजाय होल्ड करके रखें।
इसके लिए आपको इस Application में एक स्टॉपलेस ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको क्लिक करना होगा और जितने का आपने शेयर खरीदा है, इतने ही अंक डालकर शेयर को रोक लेना है। जैसे ही शेयर उस अंक से बराबर में या नीचे जाने कि कोशिश करता है, तभी आपका शेयर ऑटोमेटिक सेल हो जाएगा और आपका पैसा नुकसान होने से बच जाएगा।
3. Refer & Earn से पैसे कमाए
Upstox के रेफेर लिंक से भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको पहले खुद उपस्टॉक में अकाउंट ओपन करना होगा, फिर इस Application के लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ शेयर करना होगा।
कोई भी आपके भेजे गए लिंक द्वारा Upstox के इस Application को डाउनलोड कर लेता है और सभी जानकारीयों को सबमिट करके अकाउंट ओपन कर लेता है, तों आपको प्रति डाउनलोड 500 रूपए से लेकर 1200 रूपए तक का Reward आसानी से मिल जाता है।
Upstox अकाउंट से पैसा कैसे निकाले?
Upstox अकाउंट से पैसा निकालने के लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है, जिसे फॉलो करके आप Upstox अकाउंट से पैसा निकाल सकते है।
- सबसे पहले आपको Upstox Application को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको बाद नीचे Add Fund और Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Withdraw पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- आपके सामने वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा और वहां पर आपको आपका सारा अमाउंट स्टेप बाय स्टेप दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको नीचे कि तरफ आना है और वहां पर Withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको इस पर क्लिक करना होगा और आप अपने पैसो को Withdraw कर सकते है।
- इस प्रक्रिया को पूरा होने के लिए 2 से 3 दिन का समय लगता है और उसके बाद आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते है।
Upstox का मालिक कौन है?
Upstox के तीन मालिक है, जों की इस प्रकार है, रवि कुमार, रघु कुमार, श्रीनिवास विश्वनाथ। इन तीनो व्यक्तियों ने मिलकर Upstox कंपनी कि नींव साल 2009 में रखी थी। शुरुआती दिनों में इस कंपनी को बहुत ही छोटे से स्तर पर शुरू किया गया था।
लेकिन आज के समये यह कंपनी जानी-मानी कंपनियों कि लिस्ट में आती है। इन तीनो हस्तियों ने Upstox कंपनी के द्वारा शेयर मार्केट के रुख को ही बदल कर रख दिया है।
इनकी इस Application के द्वारा बहुत सी जानी-मानी हस्तियां भी अपना पैसा इसी Application कि मदद से शेयर मार्केट में लगाती है और अच्छा मुनाफा कमाती है।
आज के समय में इस Application के द्वारा लगभग लाखों कि तादाद में लोग अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाते है और रोजाना अच्छा पैसा ऑनलाइन के माध्यम से एक जगह बैठकर पैसे कमाते है।
FAQ – Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?
Q – Upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Ans – जी हाँ आप Upstox से Referring, Online Trading और Stock Buy & Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
Q – अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क
Ans – Upstox डीमेट AMC मुफ्त है लेकिन BSE, NSE और MCX खाता खोलने के लिए 249 शुल्क लेता है।
Q – Upstox अकाउंट को एक्टिवेट करने में कितना समय लगता है?
Ans – जब आप खाता खोले का आबेदन कर देंगे तो आपके डीमेट account को सक्रिय होने में तिन दिन का समय लग सकता है। जैसे ही आपका account activate हो जायेगा आपको क्रेडिट मिल जायेगा और उसके बाद आप ट्रेडिंग कर सकते है।
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप के इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको Upstox की पूरी जानकारी मिल गया होगा। इसमें आपने जाना की Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, इसका मालिक कौन है, इसमें डीमेट account कैसे खोले तथा इस account से पैसे कैसे निकाले आदि।
वैसे तो मैं इस आर्टिकल Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए में सब कुछ सही से और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ छुट गया है तो आप कुझे कमेंट करके अवश्य बताये, मैं उसे जल्द से जल्द update करने की कोशिश करूँगा।
इस आर्टिकल Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, अगर आपको लगे की ये जानकारी काम की है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।
इस आर्टिकल Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए को पढने के बाद अगर आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप कमेंट कीजिये या मेरे इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे contact कीजिये।
ये जानकारी भी अवश्य पढ़े
- घर बैठे Online से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Google से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- अपने Mobile से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- पैसे कमाने वाला app से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Instagram से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?