Web Hosting क्या है इसके प्रकार और काम | What is Web Hosting in hindi

Web Hosting क्या है (What is Web Hosting in hindi), Web Hosting के प्रकार, कार्य, परिभाषा और उपयोग क्या है तथा hosting कहाँ से ख़रीदे, खरीदते समय किन किन बैटन का ध्यान रखे, Top 10 Web hosting provider company name आदि।

क्या आपको पता है की वेब Hosting क्या है, Hosting का मतलब क्या होता है या Hosting की पूरी जानकारी क्या है? अगर नहीं परा है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए इस जानकारी को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े।

इस आर्टिकल में मैं आपको Web Hosting की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Web Hosting क्या है (What is Web Hosting in hindi), Hosting कितने प्रकार के होते हैं, hosting की कार्य, परिभाषा और उपयोग क्या है, Hosting कैसे ख़रीदे, कहाँ से ख़रीदे आदि।

दोस्तों आप एक इंटरनेट यूजर हैं तो आप इंटरनेट पर बहुत कुछ सर्च किये ही होंगे और आप देखे होंगे की सर्च करते ही आपके सामने कुच्छ समय में रिजल्ट आ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है की इंटरनेट पर आप जो भी सर्च करते हैं वो आपके सामने रिजल्ट के रूप इतना जल्दी कहाँ से आजाता है या फिर ये सारा कुछ इंटरनेट प्र कहा स्टोर रहता है।

आप जो भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं आपके सामने जो रिजल्ट आता है वो सारा इंटरनेट पर किसी ना किसी server पर स्टोर रहता है और ये सर्वर एक online space होता है। अगर आपको नहीं पता है की सर्वर क्या होता है तो आप निचे दिए आर्टिकल को पढ़ कर सर्वर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

ये जानकारी पढ़ें – Server क्या होता है और कैसे कार्य करता है पूरी जानकारी?

दोस्तों Amazon, Flipkart जैसे और भी बहुत सारे बरे बरे कंपनीयों की जो वेबसाइट होता है वो उसके खुद के सर्वर पर होस्ट रहता है। लेकिन सभी लोगो की बस की बात नहीं होता है की अपना सर्वर खुद बनाकर उस पर अपना वेबसाइट होस्ट कर पाए।

एक सर्वर को बनाने में और मेंटेन रखने में काफी पैसे लगता है जो की छोटे वेबसाइट और ब्लॉग बनाने वाले के लिए संभब नहीं होता है। इसलिए बहुत सारे यैसे कंपनी है जो सर्वर बनाकर उस सर्वर की service को hosting के रूप में बेचता है और बहुत वेबसाइट बनाने वाले उस service को खरीद कर वहां अपना वेबसाइट या ब्लॉग होस्ट करता है।

सायद अब आपको Hosting के बारे में थोरा बहुत समझ में आगया होगा, तो चलिए अब मैं आपको थोरा विस्तार से जानकारी दे देता हूँ की Hosting क्या है और Hosting की पूरी जानकारी क्या है। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेरे कीजिये।

Hosting क्या है (What is hosting in hindi)

Web Hosting एक प्रकार की इंटरनेट पर Space रेंट पर लेने की Service है जिसे वेबसाइट या ब्लॉग Owner वेब होस्टिंग provider कंपनी से रेंट पर लेता है और उस पर अपने वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर online करता है।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को online ले जाने के लिए इंटरनेट पर space की आवयश्कता परता है जिसके लिए सर्वर का उपयोग किया जाता है और सर्वर के माध्यम से ही एक वेबसाइट को इंटरनेट पर online किया जाता है।

Web Hosting kya hai
Web_Hosting_kya_hai

लेकिन एक ब्लॉग या छोटे वेबसाइट owner के लिए अपना सर्वर बनाना संभब नहीं होता है क्योंकि सर्वर की maintenance cost बहुत ज्यादा होता है। इसलिए कई यैसे कंपनी है जो अपना सर्वर बनाकर उस सर्वर को रेंट पर वेब hosting के रूप में service provide कराता है।

वेब होस्टिंग कंपनी के पास बहुत ही पावरफुल सर्वर होता है जिसे मेन्टेन रखने के लिए कंपनी में कई Technology और बहुत सारे टेक्निकल स्टाफ होते हैं। इसके अलावा hosting कंपनी में सर्वर को हमेशा online रखने के लिए 24/7 high speed इंटरनेट की सुबिधा होती है।

ब्लॉग या वेबसाइट owner monthly या Year के हिसाब से वेब hosting कंपनी से hosting रेंट पर लेते है और उस hosting पर अपने वेबसाइट हो होस्ट करके online ले जाता है।

Hosting कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो अभी के समय में बढ़ते हुए online यूजर और Creator को देखते हुए मार्केट में बहुत सारे hosting provider कंपनी आगया है जो की कई प्रकार के hosting service provide कराता है। इस आर्टिकल में मैं आपको Web Hosting की कुछ मुख्य प्रकार के बारे में निम्न में बताऊंगा जिसका अभी के समय में वेबसाइट या ब्लॉग owner द्वारा ज्यादा उपयोग किया जाता है।

  1. शेयर्ड होस्टिंग (Shared Hosting)
  2. वि पी एस होस्टिंग (VPS Hosting)
  3. डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting)
  4. क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting)
  5. रिसेलर होस्टिंग (Reseller Hosting)
  6. मैनेज होस्टिंग (Managed Hosting)
  7. वर्डप्रेस होस्टिंग (WordPress Hosting)

Hosting की परिभाषा क्या है?

Web Hosting एक प्रकार का यैसा service होता है जो hosting provider company द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट owner को प्रदान किया जाता है, इसके बदले में उनसे पैसे चार्ज किया जाता है और वेबसाइट owner ये service लेकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट पर होस्ट करता है जिससे उनके वेबसाइट को कोई भी इंटरनेट यूजर आसानी से online एक्सेस कर सके।   

किसी भी कंपनी की वेब hosting को Monthly या Yearly base पर लिया जाता है और उसके बदले में उस कंपनी के द्वारा तय किसे गए चार्ज दिया जाता है।

Hosting खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखे?

अगर आप एक न्यू ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं जिसके लिए आपको hosting खरीदना है तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी कंपनी से hosting खरीद सकते हैं और उस पर अपना वेबसाईट या ब्लॉग होस्ट करके online ले जा सकते हैं।

लेकिन आपको अपना वेब होस्टिंग खरीदने से पहले hosting के बारे में कुछ चीजों का ध्यान देना परेगा। तो चलिए निम्न में मैं आपको उस सभी की जानकारी दे देता हूँ जो की hosting खरीदने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए।

डिस्क स्पेस (Disk Space)

डिस्क स्पेस एक hosting की स्टोरेज capecity होता है जो की ये दर्शाता है की एक hosting के अंदर कितने data लोड किया जा सकता है। जिस प्रकार किसी mobile या computer के अंदर enternal storage होता है उसी प्रकार वेब hosting में डिस्क स्पेस होता है।

hosting खरीदते समय ये ध्यान रखे की आप वो hosting select करे जिसके डिस्क space ज्यादा हो या फिर यैसे hosting ले जिसमे Unlimited Disk space हो। इससे आपकी आपकी hosting की स्टोरेज full होने की संभाबना नहीं रहेगा और आपकी वेबसाइट का सर्वर डाउन नहो होगा।

बैंडविड्थ (Bandwidth)

बैंडविड्थ का मतलब किसी वेबसाइट की data एक्सेस करने की speed होता है जिससे की यूजर द्वारा उस वेबसाइट की data per सेकंड कितना एक्सेस किया जा सकता है। इसलिए hosting select करते समय अवश्य देखे की उस hosting का bandwidth अच्छी होनी चाहिए।

अपटाइम (Uptime)

एक वेबसाइट जितना समय online रहता है उसे अपटाइम कहा जाता है और आपका वेबसाइट जितना समय offline रहता है या खुल नहीं पाता है उसे डाउनटाइम कहा जाता है। इसलिए आप यैसे hosting ख़रीदे जिसका अपटाइम ज्यादा से ज्यादा हो।

वैसे आज कल सभी hosting कंपनी 99.99% hosting अपटाइम की guarantee देता है फिर भी आप एक बार किसी भी hosting को select करने से पहले उसके बारे सर्च अवस्य कर लेन जिससे आपको hosting लेने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी।

कस्टमर सर्विस (Customer Service)

अभी के समय में सभी hosting provider कंपनियां 24/7 customer support देने की दाबा करती है लेकिन यैसा होता है नहीं है। इसलिए hosting खरीदते समय ये देख ले की कोंसी कंपनी की customer support अच्छी है। 

Hosting कहाँ से ख़रीदे?

अभी के समय में बहुत सारे hosting कंपनी मार्केट में आगया है जो की कई प्रकार के hosting provide कराता है। किसी hosting कंपनी की hosting service अच्छी होती है तो किसी की सस्ती होती और किसी की सस्ती भो और अच्छी भी होती है।

आप अपने जरुरत के हिसाब से किसी भी hosting provider कंपनी से hosting service ले सकते हैं लेकिन hosting लेने से पहले hosting के बारे में डिटेल में सर्च कर ले। तो चलिए अब मैं आपको 5 सबसे Popular वेब hosting कंपनी के नाम बता देता हूँ जहाँ से आप आसानी से hosting खरीद सकते हैं।

  1. Bluehost (bluehost.in)
  2. Hostinger (hostinger.in)
  3. Siteground (siteground.in)
  4. HostGator (hostgator.in) 
  5. A2 Hosting (a2hosting.in)

Top 10 Hosting Provider Company Name

अभी के समय में यैसे बहुत सारे कंपनी है जो की बहुत सस्ते rate पर वेब hosting provide कराता है। आप अपने जरुरत के हिसाब से पहले hosting के बारे में सही से तहकीकात कर ले फिर जाकर निर्णय ले की आपको कोण सी कंपनी से hosting खरीदना सही रहेगा।

वैसे मैं ऊपर ही जानकारी दे दिया हूँ की hosting खरीदने से पहले किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और किस प्रकार सही hosting का चयन करना चाहिए। तो चलिए अब मैं आपको बेस्ट वेब hosting provider कंपनी के नाम बता देता हूँ।

  1. Bluehost
  2. Hostinger
  3. Siteground
  4. Hostgator
  5. A2 Hosting
  6. DreamHost
  7. Godaddy
  8. InMotion Hosting
  9. Namecheap
  10. DigitalOcean

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल में आपको Web Hosting की पूरी जानकारी मिल गया होगा जिसमे आपने जाना की Web Hosting क्या है (What is Web Hosting in hindi), Web Hosting के कार्य, प्रकार, परिभाषा और उपयोग क्या है।

वैसे तो मैं इस आर्टिकल Web Hosting क्या है में Web Hosting की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में समझाने की कोशिश किया हूँ फिर भी आपको लगे की इसमें कुछ छुट गया है या कुछ गलती है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताएं ताकि मैं उसे update कर सकूँ।

इस आर्टिकल Web Hosting क्या है को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर और online पैसे कमाने से रिलेटेड मुझसे कुछ पूछना हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं या मेरे इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे contact कर सकते हैं।

अगर इस आर्टिकल Web Hosting क्या है को पढ़कर आपको Web Hosting की सही जानकारी मिला हो तो आप इस जानकारी को अपन दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके। आर्टिकल की पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद।

ये जानकारी भी पढ़ें?

Blogging क्या होता है?

Free में अपना Blog कैसे बनाये?

Blogging से पैसे कैसे कमाये?

Mobile से Blogging कैसे करें?

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

Leave a Comment