घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Online paise kaise kamaye) बेहतरीन 7 तरीके से

क्या आप online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं की घर बैठे Online paise kaise kamaye तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। क्या आप online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आप जानना चाहते हैं की घर बैठे Online paise kaise kamaye तो आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

दोस्तों क्या आपके भी मन में Online paise kaise kamaye, घर बैठे online paise kaise kamaya jata hai, mobile se Online paise kaise kamaye, online kaam karke paise kaise kamaye ये सारे प्रश्न आता है और क्या आप इन सारी प्रश्नों का जबाब जानना चाहते हैं?

अगर आपका जबाब हां है तो आपको मेरे द्वारा लिखे इस article में इन सभी प्रश्नों का उतर मिल जायेगा। आप इस article को पढने के बाद अच्छे से जान जायेंगे की घर बैठे Online paise kaise kamaye के सभी तरीके के बारे और इसके बाद आप भी घर बैठे online काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Online paise kaise kamaye)

online paise kaise kamaye
Ghar_baithe_online_paise_kaise_kamaye?

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप अच्छे और तंदुरुस्त होंगे. आपको इस आर्टिकल Online paise kaise kamaye को पढ़ कर पूरी स्पष्ट हो जायेगा की आप online paise kaise kamaya jata है. आपको इस article में मैं online paise kamane का कई तरीका बताऊंगा जिससे आपको बिलकुल स्पस्ट हो जाये की आप Online paise kaise kama sakte हैं.

अगर आपके मन में ये प्रश्न आता है की आप online paise kama सकते हैं या नहीं तो सब से पहले मैं बता दू की आप online पैसा kama सकते हैं. आप online काम करके इतना पैसा kama सज्कते हैं जितना की आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस digital युग में लोग online काम करके लोग लाखों kama रहे हैं तो आप क्यों नहीं kama सकते.

अगर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से whatsapp के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको WhatsApp se paise kaise kamaye के बारे में जरुर जानना चाहिए।

ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन 7 तरीके

Online paise kaise kamaye
Online_paise_kaise_kamaye

आपको बता दूं की online paise kamane का बहुत सी तरीका है जैसे की online teaching, blogging, youtube, affiliate marketing, Influencer  इन सब के आलाबा और भी बहुत से तरीके हैं जिससे आप online पैसा kama सकते है. मैं आपको निचे इन सब की अलग अलग स्पष्ट रूप में जानकारी प्रदान कर रहा हूँ.

1. Online teaching करके पैसे कमाये?

आप तो जानते ही होंगे की अब online पढाई की कितनी जादा महत्व हो गया है. लोग online पढने के लिए बहुत अधिक पैसा pay करते हैं. अगर आप किसी subject में बेस्ट हैं और आपको लगता है की आप अच्छे से पढ़ा सकते हैं हैं तो आप online teaching कर सकते हैं.

बहुत सी online कोचिंग सेंटर है जो online teaching करने की सुबिधा देती है जैसे – Vedantu, SimplyHired, TutorMe, Studypool, Skooli. इन सब के अलाबा और भी कोचिंग सेंटर है आप गूगल पर सर्च कर सकते है. आप चाहे तो इन से संपर्क करके online teaching कर सकते है. आप जो subject अच्छे से पढ़ाना जानते हैं पढ़ा सकते हैं. जिसके बदले वो कोचिंग सेंटर आपको paise देगा.

आप किसी subject का कोर्स भी बना कर स्टूडेंट को provide करा सकते है जिसके बदले आप स्टूडेंट से चार्ज ले सकते हैं. आप subject को video या टेक्स फॉर्म में भी स्टूडेंट को Social Media जैसे Whatsapp, Istagram इन सब पे भी provide करा सकते है.  

2. Blogging से पैसे कमाए?

अगर आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है या आपको article लिखना पसंद है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. आप किसी भी होस्टिंग कम्पनी से एक hosting और एक domain name खरीद कर उसपर अपना blog या website बना कर अपना आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं.

अगर आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप किसी और से ब्लॉग या वेबसाइट बनवा सकते हैं. Blog या Website बनाने के बाद उसको अच्छे से SEO करना होता है जिससे आपकी आर्टिकल गूगल में रैंक करे. जब आपका article गूगल में रैंक करेगा तब आपकी आर्टिकल पर ads दिखेगा जिसके पडले गूगल आपको paise dega.

याद रहे आपको आर्टिकल रेगुलर पब्लिश करना होगा जिससे आपकी साईट गूगल में रैंक कर जय. लगभग 20 से 25 article पब्लिश करने के बाद आप अपने website में google adsense aproval ले सकते हैं. जब आपको google adsense की aproval मिल जाएगा तब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल की Ads चला सकते हैं जिसके बदले गूगल आपलो पैसा देगा.

3. Affiliate marketing से पैसे कमाए?

अगर आप online paise कमाना चाहते है तो आप affiliate marketing भी कर सकते है. affiliate marketing का मतलब होता है की आप किसी कंपनी की product या service को जरुरत मंद लोगो के द्वारा sales करबाते हैं जिनके बदले कंपनी आपको कुछ comission देता है.

affiliate marketing करने के लिए पहले आपको किसी कंपनी की affiliate program join करना परेगा फीर वो कंपनी अपने product या service की affiliate link आपको देगा. इस link के द्वारा आप किसी से कंपनी की product sale करवाते हैं तो वो कंपनी आपको उस product के अनुसार तय की हुयी commission देगा.

आज कल बहुत सी कंपनीयां है जो अपने product या service की ज्यादा से ज्यादा sales बढ़ाने के लिए affiliate program provide करती है. जैसे- Amazon, Flipkart, clickbank इत्यादि. यैसे ही बहुत सी कंपनियां है जो service provide करती जैसे- Bluehost, Hostinger, Godaddy, Hostgaror, Bigrock इत्यादि.

इन कम्पनीयों के अलाबा और भी बहुत सी कंपनियां है जो domain, hosting, SSL certificate की affiliate program provide करती है और affiliate program join कर कंपनी की service sale करवाने वाले को अच्छी commission देता है. 

4. YouTube से पैसे कमाए?

अगर आप online paise kamana चाहते है तो आपके लिए youtube भी बेस्ट platform है. आजकल online paise kamane का youtube बहुत अच्छा ऑप्शन है. पुरे दुनियां में बहुत सारे लोग youtube से लाखो रूपया kama रहे है. india में भी youtube से बहुत से लोग अच्छी खासी पैसा कमाते है. आप अपने talent को youtube की माध्यम से लोगो दिखा सकते हैं.

आपके अंदर कोई भी talent है जिसे आप लोगो को दिखाना चाहते हैं लेकिन आप किसी कारण बस लोगो को अपना talent दिखा नहीं पाते हैं तो आपके लिए youtube बेस्ट platform है लोगो को अपनी talent दिखाने के लिए.

आपको अपनी talent को video में convert करना है यानि आपको अपनी talent की video बनाकर youtube पर upload कर देना है. आपकी video जिस category की होगी youtube खुद उस category की लोगो तक video पहुन्चादेगा.    

आपको youtube पर अपना एक account create करना परेगा जो बिलकुल free है. आपको हर रोज अपने youtube channel पर video अपलोड करना परेगा. जब आप अपने channel पर हर रोज video अपलोड करते रहेंगे.

जब आपके youtube channel पर 1000 Bubscriber और 4000 घंटा watch time पूरा हो जायेगा तब आपका channel monetize हो जायेगा.

जब youtube की criteria पूरी हो जाएगी, जब 1000 subscriber और 4000 घंटा watch time हो जायेगा तब आपका चैनल monetize होजायेगा. चैनल monetize होने के बाद आप गूगल adsense की ads अपने channel पर enable कर सकते है. जब आपकी viewer को ads दिखना सुरु हो जायेगा तब आपको google अच्छी खासी पैसा देगा.

5. Influencer से पैसे कमाए?

आप social media Influencer बन कर भी बहुत अच्छी paise kama सकते हैं. Influencerबनले के लिए पीला social media पर आपको अपना या अपने कंपनी की एक brand बनाना होगा. brand बनाने का मतलब है की social media में बहुत अच्छा आपको अपनी या अपनी कंपनी की पहचान बनाना होगा.

youtube, instagram, pinterest और भी social media platform पर आपका बहुत सारे subscriber या बहुत सारे followers होना चाहिए.

आपका जितना ज्यादा subscriber या followers होगा social media में आपका उतना ज्यादा पहचान होगा. social media में आपका या आपकी कंपनी की पहचान ही आपका brand बनेगा.

जब आप या आपकी कंपनी brand बन जायेंगे तब आप Influencer बन सकते है. जब social media में अपनी पहचान बना लेंगे तब बहुत सी कंपनी आपको अपनी product की sponsorship भी दे सकते है. आप जब social media पर उनके product या कंपनी की परचार करेंगे तो आपको वो कंपनी इसके बदले पैसा देगा.

आप social media पर अपनी affiliate marketing भी कर सकते हैं जिससे आपकी followers ज्यादा होने के बाद आपकी sales भी ज्यादा होगा और आपको ज्यादा से ज्यादा paise kama सकते है.   

6. Website & App develop करके पैसे कमाए?

आज की digital युग में बहुत साडी कंपनी है जो अपनी कंपनी की website या App develop करबाते हैं.अगर आपको website designing या App develop करना आता है तो आप जरुरत मंद कंपनी को website डिजाईन कर या app develop करके दे सकते हैं जिसके बदले आप कंपनी से अच्छी खासी पैसा मांग सकते हैं.

अगर आपको website designing या app develop करना नहीं आता है तो आप youtube से सिख सकते हैं. youtube पे बहुत सारी यैसे लोग है जो website designing और app develop करना सिखाते हैं. इससे रिलेटेड बहुत सारी video youtube पर उपलब्द हैं.

7. Editing करके पैसे कमाए?

आप एक अच्छे editor हैं तो आप online काम करके बहुत अच्छे पैसा kama सकते हैं. अगर आपको Photoshop, After Effect, Premier Pro और Corel Draw जैसे software चलानी आती है तो आप अच्छी फोटो edit करके पैसा kama सकते है. अगर ये software चलाना नहीं भी आता है और आपको फोटो editing सीखना है तो आप youtube से सिख सकते हैं. youtube पर बहुत सी video अलग अलग software की available है.

आज कल बहुत सी यैसे Influencer, blogger या youtuber है इसे फोटो edit करना नहीं आता है आप उससे contact करके उनके लिए फोटो edit कर सकते हैं इस काम के बदले आप उन से अच्छी पैसा मांग सकते है.

आप चाहे तो खुद भी एक image website बनाकर अपने website पर free या premium image डाल सकते हैं. अगर किसी जरुरत की image आपकी वेबसाइट पर मिलेगा तो वो image की premium आपको pay करेगा. image की premium आप खुद तय कर सकते हैं।

Video – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Conclusion / निष्कर्ष-

मुझे उमीद है की इस पुरे article को पढने के बाद आपको online paise kaise kamaye? का जवाब मिल गया होगा. आप इस article में बहुत सारे online paise kamane ki tarika जान गए होंगे. online paise kaise kamaye? इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप भी ये जान गए होंगे की online paise kama sakte है. 

online paise kaise kamaye? इस article को पढ़ने के बाद आपके मन में अगर कोई भी प्रश्न आता है या online paise kaise kamaye? इस article में आपको कुछ त्रुटी लगता है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है या आप मेरे साईट की Contact Us में जाकर massage कर सकते है.

अगर इस आर्टिकल में कुछ छुट गया है तो इसके लिए माय क्षमा चाहता हूँ आप मुझे कमेंट कीजिये मैं उस त्रुटी को सही कर दूंगा या फीर से upadate कर दूंगा. इस online paise kaise kamaye? article को पूरा पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ये जानकारी भी पढ़े –

Hello Friends. मेरा नाम Baiju Mukhiya और मैं इस Blog rahiweb Digital का Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग पर Digital marketing, Make Money, SEO Tips, Blogging, YouTube, Internet, Computer, new technology and Web hosting, app, mobile, software reviews आदि की जानकारी पोस्ट करता हूँ।

2 thoughts on “घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Online paise kaise kamaye) बेहतरीन 7 तरीके से”

Leave a Comment