क्या आप घर बैठे Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp se paise kaise kamaye) तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आज हर generation के लोग व्हाट्सएप को यूज करते है। क्या आपने कभी सोचा है की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp se paise kaise kamaye), अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल में मैं व्हाट्सएप से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके के बारे में बताउंगा।
आज के समय में व्हाट्सएप काफी popular है। यह एक तरह का मैसेजिंग ऐप है जिसके मदद से आप चैट, Voice call, वीडियो कॉल इत्यादि कर सकते है। आज के समय में लगभग हर कोई WhatsApp को जानता है, यही वजह है की लगभग हर फोन में आप इसे देख सकते है।
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp se paise kaise kamaye) या whatsapp से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना आवश्यक है की whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजों की आवयश्कता परेगा। तोचलिए जान लेते हैं की WhatsApp से पैसे कमाने के लिए कौन कौन सी आवश्यक चीजें है?
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें?
अगर आप Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके लिए आपको कुछ चीजों को जरूरत होगी जैसे की Smart mobile, व्हाट्सएप, इंटरनेट कनेक्टिविटी और व्हाट्सएप ग्रुप आदि।
Smart Mobile – whatsapp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Smart mobile होना चाहिए जिसमे अच्छी इंटरनेट चलता हो। अगर आपके mobile इंटरनेट अच्छी चलेगी तभी आप whatsapp का सही से उपयोग कर पाएंगे।
Internet – आपके mobile में इंटरनेट अवश्य होना चाहिए क्योंकि की whatsapp बिना इंटरनेट के नहीं चलता है और इंटरनेट रहेगा तभी आप अपने mobile में whatsapp का उपयोग कर पाएंगे।
Whatsapp app – वैसे तो आज के समय में किसी के पास भी यैसा smartphone नहीं होगा जिसमे whatsapp का app नहीं होगा लगभग सभी इंटरनेट यूजर whatsapp का उपयोग करता है। फीर भी आपके जानकारी के लिए बता दूँ की सबसे पहले आपको Google play store से एक whatsapp app download करना परेगा और whatsapp account बनाना परेगा।
WhatsApp groups – आपको whatsapp से पैसे कमाने के लिए कुछ groups को join करना परेगा और उस groups में अपना पोस्ट करना परेगा जिससे आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे।
बस इतने चीजों के साथ ही आप शुरुवात कर सकते है। आईए अब एक एक करके व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके को देखते है।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (बेहतरीन 10 तरीके)
- Referral Program से पैसे कमाए
- Product selling से कैसे पैसे कमाए
- Affiliate marketing से पैसे कमाए
- लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाए
- Paid promotion से पैसे कमाए
- ऐप डाउनलोड कराके पैसे कमाए
- WhatsApp Group से पैसे कमाए
- व्हाट्सएप बिजनेस से पैसे कमाए
- ब्लॉग प्रमोशन करके पैसे कमाए
- कोर्स सेलिंग करके पैसे कमाए
दोस्तों ऊपर आपने whatsapp से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में जान ही चुके होंगे फिर भी मैं आपको whatsapp से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में जान लेते हैं।
1. Referral Program से पैसे कमाए
रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। इसके लिए बस आपको कोई खास ऐप जो रेफर एंड अर्न की स्कीम चला रहा हो उसे अपने ग्रुप में शेयर करना होता है। जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करेगा और अकाउंट बनाएगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
जैसे अगर आप पेटीएम ऐप को शेयर करेंगे और आपके लिंक से कोई इसे इंस्टॉल करता है तो आपको ₹100 मिलते है। ठीक इसी प्रकार आप ड्रीम11, फोनपे, Upstox समेत कई ऐप को शेयर करके पैसे कमा सकते है।
ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पे ढेरो ऐसे ऐप उपलब्ध है जो रेफर एंड अर्न स्कीम चलाते है। अलग अलग ऐप अलग अलग रेफर अमाउंट देती है, आप ज्यादा रेफर अमाउंट देने वाले ऐप को शेयर करके अधिक पैसे कमा सकते है।
इसके साथ ही कुछ ऐप आपको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर देती है तो वही कुछ ऐप मिनिमम अमाउंट पूरा होने पर ही आपको पैसे देती है।
2. Product selling से कैसे पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आपके पास अच्छे प्रोडक्ट ढूंढने की समझ है, तो आप इसे शेयर करके आसानी से पैसे कमा सकते है। आप मेशो, ईबे जैसे कई ऐप का यूज कर सकते है। जो
भी प्रोडक्ट आपको अच्छा लगे उसे ग्रुप में शेयर करे, इसके बाद अगर कोई उसमे रुचि दिखाए तो आप खुद से उसके लिए ये प्रोडक्ट अच्छे मार्जिन के साथ ऑर्डर कर के अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें सबसे अच्छी बात ये है की आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता है।
आप अलग अलग ग्रुप में अपने प्रोडक्ट कैटलॉग को शेयर करके ढेरो पैसे कमा सकते है। जैसे-जैसे आप अधिक प्रोडक्ट शेयर करेंगे और दूसरो के लिए ऑर्डर करेंगे वैसे वैसे आपके अकाउंट में पैसे एड होते जाएंगे। इसके बाद इसे आप अकाउंट में withdraw कर पाएंगे। इसमें सबसे अच्छी बात ये है की आपको किसी तरह का इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता है।
3. Affiliate marketing से पैसे कमाए
आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हर कोई करता है। क्या हो अगर कोई शॉपिंग करे और पैसे या यूं कहे कमीशन आपको मिले। एफिलिएट मार्केटिंग इसे ही कहते है। आप विभिन्न प्रोडक्ट और सर्विसेस की लिंक व्हाट्सएप पर लोगो को भेज सकते है, अगर सामने वाला आपके लिंक से शॉपिंग करेगा या कोई सर्विसेस लेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
इसके लिए आप ढेरो एफिलिएट प्रोग्राम अपना सकते है, जैसे अमेजन, अर्नकारो इत्यादि। ज्यादा मुनाफा के लिए आप ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में अपने लिंक को शेयर करे। यह बिल्कुल आसान है बस आपको सही लोग तक उसके जरूरत की लिंक पहुंचाना है।
4. लिंक शॉर्टनर से पैसे कमाए
आपने व्हाट्सएप पर कई बार न्यूज आर्टिकल या गवर्नमेंट जॉब्स की लिंक शेयर किया होगा। आप कई बार इसे ग्रुप में या अपने दोस्तो को इन्फॉर्मेशन शेयर करने के लिए किया होगा। आप इस लिंक को शेयर करने के साथ भी व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको लिंक शार्टनर की वेबसाइट पे जाना होगा और वहा अकाउंट बना के आप लिंक शर्ट कर पाएंगे। लिंक के शॉर्ट होने की वजह से आपका लिंक बहुत जगह Forward होगा और आप अधिक पैसे कमा पाएंगे।
जैसे ही कोई आपके लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके सामने एड आएगा फिर वह वेबसाइट विजिट कर पाएगा। जैसे जैसे लोग एड देखेंगे वैसे वैसे आपके अकाउंट में उस अनुसार पैसे क्रेडिट कर दिए जाते है। आप bitly.com और shortur.at जैसे वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।
5. Paid promotion से पैसे कमाए
अगर आपके पास ढेर सारे व्हाट्सएप ग्रुप है तो आप आसानी से Paid promotion के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी एड प्रमोशन एजेंसी से जुड़ जाए और इसके बाद रिलेवेंट प्रोडक्ट या सर्विस को ग्रुप में शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
एड कैंपेन और प्रमोशन के लिए कंपनी अकसर एक्टिव लोगो को टारगेट करती है, व्हाट्सएप ग्रुप को सबसे ज्यादा एक्टिव ग्रुप माना जाता है। इसलिए आप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से Paid promotion चला के अच्छा पैसा कमा सकते है।
6. ऐप डाउनलोड कराके पैसे कमाए
यह देखने में रेफर एंड अर्न जैसा लग सकता है, लेकिन यह उससे अलग है। जहा रेफर एंड अर्न में आपको यूजर को साइनअप कराना होता है तो वही इसमें आपको बस ऐप डाउनलोड कराना होता है। इसमें कंपनी आपको ऐप डाउनलोड कराने मात्र के लिए अच्छा खासा पैसे देती है।
आप इसे कंपनी के प्रमोशन पेज से ज्वाइन कर सकते है। इसके जरिए आप व्हाट्सएप के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते है।
7. WhatsApp Group से पैसे कमाए
अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन है तो आप किसी प्रकार के प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है। आप किसी कंपनी या फिर किसी इवेंट का प्रमोशन करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके लिए बस आपको एक अच्छा एडवटाइजर ढूंढना होगा।
कई एडवटाइजर इसके लिए अच्छे पैसे देने को तैयार होते है। चुकी व्हाट्सएप ग्रुप में ज्यादा एक्टिव और फोकस्ड लोग होते है, इसलिए भी इसमें आप प्रमोशन करके ज्यादा पैसे कमा सकते है। जितने ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप उतना ज्यादा आप पैसे कमा सकते है।
8. व्हाट्सएप बिजनेस से पैसे कमाए
अगर आप किसी तरह का बिजनेस करते है या फिर आप कोई सर्विस मुहैया कराते है तो आप अपने बिजनेस को व्हाट्सएप बिजनेस ऐप पर रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।
यह ऐप व्हाट्सएप के द्वारा ही संचालित होता है। इस पे रजिस्टर करके आप ऑनलाइन प्रेजेंस बढ़ा सकते है, जिससे की आप अपने बिजनेस में अधिक मुनाफा कर पाएंगे।
9. ब्लॉग प्रमोशन करके पैसे कमाए
अगर आप ब्लॉगर है तो आप व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है। इसके साथ ही आप किसी अन्य के ब्लॉक को भी प्रमोट कर सकते है।
व्हाट्सएप ग्रुप और उसके इंटरेस्ट के अनुसार ब्लॉग आर्टिकल को शेयर करने से आप ज्यादा क्लिक्स ला पाएंगे। जैसे अगर ग्रुप हेल्थ कंसेंस लोगो का है तो आप हेल्थ से जुड़े ब्लॉग शेयर करे।
10. कोर्स सेलिंग करके पैसे कमाए
व्हाट्सएप के माध्यम से आप अलग अलग तरह के कोर्स सेल करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप किसी भी एफिलिएट के माध्यम से कोर्स लेकर बेच सकते है।
आज का समय में लोग अक्सर बेहतरीन कोर्स की तलाश में रहते है, इस प्रकार से अगर आप अच्छे कोर्स उन्हे डायरेक्ट चैट में मुहैया करा देंगे तो वो जरूर ही उसे परचेज करेंगे। इस प्रकार से आप ज्यादा मेहनत किए बिना ही व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे।
FAQs – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में व्हाट्सएप के बढ़ते लोकप्रियता ने काफी लोगो को इसे जोड़ दिया है। आप अगर चाहे तो इससे काफी आसानी से पैसे भी कमा पाएंगे। हमने मुख्य तरीके आपको समझाया है। इसे ध्यान से पढ़े और अच्छे से पैसे कमाए। आईए अब आपको कुछ अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब बताते है।
Q – क्या व्हाट्सएप से आसानी से पैसे कमाया जा सकता है?
Ans – कोई भी काम आसान या भारी नही होता, बस आप उसे अच्छे से करे तो काम आसान हो जाता है। व्हाट्सएप के माध्यम से आप थोड़े प्रयास में ही अच्छे पैसे कमा सकते है।
Q – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए किस किस चीज की जरूरत होगी?
Ans – इसके लिए बस आपको मोबाइल, इंटरनेट और व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट और ग्रुप की आवश्यकता होगी।
Q – क्या व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ग्रुप की आवश्यकता होती है?
Ans – नही, आप 1-2 ग्रुप्स के साथ भी शुरुवात कर सकते है। जितने ग्रुप होंगे उतना अच्छा है।
Q – व्हाट्सएप ऐप कैसे डाउनलोड करे?
Ans – इसके लिए आप अपने मोबाइल में ऐप स्टोर या प्ले स्टोर में जाए फिर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
Q – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या पैसे की आवश्यकता होगी?
Ans – नही, आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है। और मुख्यत यह बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू किए जा सकते हैं।
Conclusion / निष्कर्ष –
इस आर्टिकल WhatsApp से पैसे कैसे कमाए में हमने WhatsApp से पैसे कमाने के 10 तरीके बताए है। हमने आपको कुछ अच्छे और जेनुइन तरीके बताए है। इन सभी तरीको का प्रयोग करके आप अच्छा खासा अर्निग कर पाएंगे।
वैसे तो इस आर्टिकल WhatsApp से पैसे कैसे कमाए में सब कुछ सही सही और आसान तरीके से समझाने की कोशिश किया हूँ फीर भी आपको लगे की इसमें कुछ त्रुटी है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताये, मैं उसे सही करने की कोशिश करूँगा।
अगर यह आर्टिकल WhatsApp से पैसे कैसे कमाए आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो इसे शेयर करना ना भूले। इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल पाने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करले और इससे जुड़े रहे।
अगर इस आर्टिकल WhatsApp से पैसे कैसे कमाए को पढने के बाद आपके मन में कोई प्रश्न आया हो या आपको मुझसे कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है या मेरे ब्लॉग के Contact Us पेज में जाकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं, हम हर समय आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।
इस आर्टिकल WhatsApp से पैसे कैसे कमाए को पढने के बाद ये जानकारी भी पढ़े –
- Facebook से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Google से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Mobile से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन जानकारी?
- घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?
- Best 20 पैसा कमाने वाला एप्प से पैसे कैसे कमाए?
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- Jaa Lifestyle से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी?