Website क्या है और कितने प्रकार के होते है | What is Website in hindi

Website क्या है (What is Website in hindi), वेबसाइट के प्रकार (Types of website), काम और परिभाषा क्या है, वेबसाइट कैसे बनाये, बनाने के फायदे, Website और Web page में क्या अंतर है आदि।

क्या आप जानते की Website क्या है (What is Website in hindi) और कितने प्रकार के होते हैं या Website की पूरी जानकारी क्या है, अगर नहीं जानते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

इस आर्टिकल में मैं आपको Website की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में दूंगा जिसमें आप जानेंगे की Website क्या है (What is Website in hindi), Website के प्रकार, काम और परिभाषा क्या है, वेबसाइट कैसे बनाये, बनाने के फायदे, Website और Web-page में क्या अंतर है आदि।

दोस्तों अभी के डिजिटल युग में लगभग सभी इंटरनेट यूजर किसी ना किसी कम में लिए वेबसाइट का उपयोग करता ही है जैसे की Online शॉपिंग करना, Blog पढना या इंटरनेट पर किसी प्रकार की जानकारी खोजना आदि। इस सभी कामो के लिए किसी ना किसी वेबसाइट का ही उपयोग किया जाता है जो की इंटरनेट पर होस्ट रहता है।

तो चलिए बिना समय बर्बाद किये अब मैं आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी दे देता हूँ की Website क्या है (What is Website in hindi) या वेबसाइट किसे कहा जाता है?

Website क्या है? (What is Website in hindi)

बहुत सारे Webpage की कलेक्शन (Collection) को वेबसाइट कहा जाता है या फिर ये कहें की वेबसाइट बहुत सारे वेब पेजे के कलेक्शन से बनता है और सभी वेब पेज आपस में एक दुसरे से link रहता है।

Website kya hai - Website in hindi
Website_kya_hai

अर्थात एक वेबसाइट में कई सारे वेब पेज होता है और सभी वेब पेज में link के द्वारा एक दुसरे से जुरे रहते हैं जिससे एक वेप पेज से दुसरे वेब पेज को आसानी से एक्सेस करके उस पर जाया जा सकता है।

वेबसाइट एक यैसा online स्टोर होता है जहाँ वेब पेज के द्वारा बहुत सारे data को स्टोर करके रखा जाता है और उस data को इंटरनेट के माध्यम से यूजर को एक्सेस करने की अनुमति दया जाता है। एक वेबसाइट में बहुत तरह के data या इनफार्मेशन को स्टोर किया जा सकता है जैसे की Text, Audio, Video Image, Graphics, Documents आदि।

Website कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Website in Hindi)

अभी के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगा जो की अनेको प्रकार के अलग अलग category में रहते हैं। कुछ वेबसाइट यैसे भी होते हैं जिसमे मलती category कंटेंट होते हैं

  1. Static Website
  2. Search Engine Website
  3. Social Media Website 
  4. Blog Website
  5. Business Website / Corporate Website
  6. Directory Website
  7. Streaming Video Website
  8. Gaming Website
  9. Dating Website
  10. News Website
  11. Event Website
  12. Personal Website
  13. Forum Website
  14. Informational Website
  15. Educational Website
  16. Portfolio Website 
  17. QNA Website

Website की परिभाषा क्या है?

वेबसाइट से तात्पर्य कई सारे वेब पेज के कलेक्शन से होता है और इन वेब पेज के माध्यम से वेबसाइट में बहुत सारे डेटा को एकत्रित करके रखा जाता है, जिससे किसी यूजर द्वारा इंटरनेट के माध्यम से उस data को एक्सेस करके उपयोग किया जा सके।

अर्थात कई सारे वेब पेज की एक जगह पर स्टोर करके रखे जाते हैं जिन्हें वेबसाइट कहा जाता है और इस वेबसाइट के सभी वेब पेज में किसी ना किसी form में data या information स्टोर राजता है जिससे कोई भी यूजर इंटरनेट पर उस वेबसाइट का address से सर्च करके उस वेबसाइट की data को एक्सेस करके उपयोग कर सकता है।

Website कैसे बनाये?

वेबसाइट बनाने के दो तरीके होते हैं पहला Coding के द्वारा और दूसरा CMS द्वारा। किसी भी वेबसाइट को इन्ही दो तरीके से डिजाईन किया जाता है। तो चलिए अब मैं आपको वेबसाइट बनाने के इन दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देता हूँ। 

1. कोडिंग (Coding) के द्वारा वेबसाइट कैसे बनाये?

कोडिंग के द्वारा वेबसाइट बनाने के लिए पहले आपको coding करना आना चाहिए जिसमे आपको HTML, CSS, Java Script, PHP, Python आदि Programming language की जानकारी होना आवश्यक है।

अगर आपको coding करना नहीं आता है है तो पहले आपको ये सभी programming language सीखना परेगा तभी आप coding करके वेबसाइट का डिजाईन कर सकते हैं। इस मेथड से एक वेबसाइट को डेसिंग करने में कई दिनों का समय लग सकता है क्योंकि इस मेथड में काफी ज्यादा coding करना परता है। 

2. सि एम एस (CMS) के द्वारा वेबसाइट कैसे बनाये?

CMS का फुल फॉर्म Content Management System होता है जो की user को वेबसाइट का एक बने बयाये बेसिक डेसिंग provide कराता है। आपको coding की जानकारी ना भी हो तो भी आप इस मेथड से अपना वेबसाइट आसानी से डिजाईन कर सकते हैं।

इस मेथड में आपको वेबसाइट का मने बनाये बेसिक प्रारूप मिलता है जिसमे आपको थोरा बहुत customize करना परता है। इस मेथड में आप वेबसाइट को आसानी से customize करके professional डिजाईन दे सकते है।

अभी के समय में CMS में सबसे ज्यादा पोपुलर WordPress है जो की बिलकुल फ्री है। वर्डप्रेस पर आप कुछ Plugins के मदद से बहुत ही आसानी से अपना वेबसाइट customize करके professional डिजाईन बना सकते है।

Website बनाने के लिए किन किन चीजों की आवयश्कता होती है?

दोस्तों जैसा की अब आपको पता चल गया होगा की वेबसाइट क्या है, वेबसाइट के प्रकार और परिभाषा क्या है, वेबसाइट क्या काम करता है आदि। तो चलिते अब मैं आपको वेबसाइट की आगे की जानकारी देता हूँ जिसमे मैं आप जानेंगे की वेबसाइट बनाने के लिए किन किन चीजों की आवयश्कता होती है।

एक वेबसाइट को बनाने के लिए आपको 5 चीजों की आवयश्कता होगा जो की अनिवार्य है इसके बिना आप अपबा वेबसाइट नहीं बना सकते हैं। तो चलिए अब मैं आपको बता देता हूँ की एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवयश्कता परेगा।

डोमेन नाम (Domain Name)

किसी वेबसाइट की नाम को ही डोमेन नाम कहा जाता है और किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले डोमेन नाम की ही जरुरत परता है। आपको अपने वेबसाइट का कोई नाम रखना परेगा जिससे उसी नाम से यूजर आपके वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च करेगा।

डोमेन नाम ही किसी वेबसाइट का इंटरनेट पर पहचान कराता है और यूजर भी किसी भी वेबसाइट को डोमेन नाम से ही जनता है। डोमेन नाम खरीदना परता है जिसके लिए साल के हिसाब से डोमेन provider कंपनी को पैसा देना परता है।

कुछ डोमेन नाम फ्री में भी मिल जाता है लेकिन उसका उपयोग नहीं करना चाहिए और कुछ कंपनी subdomain भी फ्री में provide कराता है लेकिन उस पर उतना भरोसा नहीं किया जा सकता है। डोमेन नाम की पूरी जानकारी लेना है तो नीच दिए गए आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

ये जानकारी पढ़ें – डोमेन नाम क्या है इसके कार्य, प्रकार और उपयोग की पूरी जानकारी?

वेब होस्टिंग (Web Hosting)

वेबसाइट को इंटरनेट पर होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत होता है क्योकि वेब hosting पर ही वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। वेब होस्टिंग एक online space होता है जो की एक सर्वर भी होता है।  

ये जानकारी पढ़ें – Web Hosting क्या है इसके कार्य, प्रकार और उपयोग की पूरी जानकारी?

इंटरनेट (Internet)

जैसा की आपको पता होगा की कोई भी online काम बिना इंटरनेट के नहीं किया जा सकता है और वेबसाइट तो पूरी तरीके से इंटरनेट पर ही निर्भर है। इसलिए वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण आवयश्कता इंटरनेट ही है।

ये जानकारी पढ़ें – Internet क्या है और इंटरनेट कैसे कार्य करता है पूरी जानकारी?

कंप्यूटर या मोबाइल (Computer or Mobile)

वेबसाइट बनाने के लिए और उस वेबसाइट को मैनेज या उपयोग करने के लिए आपके पास computer या mobile का होना ही चाहिए, क्योकि कंप्यूटर या मोबाइल के बिना आप वेबसाइट नहीं बना सकते हैं और नहीं उसका उपयोग कर सकते हैं।

आपको मालूम ही होगा की ऑनलाइन कोई भी काम करने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल की आवयश्कता होता है क्योंकि कंप्यूटर या मोबाइल में ही हम इंटरनेट का उपयोग करके online कोई काम कर सकते हैं।  

ये जानकारी पढ़ें – कंप्यूटर क्या है और कैसे सीखे पूरी जानकारी?

वेबसाइट के मुख्य भाग (Parts of Website)

  • हैडर (Header)
  • बॉडी (Body)
  • साइडबार (Sidebar)
  • फूटर (Footer)

किसी भी वेबसाइट में मुख्य रूप से चार भाग होते हैं जिसे Header, Footer, Body और Sidebar कहा जाता है। जब आप किसी वेबसाइट को ओपेन करते हैं तो सबसे पहले आप उस वेबसाइट के Home Page पर लैंड करते है और होम पेज में ही आपको वेबसाइट की चार भाग दिख जायेगा।

हैडर (Header)

Header वेबसाइट का सबसे से उपरी भाग को कहा जाता है जिसमे वेबसाइट की Logo, Menu-bar और Search बार होते हैं। जैसे ही अप किसी वेबसाइट को ओपेन करते हैं तो होम पेज में सबसे ऊपर आपको Header ही दीखता है।

बॉडी (Body)

किसी भी वेबसाइट में body वो भाग होता है जिसमे वेबसाइट की कंटेंट होता है और ये वेबसाइट की सबसे मुख्य भाग होता है। इस भाग हो वेबसाइट की कंटेंट एरिया भी कहा जाता है क्योंकि इसी भाग में वेबसाइट की सभी कंटेंट मजूद रहते हैं।

साइडबार (Sidebar)

साइडबार किसी भी वेबसाइट के body भाग के ठीक साइड में होते हैं और इसे साईट owner अपने हिसाब से body भाग के लेफ्ट साइड या राईट साइड में setup करते हैं।

इस भाग में वेबसाइट owner अपने अनुसार चीजें सेटअप करते है जिसमे कोई Button, वेबसाइट category, वेबसाइट पेज, कोई घोसना या फिर कोई Ads आदि लगाते हैं।

फूटर (Footer)

किसी वेबसाइट में फूटर वेबसाइट की सबसे निचले भाग होते हैं। इसे भी वेबसाइट owner अपने अनुसार Customize करते हैं और इसमें जरुरत की चीजे add करते हैं जैसे की वेबसाइट की कोई link, Recent Post, Follow Button आदि।

Conclusion / निष्कर्ष

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आज के इस आर्टिकल “Website क्या है (What is Website in hindi)” को पूरा पढने के बाद आपको वेबसाइट की पूरी जानकारी मिल गया होगा और अब आपके मन में वेबसाइट से रिलेटेड किसी प्रकार का प्रश्न नहीं होगा। ये जानकारी आपको सही लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये याकि उन्हें भी वेबसाइट की पूरी जानकारी मिल सके।

इस आर्टिकल में आपने जाना की Website क्या है (What is Website in hindi), वेबसाइट के प्रकार, काम और परिभाषा क्या है तथा वेबसाइट कैसे बनाये, वेबसाइट बनाने के लिए किन किन चीजों की आव्यस्कता होगा है, वेबसाइट की हिंदी अर्थ, वेबसाइट बनाने के फायदे आदि।

वैसे तो इस आर्टिकल “Website क्या है (What is Website in hindi)” में मैं आपको Website की पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में समझाया हूँ फिर भी आपको लगे की इस जानकारी में कुछ गलती है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट में अवश्य बताये, मैं उसे तुरंत update करने की कोशिश करूँगा।

इस जानकारी Website क्या है (What is Website in hindi) को पढने के बाद आपके मन में वेबसाइट से रिलेटेड कोई प्रश्न आया हो या आपको कंप्यूटर, इंटरनेट और New Technology से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं या फिर मेरे इस ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं, मैं आपके सवालो का जवाब देने का पूरी कोशिश करूँगा।   

ये जानकारी भी पढ़ें –

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

2 thoughts on “Website क्या है और कितने प्रकार के होते है | What is Website in hindi”

  1. इस लेख में आपने काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। भाई क्या मैं जनरल Niche पर वेबसाईट बनना ठीक रहेगा।

    Reply

Leave a Comment