Virtual reality क्या है और कैसे काम करता है (What is Virtual reality in hindi)

Virtual reality क्या है और कैसे काम करता है (What is Virtual reality in hindi), कितने प्रकार के होते हैं, भविष्य कैसा होगा, इतिहास, उपयोग, विशेषताएं आदि।  

क्या आपको new technology के बारे में पढना पसंद है और आप वर्चुअल रियलिटी के बारे में जानना चाहते हैं जैसे की Virtual reality क्या है और कैसे काम करता है (What is Virtual reality) तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस आर्टिकल में आपको वर्चुअल रियलिटी की पूरी जानकारी मिलेग जैसे की Virtual reality क्या है (What is Virtual reality in hindi), कैसे काम करता है, कितने प्रकार के होते हैं, इसका भविष्य कैसा होगा, इतिहास, उपयोग और विशेषताएं आदि।  

बदलते टेक्नोलॉजी के साथ हमें हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है। रोज नए-नए तरह की टेक्नोलॉजी मार्केट में आ रही हैं। आज के समय में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह Virtual reality है।

वर्चुअल reality के बारे में आपने थोरा बहुत जरूर सुन रखा होगा लेकिन इस आर्टिकल में आप विस्तार से जानेगे। तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं की Virtual reality क्या है, इसके बाद हम अन्य चीजों को जानेंगे।

Virtual reality kya hai hindi
Virtual_reality_kya_hai_hindi

Virtual reality क्या है? (What is Virtual reality in hindi)

Virtual reality का अर्थ होता है, आभासी वास्तविकता। इसका मगलब हुआ की ऐसा आभासी दुनिया जो बिलकुल वास्तविक लगे। इसमें प्रवेश करने के बाद इंसान आभासी दुनिया में ऐसा खो जाता है की उसे वह दुनिया वास्तविक दुनिया लगता है। इसे ही Virtual reality कहा जाता है।

इसका निर्माण कंप्यूटर और कई तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाता है। इसमें वास्तविक दुनिया का हूबहू कॉपी बनाया जाता है। उपयोगकर्ता इसे आसानी से दुनिया से मिला कर देख पाते है।

इसको अनुभव करने के लिए‌ कुछ सॉफ्टवेयर के साथ साथ हार्डवेयर की भी आवश्यकता होती है। दोनो के साथ में प्रयोग करते ही आप virtual reality की दुनिया को महसूस कर पाएंगे।

Virtual reality का इतिहास

Virtual reality कोई ऐसी चीज नहीं है जो एक दिन में बन गई हो। यह भी अन्य अविष्कारों की तरह धीरे धीरे कई वर्षों में बनी है। इसका जो रूप हम आज देख रहे है यह कई वर्षों के मेहनत के बाद सामने आया है। तो आइए हम इसके इतिहास को देखते हैं और जानते है की वर्चुअल रियलिटी का विकाश कैसे हुआ।

वर्चुअल रियालिटी की शुरुआत काफी पहले हो गई थी ऐसा माना जाता है कि 1956 के दौरान इसकी शुरुआत हुई थी। उस समय इस तरह की चीज की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। सिनेमैटोग्राफर मोर्टन हैलिग ने सेंसोरामा नामक पहला वर्चुअल रियलिटी तैयार किया था।

इसमें कई अलग-अलग तरह की मशीनें लगी हुई थी, इसकी मदद से आप सामने स्पेशली डिजाइन कुर्सी पर बैठकर 3D फिल्में देख सकते थे। इसमें कई तरह की टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था।

कुछ ही वर्षों बाद 1960 में हैलिग ने टेलीस्फर नामक गैजेट का पेटेंट कराया। यह एक सिर पर पहने जाने वाला वर्चुअल डिवाइस था, इसकी मदद से आप 3d में इमेजेस को देख सकते थे।

इसके बाद वर्ष 1965 के दौरान द अल्टीमेट डिस्प्ले नाम का वर्ल्ड रियलिटी लॉन्च हुआ, इसकी मदद से आप आवाज को भी वर्चुअल अच्छे से सुन सकते थे। इसके बाद साल साल 1967 में एयरक्राफ्ट और रेसिंग कार को वर्ष बलि चढ़ाने के लिए वर्चुअल रियलिटी गैजेट्स का निर्माण हुआ है।

अगले कुछ वर्षों में इन टेक्नोलॉजी में और डेवलपमेंट हुआ और जिसे हम वीआर हेडसेट के नाम से जानते है, इनका चलन आया। अगर हम सबसे लेटेस्ट डेवलपमेंट की बात करें तो 2007 में गूगल स्ट्रीट व्यू लांच हुआ, जिसकी मदद से आप अपने आसपास के रास्तों और जगहों को आसानी से वीआर के मदद से देख सकते है।

Virtual reality का उपयोग

Virtual reality अपने आप में एक बहुत बड़ा आविष्कार है। इसकी मदद से आज बहुत सारे ऐसे कार्य जिसे करना मुश्किल था, अब आसान हो गया। इसका प्रयोग हर फील्ड में किया जा रहा है, चाहे शिक्षा हो गेमिंग इंडस्ट्री हो या फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग। इसका प्रयोग फाइटर जेट चलाने की ट्रेनिंग के साथ-साथ कई तरह के अन्य गाड़ियों को चलाने के ट्रेनिंग लिए भी किया जा रहा है।

इसका प्रयोग स्पेस टेक्नोलॉजी और माइनिंग में भी किया जाता है। ऐसे कार्य जिसमे काफी प्रिसीजन को आवश्यकता होती है, वैसे कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है। डॉक्टर्स इसके मदद से माइक्रो लेवल तक के ऑपरेशन कर पा रहे है। आइए अब हम आपको इसके अलग-अलग प्रकार के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Virtual reality कितने प्रकार के होते हैं?

  • Head mounted displays (HMDs)
  • Data gloves
  • Virtual reality room
  • Augmented reality

Virtual reality के कई प्रकार है। हर रोज इसमें नए नए डेवलपमेट हो रहा है। हम आपको इसके कुछ मुख्य प्रकार बता रहे है, जो को इस प्रकार है:

Head mounted displays (HMDs)

Head mounted displays एक तरह के वियरेबल गैजेट होते हैं, जिसे आप अपने सिर में लगाते हैं यह आपकी आंखों के सामने लगा होता है। इसका प्रयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है जैसे इसकी मदद से इंजीनियरिंग के फील्ड में अलग-अलग तरह के टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझाने के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही इसका प्रयोग करके गेमिंग और मूवी देखने के लिए भी किया जाता है। इसका प्रयोग गेमिंग इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हो रहा है।

Data gloves

Data gloves एक तरह का दस्ताना होता है। जिसमें अलग-अलग सेंसर और ट्रैकर लगे होते है। इसका प्रयोग मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों ही में किया जाता है। इसकी मदद से आप वर्चुअल प्रैक्टिकल कर पाते हैं। अगर किसी प्रैक्टिकल को आप हाथ से करेंगे, तो उसमें गलती होने की संभावना होती है और उसे नुकसान हो सकता है।

लेकिन यही चीज Data gloves से करने की वजह से इसमें किसी तरह की कोई नुकसान होने की संभावना नहीं रहती। इसके साथ ही इसके मदद से हाथो के मूवमेंट को ट्रैक करके गेमिंग में भी किया जाता है।

Virtual reality room

वर्चुअल रियलिटी रूम एक तरह का टेक्नोलॉजी से लैस कमरा होता है इसमें अलग-अलग तरह के सेंसर और ट्रैकर लगे होते हैं। इस रूम में जाने के बाद जैसे ही आप वीआर डिवाइस को पहनते है, आप एक अलग ही दुनिया में चले जाते हैं।

आप अपने आप को उसी जगह पर पाते हैं, जिस जगह को आप अपने डिवाइस में देख रहे होते हैं। आप पूरी तरह से वर्चुअली उस जगह पर चले जाते है। इसका प्रयोग भी गेमिंग इंडस्ट्री में किया जा रहा है।

Augmented reality

Augmented reality के मदद से आप किसी चीज को अपने मोबाइल स्क्रीन के सहारे अपने सामने 3D में देख सकते हैं। इसका प्रयोग इंजिनियरिंग फील्ड में अलग अलग प्रोजेक्ट को समझने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इसके मदद से स्टूडेंट्स को मैप को समझाने, विलुप्त हुए जानवरो को दिखाने के लिए भी किया जाता है।

इसके मदद से चीजों को अपने सामने बिना किसी खास इक्विपमेंट के 3d में देखा जा सकता है। यह सबसे आसानी से प्रयोग किया जा सकने वाला वर्चुअल रियलिटी है।

Virtual reality की विशेषताएं

Virtual reality की विशेषताएं ही इसे अन्य टेक्नोलॉजीज से अलग बनाती है। इसकी निम्नलिखित विशेषताएं है:

1. Realistic

वर्चुअल रियालिटी बिल्कुल वास्त्विक जीवन जैसा दिखता है। इसमें आपको कभी भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप अपने सामने स्क्रीन पर किसी चीज या दृश्य को देख रहे हैं। यह बिलकुल ही रियलिस्टिक लगता है।

2. Connective

Virtual reality को प्रयोग करने के दौरान आप आसानी से अपने आप को आसपास की चीजों से कनेक्ट कर पाते हैं। इसमें दिखने वाले दृश्य बिल्कुल सजीव लगते हैं, जिससे आप अपने आप को उस जगह से कनेक्ट कर पाते हैं‌ और आसानी से जोड़ कर देख पाते हैं।

3. Explorable

Virtual reality की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप इसमें किसी दृश्य को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि आप न ही सिर्फ उस दृश्य को देख रहे होते हैं बल्कि आप उस दृश्य के अंदर अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर कर पाते हैं।

4. Real time update

मार्केट में अब कई तरह के वर्चुअल रियालिटी आ गई है, जिसकी मदद से आप रियल टाइम में किसी जगह को देख पाते हैं। इसका मतलब है कि आप किसी दृश्य को लाइव अपने सामने देख सकते हैं। लाइव किसी से मिल सकते हैं या मीटिंग कर सकते हैं।

FAQ – Virtual reality क्या है?

Q – Virtual reality का मतलब क्या है?

Ans – Virtual reality का हिंदी आभासी वास्तविकता होता है जीसका मतलब हुआ की ऐसा आभासी दुनिया जो बिलकुल वास्तविक लगे।

Q – Virtual reality के मुख्य प्रकार क्या है?

Ans – Virtual reality मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है जिसको Head mounted displays (HMDs), Data gloves, Virtual reality room, Augmented reality के नाम से जानते हैं।

Conclusion / निष्कर्ष –

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की इस आर्टिकल Virtual reality क्या है में वर्चुअल रियलिटी के बारे में दिए गए जानकारी आपको सही से समझ में आया होगा और इसे पढने के बाद वर्चुअल रियलिटी से जुरे सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा। अगर ये जानकारी आपको सही लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Virtual reality क्या है में वर्चुअल रियलिटी से जुरे सभी जानकारी सही सही और आसान शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ त्रुटी है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताइए, मैं तुरंत update करने की कोशिश करूँगा।

इस आर्टिकल Virtual reality क्या है को पढने के आपके मन में कोई सवाल आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप मुझे कोमेंट कर सकते हो या मेरे इस ब्लॉग के contact us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

ये जानकारी भी पढ़े –

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment